ETV Bharat / state

सिविल अस्पताल की ओपीडी में घटे वायरल बुखार के मरीज, डॉक्टरों ने ली राहत की सांस - डॉ राहुल

कुछ दिनों पहले सिविल अस्पताल में इतनी भीड़ थी कि मरीज को भर्ती करने में तीमारदारों को दो से तीन दिन लग जा रहे थे. हालांकि इस समय मरीजों की संख्या अस्पतालों में काफी कम दिख रही है. डॉक्टरों कहना है कि बीते तीन-चार दिन से लगातार मरीजों की संख्या में गिरावट देखने को मिली है. हालांकि अभी भी सावधानी की बहुत जरूरत है.

म
author img

By

Published : Nov 26, 2022, 6:59 PM IST

लखनऊ : कुछ दिनों पहले अस्पताल में इतनी भीड़ थी कि मरीज को भर्ती करने में तीमारदारों को दो से तीन दिन लग जा रहे थे. हालांकि इस समय मरीजों की संख्या अस्पतालों में काफी कम दिख रही है. डॉक्टर कहना है कि बीते तीन-चार दिन से लगातार मरीजों की संख्या में गिरावट देखने को मिली है. सिविल अस्पताल के सीएमएस डॉ आरपी सिंह (CMS Dr RP Singh of Civil Hospital) ने बताया कि अस्पताल में इस समय मरीजों की संख्या कम हो रही है. इस मौसम में मच्छर लंबे समय तक नहीं टिक पाते हैं. ऐसे में जैसे-जैसे ठंडी बढ़ रही है, वैसे वैसे मरीजों की संख्या भी कम हो रही है. फिजिशियन की ओपीडी में काफी संख्या में मरीजों की संख्या कम हुई है.

सिविल अस्पताल के वरिष्ठ फिजिशियन डॉक्टर एके श्रीवास्तव (Dr. AK Srivastava, Senior Physician, Civil Hospital) ने कहा कि मौजूदा समय में वायरल बुखार से पीड़ित मरीजों की संख्या काफी ज्यादा कम हो गई है. पहले जहां एक फिजिशियन की ओपीडी में 300 से अधिक मरीज इलाज के लिए पहुंच रहे थे हैं. रोजाना के हिसाब से अस्पताल में लगभग दो हजार से अधिक मरीज इलाज के लिए आ रहे थे. अब मरीजों की संख्या काफी ज्यादा कम है. अस्पताल की ओपीडी में इस समय 100 से 150 मरीजों की ओपीडी हो रही है. 10 दिन पहले मरीजों की संख्या इतनी ज्यादा थी कि हर मरीज को देख पाना मुश्किल हो रहा था. हालांकि अभी भी सावधानी की बहुत जरूरत है.

जानकारी देतीं संवाददाता अपर्णा शुक्ला.


अस्पताल में दवा लेने आए कुछ मरीजों ने बताया कि पहले तो भीड़ इतनी ज्यादा थी कि लंबी लाइन अस्पताल के बाहर तक लगी रहती थी. इस समय तो संख्या काफी कम हो गई है. अभी 15 मिनट पहले हमने पर्चा बनवाया, ओपीडी में दिखाया और दवा भी ले ली है. सिविल अस्पताल की इमरजेंसी में ड्यूटी दे रहे डॉ. राहुल (Dr. Rahul) ने बताया कि अस्पताल की इमरजेंसी में इस समय काफी ज्यादा मरीजों की संख्या कम हुई है. मरीजों की संख्या भी दिन-ब-दिन कम हो रही है. कुछ मरीज जिन्हें गंभीर अवस्था में भर्ती किया जा रहा है वे वायरल बुखार से पीड़ित हैं. पहले वायरल बुखार से पीड़ित मरीजों की संख्या काफी ज्यादा अधिक थी. अब स्थिति पहले से काफी बेहतर हो गई है.

यह भी पढ़ें: उप मुख्यमंत्री ने दिए निर्देश, कहा, मरीजों की दवा बाजार में बेचने वालों पर होगी कार्रवाई

लखनऊ : कुछ दिनों पहले अस्पताल में इतनी भीड़ थी कि मरीज को भर्ती करने में तीमारदारों को दो से तीन दिन लग जा रहे थे. हालांकि इस समय मरीजों की संख्या अस्पतालों में काफी कम दिख रही है. डॉक्टर कहना है कि बीते तीन-चार दिन से लगातार मरीजों की संख्या में गिरावट देखने को मिली है. सिविल अस्पताल के सीएमएस डॉ आरपी सिंह (CMS Dr RP Singh of Civil Hospital) ने बताया कि अस्पताल में इस समय मरीजों की संख्या कम हो रही है. इस मौसम में मच्छर लंबे समय तक नहीं टिक पाते हैं. ऐसे में जैसे-जैसे ठंडी बढ़ रही है, वैसे वैसे मरीजों की संख्या भी कम हो रही है. फिजिशियन की ओपीडी में काफी संख्या में मरीजों की संख्या कम हुई है.

सिविल अस्पताल के वरिष्ठ फिजिशियन डॉक्टर एके श्रीवास्तव (Dr. AK Srivastava, Senior Physician, Civil Hospital) ने कहा कि मौजूदा समय में वायरल बुखार से पीड़ित मरीजों की संख्या काफी ज्यादा कम हो गई है. पहले जहां एक फिजिशियन की ओपीडी में 300 से अधिक मरीज इलाज के लिए पहुंच रहे थे हैं. रोजाना के हिसाब से अस्पताल में लगभग दो हजार से अधिक मरीज इलाज के लिए आ रहे थे. अब मरीजों की संख्या काफी ज्यादा कम है. अस्पताल की ओपीडी में इस समय 100 से 150 मरीजों की ओपीडी हो रही है. 10 दिन पहले मरीजों की संख्या इतनी ज्यादा थी कि हर मरीज को देख पाना मुश्किल हो रहा था. हालांकि अभी भी सावधानी की बहुत जरूरत है.

जानकारी देतीं संवाददाता अपर्णा शुक्ला.


अस्पताल में दवा लेने आए कुछ मरीजों ने बताया कि पहले तो भीड़ इतनी ज्यादा थी कि लंबी लाइन अस्पताल के बाहर तक लगी रहती थी. इस समय तो संख्या काफी कम हो गई है. अभी 15 मिनट पहले हमने पर्चा बनवाया, ओपीडी में दिखाया और दवा भी ले ली है. सिविल अस्पताल की इमरजेंसी में ड्यूटी दे रहे डॉ. राहुल (Dr. Rahul) ने बताया कि अस्पताल की इमरजेंसी में इस समय काफी ज्यादा मरीजों की संख्या कम हुई है. मरीजों की संख्या भी दिन-ब-दिन कम हो रही है. कुछ मरीज जिन्हें गंभीर अवस्था में भर्ती किया जा रहा है वे वायरल बुखार से पीड़ित हैं. पहले वायरल बुखार से पीड़ित मरीजों की संख्या काफी ज्यादा अधिक थी. अब स्थिति पहले से काफी बेहतर हो गई है.

यह भी पढ़ें: उप मुख्यमंत्री ने दिए निर्देश, कहा, मरीजों की दवा बाजार में बेचने वालों पर होगी कार्रवाई

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.