लखनऊ: धर्मांतरण और लव जिहाद जैसी घटनाओं को रोकने को लेकर विश्व हिंदू परिषद न सिर्फ चिंतित है, बल्कि आने वाले कुछ दिनों में ईसाई मिशनरी की गतिविधियों के खिलाफ बड़े स्तर पर विशेष अभियान चलाए जाने का फैसला किया गया है. विश्व हिंदू परिषद के प्रमुख लोगों ने तय किया है कि जहां कहीं भी धर्मांतरण की घटनाएं पता चलेंगी, विहिप कार्यकर्ता वहां जाकर उन घटनाओं को रोकने का काम करेंगे और लोगों को जागरूक करेंगे.
विश्व हिंदू परिषद के केंद्रीय नेतृत्व ने संगठन के सभी प्रांतों को धर्मांतरण रोकने के उद्देश्य से सर्वाधिक संवेदनशील 5 जिलों को चयनित करके उनके एक-एक ब्लॉक को पूरी तरह मिशनरी और धर्मांतरण मुक्त बनाने के लिए अभियान शुरू करने के निर्देश दिए हैं. यह काम विहिप द्वारा चलाए जाने वाले अभियान के अंतर्गत पहले चरण में होंगे. इनमें मुख्य रूप से लखनऊ, गोंडा, बलरामपुर, बहराइच, श्रावस्ती जिले पर विशेष फोकस किया जाएगा. पांचों जिलों में अभियान चलाकर ईसाई मिशनरी के कामकाज को रोकने का काम होगा और धर्मांतरण के खिलाफ लोगों को जागरूक किया जाएगा.
विहिप के कार्यकर्ताओं का कहना है ईसाई मिशनरियों की तरफ से जिलों में साप्ताहिक प्रार्थना सभा सेवा सहायता व इलाज जैसे कामों के माध्यम से धर्मांतरण की साजिश चलाई जा रही है. पहले चरण में चयनित 5 जिलों के एक-एक ब्लॉक में धर्मांतरण की घटनाओं पर रोक लगाने की कोशिश की जाएगी. कठिनाई होने पर प्रशासनिक अधिकारियों की सहायता ली जाएगी. ईसाई मिशनरियों के इस साजिश का भी पर्दाफाश कर के समाज को जागरुक करने का काम होगा.
इसके लिए विश्व हिंदू परिषद सभी संबद्ध संगठनों के अवध प्रांत के पदाधिकारियों की हाल में हुई एक बैठक में यह कार्य योजना बनाई गई है. विहिप की धर्म प्रसार समिति को पूरे प्रांत में फोकस करने के बजाय शुरुआत में मिशनरियों की अधिक सक्रियता वाले जिलों पर ध्यान देने की सलाह दी गई है, जिससे इस अभियान को ठीक ढंग से धरातल तक ले जाया जा सके और एक-एक हिस्से को पूरी तरह से धर्मांतरण मुक्त कराया जा सके. जल्द ही गोरखपुर, काशी, कानपुर पश्चिम व ब्रज प्रांत के अंतर्गत बैठक होगी और संवेदनशील जिलों को चयनित करते हुए वहां पर भी अभियान शुरू कराया जाएगा. हिंदू समाज के लोगों को जागरूक किया जायेगा कि ईसाई मशीनरी की साजिश में न आकर धर्मांतरण से लोगों को बचाया जा सके.
विहिप के क्षेत्रीय धर्म प्रसार प्रमुख भोलेंद्र कुमार ने ईटीवी भारत को फोन पर बताया कि हम यह अभियान शुरू करेंगे और धर्मांतरण को रोकने का काम करेंगे. जिस प्रकार से पिछले कुछ दिनों में धर्मांतरण की घटनाएं सामने आई हैं, उससे हम सब चिंतित हैं और इन्हें रोकने के लिए हम पूरा प्रयास करेंगे. समाज के लोगों को जागरूक करेंगे और उन्हें यह बताने की कोशिश करेंगे कि ईसाई मशीनरी की तरफ से प्रार्थना सभा में शामिल होने वाले की जानकारी एकत्र कर उनसे संपर्क कर मिशनरियों से दूर रहने के लिए समझाएंगे. ईसाइयों की तरफ से ग्रामीण क्षेत्रों में चर्च बनाए जाने की साजिश हो रही है. उसे भी विफल करने के लिए हम लोगों को जागरूक करेंगे और ईसाई मिशनरी के धर्मांतरण जैसी साजिश को सफल नहीं होने देंगे.