लखनऊ: यूपी में सब्जियों के दाम (Vegetable price in UP) लोगों के लिए परेशानी का सबब बने हुए हैं. गुरुवार को हरी सब्जियों के दाम बढ़ने से लोगों की परेशानी और बढ़ती नजर आयी. सब्जी मंडी पहुंचे इंद्रजीत सरोज ने कहा कि हर साल देखा जाता है कि मौसम की वजह से सब्जियों के दाम में काफी इजाफा हो जाता है. इस बार पहले प्याज़ ने रुलाया. काफी समय के बाद इसकी कीमतें कम हुई. उन्होंने कहा सिर्फ लहसुन ही नहीं, कई सब्जियों के दामों में इजाफा हुआ है.
चौक सब्जी मंडी के फुटकर सब्जी की दुकान लगाने वाले फहीम ने कहा कि पिछले 3 से 4 दिनों में सब्जियों के दामों में बढ़ोतरी हुई है. सब्जियों के थोक व्यापारी शाहनवाज हुसैन ने बताया कि अचानक सब्जियों के भाव में बढ़ोतरी की वजह यूपी में बारिश का होना रहा. पूर्व में बारिश के चलते कई तरह की सब्जियां खराब हो गई थीं. इसका असर सब्जियों पर पड़ा है. इनके दामों में अचानक इजाफा हुआ है.
वहीं कुछ लोगों का मानना है कि इस बार प्रदेश में गर्मी बहुत ज्यादा हुई. इस वजह से पैदावार भी बहुत कम हुई. पैदावार कम होने से मंडियों में आवक कम हो गयी. इसीलिए सब्जियों के दाम आसमान छूने लगे हैं.
लखनऊ में सब्जियों के दाम (फुटकर): आलू नया- 15 रुपये आलू पुराना- 20 रुपये किलो, प्याज 30 रुपये किलो, परवल- 60 रुपये किलो, शिमला मिर्च- 40 रुपये किलो, तरोई- 120 रुपये किलो, करेला- 50 रुपये किलो, गाजर- 30 रुपये किलो, सेम- 40 रुपये किलो, लहसुन- 340 रुपये किलो, फूल गोभी- 20 रुपये/प्रति पीस, भिंडी- 140 रुपये किलो, पालक- 40 रुपये किलो, लौकी- 80 रुपये किलो, कद्दू- 30 रुपये किलो, टमाटर- 30 से 40 रुपये किलो, मटर 40 रुपये किलो, हरी मिर्च- 60 रुपये किलो, अदरक- 180 रुपये किलो, नींबू- 70 रुपये किलो, धनिया- 60 रुपये किलो, खीरा- 40 रुपये किलो. (Vegetable Price Update)
ये भी पढ़ें: अयोध्या में पीएम मोदी का दौरा: एनएसजी, एटीएस, एसटीएफ के कमांडो को टीम भेजी गईं