लखनऊ: राजधानी के सरोजनी नगर थाना क्षेत्र स्थित टीएस मिश्रा मेडिकल कॉलेज में चिकित्सकों ने मरीजों के परिजनों के साथ मारपीट की. मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वहीं डॉक्टरों ने इस मारपीट की घटना से इनकार किया है.
चिकित्सक नहीं पूछ रहे हाल
राजधानी में स्वास्थ्य व्यवस्था बद से बदतर होती नजर आ रही है. टीएस मिश्रा मेडिकल कॉलेज को सरकार ने कोविड अस्पताल के रूप में घोषित किया है, लेकिन यहां भर्ती मरीजों के परिजन इलाज की व्यवस्था से खुश नहीं हैं. तीमारदारों का आरोप है कि मरीजों का इलाज तो दूर, बल्कि उनका हाल भी नहीं बताया जा रहा है.
इसे भी पढ़ें : लोहिया संस्थान में ऑक्सीजन खत्म, ICU में भर्ती तीन कोरोना संक्रमितों की मौत
मरीजों के परिजनों का आरोप है कि काउंटर से कर्मचारी गायब रहते हैं. वार्ड में मरीजों से कोई हाल-चाल लेने नहीं आता है. उन्हें एक ही बार में सात से दस दिन की दवा दे दी जाती है, उसके बाद पल्ला झाड़ लिया जाता है. परिजनों ने कहा कि डॉक्टर तीन दिन से भर्ती मरीज के बारे में कुछ नहीं बता रहे हैं. शुक्रवार रात परिजनों और डॉक्टरों के बीच हल्की नोंकझोंक हो गई. परिसर में मौजूद किसी शख्स ने इसका वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. हालांकि ईटीवी भारत इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता.