नई दिल्ली: उन्नाव रेप कांड के आरोपी बीजेपी के विधायक कुलदीप सिंह सेंगर और सह आरोपी शशि सिंह की सोमवार को तीस हजारी कोर्ट में पेशी की गई. जहां अदालत ने दोनों को तिहाड़ जेल भेज दिया है. पीड़ित पक्ष के वकील धर्मेंद्र मिश्रा और पूनम कौशिक ने मामले पर ईटीवी भारत से विशेष बातचीत की है.
सीबीआई के वकील नहीं थे मौजूद
पीड़ित पक्ष की वकील पूनम कौशिक ने बताया कि दोपहर 2 बजे उनको कोर्ट में पेशी के लिए लाया गया. जहां पर पेशी के दौरान हमने जज के सामने अपना पक्ष रखा. उनका कहना है कि इस मामले में सुनवाई अब 7 अगस्त को होगी. डिस्ट्रिक्ट और सेशन कोर्ट के जज धर्मेश शर्मा ने सुनवाई के दौरान कहा कि गैंगरेप के मामले में दोनों पक्षों की ओर से बहस की जानी चाहिए, लेकिन सीबीआई के वकील के न होने की वजह से सोमवार को सुनवाई टाली गई.
मंगलवार को होगी तीन मामलों में सुनवाई
पूनम कौशिक ने बताया कि गैंगरेप मामले की सुनवाई होनी थी, लेकिन अब सुनवाई 7 अगस्त को होगी. वहीं तीन अन्य मामलों की सुनवाई मंगलवार को होनी है. फिलहाल वकील का कहना है कि इस मामले को हम पूरे दम के साथ लड़ रहे हैं. परिवार को न्याय दिलाकर ही रहेंगे.