लखनऊ: बेमौसम बारिश के बाद मौसम तेजी से बदल रहा है. सब्जी मंडियों में गर्मी की सब्जियां जैसे की तोरई, लौकी, कद्दू, भिंडी, परवल, करेला, लहसुन, नींबू के दामों में हो रही बढ़ोतरी ने आम लोगों का रसोई बजट बिगाड़ दिया है. नींबू के भाव आसमान छू रहे हैं. लखनऊ में नींबू का रेट 100 रुपये प्रति किलो के ऊपर पहुंच चुका है. वहीं लहसुन के दाम भी 70 से 80 रुपये किलो चल रहा है.
मण्डी उपाध्यक्ष शहनवाज हुसैन ने तोरई, परवल और करेला लेने के लिए 40 रुपये प्रति किलो के हिसाब भुगतान करना पड़ रहा है. वहीं टमाटर और आलू को छोड़कर ज्यादातर साब्जियों के दामो में इजाफा देखने को मिल रहा है. मंडी के व्यापारियों के अनुसार गर्मीं सीजन की शुरुआत के कारण कुछ सब्जियों के कीमतों में बढ़ोतरी हुई है, तो कुछ के दामों में कमी भी आई है. उन्होंने कहा कि ज्यादातर सब्जियों में 5 से 10 रुपये की बढोत्तरी हुई है.
लखनऊ में सब्जियों के दाम: सब्जियों के दाम को लेकर दुबग्गा सब्जी मंडी अध्य्क्ष परवेज हुसैन ने बताया कि वर्तमान में थोक के दामों में हरी साब्जियों के दामो में इजाफा हुआ है. इसके चलते पालक 14 रुपये किलो, तोराई 40 रुपये किलो, भिंडी 50 रुपये किलो, गाजर 10 रुपये किलो, शिमला मिर्च 20 रुपये किलो, आलू 8 रुपये किलो, गोभी 10 रुपये पीस, टमाटर 16 रुपये किलो, मिर्ची 35 रुपये किलो, प्याज 14 रुपये किलो, लहसुन 80 रुपये किलो, बैंगन 15 रुपये किलो, पत्तागोभी 8 रुपये किलो, सेम 40 रुपये किलो, कद्दू 10 रुपये किलो, लौकी 20 रुपये किलो, परवल 50 रुपये किलो, नींबू 60 रुपये किलो थोक के भाव (Vegetable prices in Lucknow) में बिक रहा है. इसी तरह अन्य सब्जियों के दामों में भी बढ़ोतरी हुई है.
फुटकर में सब्जियों का भाव: वर्तमान में मंडियों से उठकर बाजारों में फुटकर पालक 25 रुपये किलो, तोराई 60 रुपये किलो, भिंडी 80 रुपये किलो, गाजर 15 रुपये किलो, शिमला मिर्च 25 रुपये किलो, आलू 12 रुपये किलो, गोभी 15 रुपये प्रति पीस, टमाटर 25 रुपये किलो, मिर्ची 50 रुपये किलो, प्याज 20 रुपये किलो, लहसुन 120 रुपये किलो, बैंगन 20 रुपये किलो, सेम 60 रुपये किलो, लौकी 20 रुपये किलो, कद्दू 15 रुपये किलो, नींबू 140 रुपये किलो और परवल 80 रुपये किलो में बिक रहा है. गर्मी बढ़ने के साथ ही साब्जियों के दामो में भी बढ़ोतरी हो रही है. प्याज़, टमाटर और आलू को छोड़कर दर्जन भर से ज्यादा साब्जियों के दामो में 5 से 10 रुपये तक की बढ़ोतरी (Vegetable Price Update) हुई है.
ये भी पढ़ें- लापरवाही के कारण सहारा अस्पताल पर एक करोड़ का जुर्माना, राज्य उपभोक्ता आयोग का आदेश