लखनऊ: बढ़ती महंगाई अब आम आदमी के किचन तक जा पहुंची है. जिससे घर का बजट बिगड़ने लगा है. पेट्रोल-डीजल, सीएनजी, गैस सिलेंडर के बाद अब सब्जियों के दामों में भी उछाल देखने को मिल रहा है. सब्जियों के 'भाव' कम होने का नाम ही नहीं ले रहे हैं. मंगलवार को भी ज्यादातर सब्जियों के दामों में बढ़ोतरी देखने मिली तो वहीं, कुछ सब्जियों के दामों में पिछले दिन की तुलना में गिरावट दर्ज की गई. इधर, लोगों का कहना है कि कई सब्जियों के दाम जरूरत से ज्यादा बढ़ गए हैं. वहीं, राजधानी के अलग-अलग मंडियों में दुकानदार अपने हिसाब से सब्जियों के दाम तय कर रहे हैं.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप