लखनऊ : उत्तर प्रदेश में माध्यमिक और बेसिक शिक्षा (Secondary and Basic Education in Uttar Pradesh) को लेकर कैबिनेट में पास प्रस्ताव (pass proposal in cabinet) को शासन ने लागू कर दिया है. माध्यमिक निदेशक स्कूल शिक्षा को अब माध्यमिक और बेसिक दोनों शिक्षा विभाग का जिम्मेदारी सौंपी गई है. इस संबंध में गुरुवार को माध्यमिक व बेसिक शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव दीपक कुमार ने आदेश जारी कर दिया है.
आदेश के मुताबिक महानिदेशक स्कूल शिक्षा विजय किरण आनंद (Director General School Education Vijay Kiran Anand) को माध्यमिक शिक्षा का भी महानिदेशक बना दिया गया है. विजय किरण आनंद के पास दोनों विभागों के सभी वित्तीय व प्रशासकीय अधिकार (financial and administrative authority) होंगे. आदेश के मुताबिक वह सभी निदेशालय के बीच निदेशकों के मध्य समन्वयन की प्रभावी मॉनिटरिंग करेंगे और रिपोर्टों को शासन को भेजेंगे. इसके साथ ही दोनों विभागों के बजट प्रस्ताव शासन को उपलब्ध कराना, निदेशालय एवं अधीनस्थ कार्यालयों द्वारा जारी वित्तीय स्वीकृतियां, बजट आवंटन, व्यय आदि का प्रभावी पर्यवेक्षण करेंगे.
इसके अलावा दोनों विभागों के सभी भर्ती प्रक्रियाएं, स्थानांतरण, सेवा संबंधी मामलों के निस्तारण, अध्यापकों के प्रशिक्षण का कैलेंडर, ट्रेनिंग मॉड्यूल, मानव संसाधन के प्रबंधन की मॉनिटरिंग भी करेंगे. यूपी बोर्ड के कामों के प्रशासनिक व वित्तीय अधिकार, बोर्ड परीक्षाओं में सुधार, उनकी प्रभावी मानिटरिंग, संस्कृत शिक्षा परिषद् से संबंधित काम भी उनका कार्यक्षेत्र होगा. माध्यमिक निदेशालय के अधीन मण्डलीय एवं जनपदीय अधिकारियों पर प्रशासनिक नियंत्रण, माध्यमिक शिक्षा के तहत मानव संपदा प्रणाली विकसित कराकर लागू करवाना, माध्यमिक शिक्षा के तहत विभिन्न प्रकार के आंकड़ों के लिए एकीकृत पोर्टल विकसित कराकर क्रियाशील करने जैसे काम भी महानिदेशक स्कूल शिक्षा करेंगे.
यह भी पढ़ें : सुप्रीम कोर्ट में ज्ञानवापी मामला, आज दोपहर 3 बजे होगी सुनवाई