लखनऊ : रसोई का बजट बिगाड़ने वाली सब्जियों का अब स्वाद फीका होता नजर आ रहा है. लाल हुआ टमाटर अब हरा होने लगा है. वहीं जिन सब्जियों के भाव आसमान छू गए थे. अब उन सभी सब्जियों के दाम औंधे मुंह गिरने लगे हैं. आसमान छूने वाले भिंडी और तरोई के दामों में भी कमी आ गई है. बीते 4 दिनों में इन सब्जियों के दामों में भारी गिरावट देखने को मिली है. दो दर्जन सीजनल सब्जियां अब आमजन की जेब का बजट नहीं बिगाड़ेंगी. आने वाले दिनों में इनके दाम ओर गिरने की सम्भावना जताई जा रही है.
सब्जी के कारोबारियों की मानें तो पिछले 8 दिनों में दामों में काफी गिरावट आ चुकी है और आने वाले दिनों में अभी और गिरावट आएगी. इससे आमजन के जेब पर पड़ रहे अतिरिक्त भार से उन्हें मुक्ति मिलेगी. लगभग 2 माह से 70 रुपये किलो मंडी रेट पर बिकने वाली भिंडी के दाम अब कम हुए हैं. इन दिनों भिंडी 50 रुपये किलो भाव से बिक रही है. वहीं 60 रुपये किलो भाव से बिकने वाली तरोई अब 40 रुपये किलो की कीमत पर बिक रही है. लहसुन, लौकी, करेले व नीबू के भाव फिलहाल बढ़े हुए हैं.
शुक्रवार को मंडी में सब्जियों के भाव : हरी मिर्च -30 रुपये किलो, अदरक-25 रुपये किलो, फूल गोभी- 10 रुपये/प्रति पीस, टमाटर 15 रुपये किलो, हरा मटर-15 रुपये किलो, पालक-15 रुपये किलो, गाजर-15 रुपये किलो,
पुराना आलू -10 रुपये किलो, नयाआलू - 8 रुपये किलो, लहसुन- 50 रुपये किलो, प्याज 20 रुपये किलो, नीबू -60 रुपये किलो, भिंडी-50 रुपये किलो, तरोई-45 रुपये किलो, कद्दू-10 रुपये किलो, लौकी- 30 रुपये किलो, सेम-30 रुपये किलो, परवल-30 रुपये किलो, करेला-40 रुपये किलो, धनिया-10 रुपये किलो.
यह भी पढ़ें : Ghazipur News: प्रेस लिखी कारों से एक करोड़ 20 लाख की हेरोइन बरामद, 2 आरोपी गिरफ्तार