लखनऊ: लखनऊ की सब्जी मंडियों में हरी सब्जियों की स्थानीय आवक कम होने के कारण दाम लगातार बढ़ (Vegetable Prices Update) रहे हैं. इससे लोगों को बजट बिगड़ रहा है. कुछ सब्जियों को छोड़कर दर्जन भर हरी सब्जियों के दाम बढ़ गए हैं. कीमतों में आई तेजी की वजह व्यापारी भीषण गर्मी बता रहे हैं.
मण्डी आढ़ती संतराम यादव ने बताया कि ठंढ से लेकर अब तक सस्ते दाम पर बिकने वाले टमाटर की कीमत में तेजी आई है. नींबू के दाम में भी तेजी देखी जा रही है. साथ ही आलू, कद्दू, पालक के साथ रोजाना इस्तेमाल होने वाली दर्जन भर साब्जियों के दाम बढ़ गये हैं. आने वाले दिनों ने जैसे-जैसे गर्मी बढ़ती जाएगी, दाम में भी तेजी देखने को मिलेगी. लखनऊ में सब्जियों के दाम (Vegetable prices in Lucknow) में 10 रुपये तक की बढ़ोतरी हुई है. थोक मंडी से खुदरा बाजार में आते ही सब्जियों के दाम में और इजाफा हो जाता है.
आज के भाव:
नया आलू- 7 रुपये किलो
प्याज- 13 रुपये किलो
टमाटर- 18 रुपये किलो
आलू- 10 रुपये किलो
नींबू- 120 रुपये किलो
तरोई- 40 रुपये किलो
लहसुन- 90 रुपये किलो
करेला- 40 रुपये किलो
परवल- 40 रुपये किलो
मटर- 60 रुपये किलो
सेम- 40 रुपये किलो
शिमला मिर्च- 20 रुपये किलो
कद्दू- 13 रुपये किलो
लौकी- 18 रुपये किलो
पालक- 20 रुपये किलो
भिंडी- 60 रुपये किलो
मिर्च- 40 रुपये किलो
गोभी- 10 रुपये पर पीस
गाजर- 10 रुपये किलो
वहीं दुबग्गा स्थित नवीन सब्जी मंडी के महामंत्री ने बताया कि गर्मियों में सब्जियों की पैदावार कम होने के कारण दाम बढ़ गए हैं. अभी सब्जियां बाहर से आ रही हैं. इस कारण इनके दाम बढ़े हुए हैं. फिलहाल अन्य सब्जियां जिनकी आवक स्थानीय बड़ियों से हो रही हैं, उनके दाम स्थिर हैं. आने वाले दिनों में सब्जियों के दामो में और भी बढ़ोत्तरी के आसार दिख रहे है.