लखनऊ : प्रदेश में इन दिनों शादियों का सीजन चल रहा है, जिसके चलते सब्जियों के दाम में बढ़ोतरी हुई है. गर्मी से लेकर अब तक महंगे दाम पर बिकने वाली सब्जियों के दामों से कुछ राहत मिली थी. फिलहाल हरी सब्जियों के दामों में 10 से 15 रुपये की बढ़ोतरी हो गई. दुकानदारों का कहना है कि "शादी के सीजन के चलते सब्जियों के दाम में उछाल आया है." आइये जानते हैं गुरुवार (19 जनवरी) को यूपी में सब्जियों का क्या भाव रहा.
मंडियों में अभी कुछ ही दिन पहले सब्जियां सस्ते दामों पर बिकना शुरू हुई थीं, जिससे लोगों ने राहत की सांस ली थी. मंडियों में मौसमी सब्जियों की भरपूर आवक होने से दाम कम हुए थे, लेकिन अब सब्जियों के दामों में बढ़ोतरी शुरू हो गई है. सब्जियों का दाम बढ़ने से एक बार फिर रसोई का बजट बिगड़ गया है. एक सप्ताह के भीतर दाम में हुई बढ़ोतरी के पीछे सहालग का कारण माना जा रहा है. सबसे अधिक उछाल शिमला मिर्च में आया है, जो एक सप्ताह पहले 15 रुपये किलो बिक रहा थी, उसका दाम बढ़कर अब 30 रुपये पहुंच गया है. 10 से 15 रुपये किलो बिकने वाले मटर का दाम भी 30 रुपये पहुंच गया है. कद्दू, लौकी, फूल गोभी व अन्य सब्जियों के दाम में भी 5 से 10 रुपये प्रति किलो की बढ़ोतरी हुई है.
गुरुवार को आलू (पुराना) रु20 किलो, आलू (नया) रु15 किलो, प्याज रु30 किलो, टमाटर रु25 किलो, नीबू रु3 किलो, कद्दू रु20 किलो, लौकी रु15 किलो, पालक रु30 किलो, भिंडी रु45 किलो, मिर्च रु40 किलो, गोभी रु15 रुपये पीस, तरोई रु40 किलो, लहसुन रु40 किलो, करेला रु30 किलो, परवल रु35 किलो, मटर रु30 किलो, सेम रु30 किलो, शिमला मिर्च रु25 प्रति किलोग्राम थोक बाजार में सब्जियों के दाम रहे.