लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी में इस वक़्त डीसीपी यातायात के कार्यालय में उन पीड़ितों की भीड़ है जो इस बात से परेशान है कि उनकी गाड़ी की नंबर प्लेट लगाकर लोग सड़कों पर फर्राटा भर रहे हैं और चालान उनके घर आ रहा है. इस बात को लेकर यातायात विभाग भी परेशान है और वाहन मालिक भी. दरअसल, लखनऊ में इस वक़्त ऐसे लोगों की भरमार है जो चालान से बचने के लिए दूसरी गाड़ी का नम्बर लगाकर घूम रहे हैं. अब ट्रैफिक विभाग ऐसे लोगों के खिलाफ कड़ी कार्यवाई करने में जुटा हुआ है.
लखनऊ के केसरीखेड़ा निवासी संतोष अवस्थी के पास ऑटो है. संतोष का ऑटो गोमतीनगर इलाके में चलता है. उनका अन्य किसी क्षेत्र में जाना बड़ी मुश्किल से होता है लेकिन इसके बावजूद उनके पास एक के बाद एक चालान के मैसेज आ रहे थे, जो चारबाग इलाके में हुए थे. संतोष ने कुछ दिनों के लिए अपना ऑटो घर पर ही खड़ा कर दिया यह पता लगाने के लिए की आखिरकार उनका चालान हो कैसे रहा है. इसी बीच उनके ऑटो का एक और चालान हो गया. संतोष अवस्थी ने इस बात की शिकायत डीसीपी यातायात से की है.
ट्रैफिक नियम तोड़ने पर भी बच जा रहे नटवरलाल, आखिर कैसे? - Lucknow news
लखनऊ में इन दिनों ट्रैफिक पुलिस के चालान से बचने के लिए नटवरलाल खास तरीका इस्तेमाल कर रहे हैं. इससे ये दूसरों के लिए परेशानी भी खड़ी कर रहे हैं. चलिए जानते हैं क्या है पूरा मामला.
लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी में इस वक़्त डीसीपी यातायात के कार्यालय में उन पीड़ितों की भीड़ है जो इस बात से परेशान है कि उनकी गाड़ी की नंबर प्लेट लगाकर लोग सड़कों पर फर्राटा भर रहे हैं और चालान उनके घर आ रहा है. इस बात को लेकर यातायात विभाग भी परेशान है और वाहन मालिक भी. दरअसल, लखनऊ में इस वक़्त ऐसे लोगों की भरमार है जो चालान से बचने के लिए दूसरी गाड़ी का नम्बर लगाकर घूम रहे हैं. अब ट्रैफिक विभाग ऐसे लोगों के खिलाफ कड़ी कार्यवाई करने में जुटा हुआ है.
लखनऊ के केसरीखेड़ा निवासी संतोष अवस्थी के पास ऑटो है. संतोष का ऑटो गोमतीनगर इलाके में चलता है. उनका अन्य किसी क्षेत्र में जाना बड़ी मुश्किल से होता है लेकिन इसके बावजूद उनके पास एक के बाद एक चालान के मैसेज आ रहे थे, जो चारबाग इलाके में हुए थे. संतोष ने कुछ दिनों के लिए अपना ऑटो घर पर ही खड़ा कर दिया यह पता लगाने के लिए की आखिरकार उनका चालान हो कैसे रहा है. इसी बीच उनके ऑटो का एक और चालान हो गया. संतोष अवस्थी ने इस बात की शिकायत डीसीपी यातायात से की है.