लखनऊ: यूपी में होने वाले पंचायत चुनाव से पहले राजधानी की कमिश्नरेट पुलिस ने भी विशेष चेकिंग अभियान शुरू कर दिया है. बुधवार देर शाम से लेकर रात तक एक साथ शहर के 200 पॉइंट्स पर बैरियर लगाकर दो पहिया वाहनों की सघन चेकिंग की गई. देर रात पुराने लखनऊ की सड़कों पर उतर कर संयुक्त पुलिस आयुक्त (कानून एवं व्यवस्था) नवीन अरोरा ने खुद अभियान का जायजा लिया.
पंचायत चुनाव तक चलेंगे विशेष चेकिंग अभियान
संयुक्त पुलिस आयुक्त (कानून एवं व्यवस्था) नवीन अरोरा ने बताया कि शहर के 200 पॉइंट्स पर बैरियर लगाकर एक साथ चेकिंग की गई. उन्होंने कहा कि आज केवल दो पहिया वाहनों की चेकिंग और संदिग्ध दिख रहे लोगों की जांच की गई. नवीन अरोरा ने कहा कि पंचायत चुनाव तक समय-समय पर विशेष चेकिंग अभियान चलाए जाते रहेंगे और शहर के सभी डीसीपी के साथ मिलकर राजधानी के लिए अलग तरह का चेकिंग प्लान बनाया गया है. इसके तहत उनके जोन के हिसाब से इलाकों में चेकिंग चलाई जाती रहेगी. उन्होंने कहा कि आगामी त्योहारों, पंचायत चुनाव और कोरोना को देखते हुए शहर में धारा 144 लागू की गई है. जिससे असामाजिक और आपराधिक तत्वों पर लगाम लगी रहे और किसी भी तरह की उनको एक्टिविटी न करने दी जाए.
इसे भी पढे़ं- बदमाशों ने छात्रा को मारी गोली, हालत गंभीर