लखनऊ: राजधानी लखनऊ में वाहनों के लिए नए नियम आने के बाद सड़क पर पुलिसकर्मियों ने चेकिंग अभियान तेज किया है. साथ ही लॉकडाउन को पूरी तरह सफल बनाने के लिए पुलिसकर्मी दिन रात मेहनत भी कर रहे हैं. बता दें कि शुक्रवार रात जारी नियमों में दो पहिया वाहन पर एक आदमी व चार पहिया वाहन पर 2 आदमी की परमिशन दी गई है.
साथ ही कुछ वाहनों को समझा-बुझाकर वापस भी कर रहे हैं. बता दें कि करोना वायरस जिस तरह तेजी से पांव पसार रहा है. उससे निपटने के लिए प्रशासन और सख्त रुख अख्तियार कर कर रहा है.
राजधानी लखनऊ में वैसे तो लॉकडाउन का पालन सुचारू रूप से जनता द्वारा किया जा रहा है, लेकिन कुछ लोग जो लॉकडाउन का पालन नहीं कर रहे हैं. उनके लिए यातायात पुलिस ने नियम में बदलाव किया है. जरूरी सेवा के लिए दोपहिया वाहनों पर केवल एक और चार पहिया वाहनों पर दो लोगों को जाने दिया जाएगा.
बता दें कि शनिवार सरोजिनी नगर स्थित शहीद पथ, आलमबाग नहरिया , मवैया चौराहे पर पुलिस बल पूरी मुस्तैदी के साथ इस नियम का पालन करवाने के लिए जुटी हुई हैं. साथ ही लोगों को समझाया जा रहा है. वह चालान भी काटे जा रहे हैं.
इसे भी पढ़ें: यूपी में कोरोना के और मिले 35 पॉजिटिव मरीज, कुल संख्या हुई 209