ETV Bharat / state

Vegetables Price : लोकल टमाटर की एंट्री से लखनऊ में दाम हुए बेहद कम, जानें आपके इलाके में नया रेट

सब्जी मंडियों में लोकल टमाटर की एंट्री से दाम कम हो गए हैं. लखनऊ में मौजूदा समय टमाटर 20 रुपये प्रति किलो के भाव में बिक रहा है. इससे गृहणियों ने राहत की सांस ली है. शिमला मिर्च समेत की सब्जियों के दाम (Vegetables Price) भी नीचे आ गए हैं. आइए जानें मंगलवार को किस भाव में बिकीं हरी सब्जियां.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 26, 2023, 12:58 PM IST

लखनऊ : उत्तर प्रदेश में पिछले काफी दिनों से महंगे टमाटर के चलते रसोई का बजट बिगड़ गया था. बहरहाल टमाटर की लोकल आमद बढ़ने से लोगों की रसोई में एक बार फिर टमाटर लौट आया है. ऐसा मैदानी इलाकों में बाढ़ की वजह से मंडी पहुंच रहे लोकल टमाटर की सप्लाई बढ़ने से है. इसका असर टमाटर के दाम पर साफ नजर आ रहा है. टमाटर के अलावा कई हरी सब्जियों के दाम भी कम होने लगे हैं. महंगा बिक रहे शिमला मिर्च के दाम भी कम हुए हैं.

कम होने लगे हरी सब्जियों के दाम.
कम होने लगे हरी सब्जियों के दाम.


प्रदेश की सब्जी मंडियों में बारिश के कारण सप्लाई में कमी होने के कारण जिस तरह से दामों में उछाल आया था उसके बाद सब्जियों की सप्लाई दोबारा से शुरू होने के बाद फिर से दामों में गिरावट दर्ज की गई है. दामों में गिरावट के बावजूद भी टमाटर, शिमला मिर्च व अन्य के दाम कम होने का नाम नहीं ले रहे थे. बहरहाल अब मंडी में क्षेत्रीय किसानों की सब्जियों की सप्लाई सुचारू रूप से पहुंचने से टमाटर, शिमला मिर्च और अन्य कई सब्जियों के दाम काफी कम हो गए हैं. सामान्य तौर पर इन सब्जियों के दाम 20 से 30 रुपये प्रति किलो होते थे, लेकिन सब्जियों की सप्लाई कम होने की वजह से यह सब्जियां 50 के पार बिक रही थीं. जिसने लोगों के घर का बजट बिगाड़ दिया था. यह सब्जियां लोगों की थालियों से गायब होती जा रही थीं. इन सब्जियों के दामों में कमी आने के बाद लोगों को बड़ी राहत मिली है.

लखनऊ में सब्जियों के ताजा दाम (फुटकर)

  • हरी मिर्च 70 रुपये किलो
  • अदरक 100 रुपये किलो
  • फूल गोभी 20 रुपये/प्रति पीस
  • टमाटर 20 रुपये किलो
  • घुइयां 30 रुपये किलो
  • पालक 40 रुपये किलो
  • गाजर 60 रुपये किलो
  • आलू 20 रुपये किलो
  • लहसुन 180 रुपये किलो
  • प्याज 25 रुपये किलो
  • नीबू 70 रुपये किलो
  • भिंडी 30 रुपये किलो
  • तोरई 40 रुपये किलो
  • कद्दू 20 रुपये किलो
  • लौकी 30 रुपये किलो
  • सेम 40 रुपये किलो
  • परवल 80 रुपये किलो
  • करेला 50 रुपये किलो
  • हरी धनिया 150 रुपये किलो
नोट :: लखनऊ दुबग्गा सब्जी मंडी का आसपास



सब्जी विक्रेता व व्यापारी लाला यादव बताते हैं कि यूपी में अब हिमाचल प्रदेश और मध्य प्रदेश से ताजा स्टॉक आने के बाद लखनऊ में टमाटर की कीमतों में काफी गिरावट आई है. आलू प्याज और अदरक के दाम भी कम हुए हैं, मगर लहसुन और धनिया की कीमतें अभी भी बढ़ी हुई हैं. कुछ सब्जियों को छोड़ दें तो ज्यादातर सब्जियां मंडियों में 15 से 20 रुपये प्रति किलोग्राम के दाम पर बिक रही हैं.




यह भी पढ़ें : Vegetables Rate : रसोई के बजट पर महंगाई की मार, हरी सब्जियों की कीमतों में तेजी बरकरार

बढ़े प्याज के दाम, हरी सब्जियों का भाव चढ़ा

लखनऊ : उत्तर प्रदेश में पिछले काफी दिनों से महंगे टमाटर के चलते रसोई का बजट बिगड़ गया था. बहरहाल टमाटर की लोकल आमद बढ़ने से लोगों की रसोई में एक बार फिर टमाटर लौट आया है. ऐसा मैदानी इलाकों में बाढ़ की वजह से मंडी पहुंच रहे लोकल टमाटर की सप्लाई बढ़ने से है. इसका असर टमाटर के दाम पर साफ नजर आ रहा है. टमाटर के अलावा कई हरी सब्जियों के दाम भी कम होने लगे हैं. महंगा बिक रहे शिमला मिर्च के दाम भी कम हुए हैं.

कम होने लगे हरी सब्जियों के दाम.
कम होने लगे हरी सब्जियों के दाम.


प्रदेश की सब्जी मंडियों में बारिश के कारण सप्लाई में कमी होने के कारण जिस तरह से दामों में उछाल आया था उसके बाद सब्जियों की सप्लाई दोबारा से शुरू होने के बाद फिर से दामों में गिरावट दर्ज की गई है. दामों में गिरावट के बावजूद भी टमाटर, शिमला मिर्च व अन्य के दाम कम होने का नाम नहीं ले रहे थे. बहरहाल अब मंडी में क्षेत्रीय किसानों की सब्जियों की सप्लाई सुचारू रूप से पहुंचने से टमाटर, शिमला मिर्च और अन्य कई सब्जियों के दाम काफी कम हो गए हैं. सामान्य तौर पर इन सब्जियों के दाम 20 से 30 रुपये प्रति किलो होते थे, लेकिन सब्जियों की सप्लाई कम होने की वजह से यह सब्जियां 50 के पार बिक रही थीं. जिसने लोगों के घर का बजट बिगाड़ दिया था. यह सब्जियां लोगों की थालियों से गायब होती जा रही थीं. इन सब्जियों के दामों में कमी आने के बाद लोगों को बड़ी राहत मिली है.

लखनऊ में सब्जियों के ताजा दाम (फुटकर)

  • हरी मिर्च 70 रुपये किलो
  • अदरक 100 रुपये किलो
  • फूल गोभी 20 रुपये/प्रति पीस
  • टमाटर 20 रुपये किलो
  • घुइयां 30 रुपये किलो
  • पालक 40 रुपये किलो
  • गाजर 60 रुपये किलो
  • आलू 20 रुपये किलो
  • लहसुन 180 रुपये किलो
  • प्याज 25 रुपये किलो
  • नीबू 70 रुपये किलो
  • भिंडी 30 रुपये किलो
  • तोरई 40 रुपये किलो
  • कद्दू 20 रुपये किलो
  • लौकी 30 रुपये किलो
  • सेम 40 रुपये किलो
  • परवल 80 रुपये किलो
  • करेला 50 रुपये किलो
  • हरी धनिया 150 रुपये किलो
नोट :: लखनऊ दुबग्गा सब्जी मंडी का आसपास



सब्जी विक्रेता व व्यापारी लाला यादव बताते हैं कि यूपी में अब हिमाचल प्रदेश और मध्य प्रदेश से ताजा स्टॉक आने के बाद लखनऊ में टमाटर की कीमतों में काफी गिरावट आई है. आलू प्याज और अदरक के दाम भी कम हुए हैं, मगर लहसुन और धनिया की कीमतें अभी भी बढ़ी हुई हैं. कुछ सब्जियों को छोड़ दें तो ज्यादातर सब्जियां मंडियों में 15 से 20 रुपये प्रति किलोग्राम के दाम पर बिक रही हैं.




यह भी पढ़ें : Vegetables Rate : रसोई के बजट पर महंगाई की मार, हरी सब्जियों की कीमतों में तेजी बरकरार

बढ़े प्याज के दाम, हरी सब्जियों का भाव चढ़ा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.