लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित ने चैत्र नवरात्रि पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई दी. उन्होंने कहा कि नवसंवत्सर के आगमन के साथ ही देश और प्रदेश में कोरोना महामारी पर विजय मिलेगी. संवत्सर सामान्य कैलेंडर वर्ष नहीं है. यह सृष्टि सृजन की प्रथम मंगल मुहूर्त है.
हृदय नारायण दीक्षित ने दुनिया के प्रथम प्राचीनतम इनसाइक्लोपीडिया ऋग्वेद के दसवें मंडल के 190 सूक्त का हवाला देते बताया कि संवत्सर के उदय के साथ ही नियम और सत्य का जन्म हुआ है. उन्होंने बताया कि अंधकार आपूरित अथाह जलों-समुद्र से संवत्सर का उद्भव हुआ. विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित ने इस नवसंवत्सर को अपने घर परिवार के साथ मनाने की अपील की. वहीं उन्होंने इस मुश्किल की घड़ी में देशवासियों के अच्छे स्वास्थ्य की प्रार्थना की.
इसे भी पढे़ं- लखनऊ: पीएम मोदी के संबोधन के बाद दुकानों पर उमड़ी भीड़