लखनऊ: अधिकारियों के साफ जलपूर्ति के तमाम दावों के बावजूद राजधानी में विब्रियो कॉलरा का प्रकोप लगातार बड़ रहा है. अलीगंज के फतेहगंज में कॉलरा का प्रकोप थमा ही था कि अब विकासनगर के गजरहापुरवा में भी कॉलरा की पुष्टि हुई है. स्वास्थ्य विभाग ने मरीजों के सैंपल लेकर जांच के लिए केजीएमयू भेजे थे. डिप्टी सीएमओ ने बताया कि एक सैंपल रिपोर्ट में विब्रियो कॉलरा की पुष्टि हुई है. सीएमओ ने गजरहापुरवा में रहने वाले लोगों से अपील की है कि पानी को उबालकर और छानकर पीये. एक माह में दूसरी बार कॉलरा फैलने से अधिकारियों की चिंता बढ़ गई है.
गौरतलब है कि विकासनगर के गजरहापुरवा में बीते चार दिनों से डायरिया का प्रकोप फैला हुआ था. करीब 150 से अधिक लोग इसकी चपेट में आए थे. साथ ही 20 से अधिक लोगों को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा था.
इसे भी पढ़े-अमरोहा के इस गांव में डेंगू का बढ़ रहा प्रकोप, अब तक जिले में पाए गए 46 मरीज
जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ. मिलिंद वर्धन के मुताबिक, शुरुआत में 4 सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे. इसके दो सैंपल में विब्रियो कॉलरा की पुष्टि हुई है. हालांकि, शुरुआत में जो लक्षण नजर आ रहे थे, वो कॉलरा के ही लग रहे थे. इसलिए उन्हीं लक्षणों के आधार पर लोगों का ट्रीटमेंट किया जा रहा है. भले ही दो सैंपल में विब्रियो कॉलरा की पुष्टि हुई है, लेकिन सभी को उससे प्रभावित माना जा रहा है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप