लखनऊ: विदेश भेजने के नाम पर अलग-अलग जनपदों में शातिरों ने लोगों को अपना शिकार बना लिया. शातिर उनकी जमा की हुई रकम लेकर भाग गए. शातिर ठगों ने अखबार में विज्ञापन देकर भोले-भाले लोगों को अपना शिकार बनाया. जालसाजों ने सभी को फर्जी वीजा भेजकर मेडिकल के लिए बुलाया था. जब लोग विदेश जाने के लिए मेडिकल कराने पहुंचे तो कार्यालय बंद था और शातिर गायब हो चुके थे. पीड़ितों ने थाने में एफआईआर दर्ज कराई है. सभी ने सोमवार को सीएम आवास पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई. सीएम आवास पर पहुंची पुलिस ने आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने का आश्वासन देकर सभी को शांत कराया.
जालसाजों का शिकार हुए लोग पहुंचे सीएम आवास
घटना गाजीपुर थाना क्षेत्र के पॉलिटेक्निक चौराहे के पास एसिया इंटरप्राइजेज नाम की कंपनी का कार्यालय था. इस कंपनी ने विदेश भेजने के नाम पर लोगों से करोड़ों रुपये ठग लिए. कंपनी के अधिकारियों ने विदेश भेजने के लिए लोगों को ऑफिस पर भी बुलाया. जब लोग ऑफिस पहुंचे तो कंपनी के लोग भाग चुके थे.
झारखंड, बिहार के भी हैं पीड़ित
पीड़ितों में से कुछ लोग झारखंड, बिहार आदि राज्यों से मेडिकल कराने आए थे. कार्यालय बंद होने से परेशान लोग सीएम आवास पर गुहार लगाने के लिए पहुंच गए. पुलिस ने सभी को बालू अड्डे पर ही रोक लिया. पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर शातिरों को जल्द गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया है.
जालसाजों का शिकार हुए लोगों की मानें तो डायरेक्टर जुबैर खान और पवन कुमार मैन पावर के पद पर कार्यरत हैं. पीड़ितों का आरोप है इन जालसाजों ने प्रत्येक व्यक्ति से 50 हजार या उससे अधिक रुपयों की ठगी की है.
धाखाधड़ी की एफआईआर गाजीपुर थाना में दर्ज हुई है. आरोपियों की तलाश की जा रही है. जल्द ही जालसाजों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
-रईस अख्तर, डीसीपी