लखनऊ: जिस खाकी को देखकर लोगों के मन में सुरक्षा का भाव आना चाहिए, उसी खाकी को पहनने वाले कुछ पुलिसकर्मी बदनाम करने में लगे हुए हैं. मोहनलालगंज तहसील में दरोगा ने अपनी गाड़ी पहले निकालने के लिए व्यापारी के साथ मारपीट और गाली-गलौज की, जिसका वीडियो सोशल मीडिया वायरल हो गया.
वर्दी में दरोगा का रौब
मामला राजधानी की मोहनलालगंज तहसील का है, जहां निजी कार्य से आए हुए एक दरोगा के मारपीट का वीडियो वायरल हुआ है. जिसमें साफ-साफ देखा जा सकता है कि दरोगा जी अपनी वर्दी का रौब किस तरह से आम जनता पर दिखा रहें हैं.
गाड़ी निकालने को लेकर हुआ विवाद
गाड़ी निकालने को लेकर एक व्यक्ति से दरोगा उलझ पड़े और बीच रास्ते में ही व्यक्ति के साथ मारपीट करना शुरू कर दिया. जिस दरोगा से व्यक्ति की मारपीट हुई उसका नाम संतोष कुमार बताया जा रहा है, जो कि एक व्यापारी है.
इसे भी पढ़ें:- ग्रेटर नोएडा में नकली सीमेंट बनाने वाले गिरोह का पर्दाफाश, 12 आरोपी गिरफ्तार