लखनऊ: रहीमाबाद क्षेत्र में जानवर चरा रहे ग्रामीण को सड़क किनारे गड्ढे में एक मिट्टी का घड़ा मिला. इस छोटे से घड़े में प्राचीन काल के कुछ सिक्के थे. ग्रमीणों ने इसकी जानकारी चौकी प्रभारी द्वारिका प्रसाद प्रजापति को दी. मौके पर पहुंची पुलिस सिक्कों को जब्त कर विधिक कार्रवाई कर रही है.
दरअसल, मलिहाबाद थाना क्षेत्र के अन्तर्गत जिन्दौर मजरा लालताखेड़ा गांव निवासी महेश त्रिवेदी शुक्रवार की शाम जानवर चरा रहे थे. उसी दौरान उनकी भैंस पानी पीने के लिए एक गड्ढे में उतर गई. उसे गड्ढे की मिटटी में दबा एक छोटा घड़ा दिखाई पड़ा, जिसे उसने लाठी के सहारे से हटाया तो, उसमे गिन्नी नुमा उर्दू लिखे सिक्के मिले. यह जानकारी धीरे-धीरे गांव के लोगों को हुई.
ग्रामीणों ने इसकी जानकारी स्थानीय पुलिस को दी. पुलिस ने ग्रामीण के पास से 122 गिननी नुमा सिक्के बरामद कर लिए. कयास लगाया जा रहा था कि सिक्के सोने-चांदी या अष्टधातु हो सकते हैं.