लखनऊः राजधानी के पारा थाना क्षेत्र में शनिवार को दो दबंग महिलाओं ने पुलिसकर्मियों के सामने ही एक टीचर की बुरी तरह से पिटाई कर दी. इस पूरे घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. इसमें दोनों महिलाएं पुलिसकर्मियों के सामने ही बेबस टीचर की पिटाई करती साफ तौर पर देखी जा सकती हैं. बीच में एक लड़का भी टीचर को मारने लगता है और दोनों पुलिसकर्मी बेबस मूकदर्शक बने खड़े हुए हैं.
टीचर गौरव मिश्र का कहना है कि इस महिला के झगड़े के प्रकरण को लेकर थाने पर कई बार तहरीर दी गई, लेकिन किसी तरह की सुनवाई नहीं हो रही थी. हालांकि यह महिला अपने आप को पुलिसकर्मी बता रही है, तो क्या पुलिस इसीलिए इस महिला का साथ दे रही है? बड़ी बात तो यह है की एसीपी को कई बार सूचना देने की कोशिश की गई, लेकिन उन्होंने फोन ही नहीं उठाया. पूरा दिन सभी लोग थाने पर बैठकर इसी बात का इंतजार करते रहे कि दारोगा साहब अब तो हमारी फरियाद सुन कर एफआईआर दर्ज करेंगे, लेकिन एफआईआर दर्ज करते-करते रात के 7:00 बजा दिए.
यह भी पढ़ेंः-उत्तर प्रदेश में 6 IAS अफसरों का हुआ तबादला
बड़ी बात यह है कि सोशल मीडिया पर जब यह वीडियो पूरी तरह से वायरल हो गया, उसके बाद यह मामला उच्च अधिकारियों के संज्ञान में पहुंचा. इसके बाद पारा थाने की पुलिस हरकत में आई और आनन-फानन में पीड़ित व्यक्ति की तरफ से महिला के ऊपर एफआईआर दर्ज की. धारा 147, 447, 323, 506 के अंतर्गत उस महिला के ऊपर एफआईआर दर्ज की गई है. पीड़ित टीचर गौरव की मानें तो उनका कहना है कि इस प्रकरण में कई बार पुलिस को सूचना दी गई, लेकिन पुलिस इस महिला की ही मदद करती रही. अब देखने वाली बात यह है कि एफआईआर दर्ज होने के बाद इस महिला के ऊपर पुलिस कर्मियों के द्वारा क्या कार्रवाई की जाती है?