लखनऊ: राजधानी में यातायात नियमों को लेकर प्रशासन सख्त नजर आ रहा है. जिले में जो वाहन चालक यातायात नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं, उनके खिलाफ समन और चालान की कार्रवाई की जा रही है. वहीं पुलिस ने कुल समन शुल्क 1,45,300 रुपये वसूल की है और ई-चालान के ऑनलाइन पोर्टल पर कुल 1,32,000 रुपये शुल्क प्राप्त किया, जो सीधे राजकोष में जमा हुआ.
एसएसपी कलानिधि के निर्देश पर यातायात नियमों का पालन न करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ समन और चालान की कार्रवाई की गई, जिसमें कुल 799 चालान काटे गए. यह ठोस कदम इसलिए उठाया गया ताकि लोगों में यातायात नियमों का पालन करने का डर बना रहे.
इसे भी पढ़ें- सावधान! हर दिन बन रहा ट्रैफिक चालान का नया रिकॉर्ड
राजधानी में यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों का चालान किया गया, जिसमें जिला पुलिस ने 191 चालान किए. वहीं यातायात पुलिस ने 608 चालान काटे. इसमें बिना हेलमेट और रॉन्ग साइड चलने आदि वजह से चालान काटे गए थे.