लखनऊ : पूरे देश में बुधवार को होली का पर्व बड़ी धूमधाम से मनाया गया. होली के त्योहार को लेकर देश की सभी थोक मंडियां बंद रहीं. इसके चलते फुटकर दुकानों में सब्जी बेच रहे दुकानदारों ने मनमाने दामों पर सब्जिया बेचीं. फुटकर में सब्जियां 10-15 रुपये की बढ़ोतरी के साथ बिकीं. इसके पहले मंगलवार को बाजार और ठेलों पर जो प्याज 15-16 रुपये किलो तक बिक रहा था. वह बुधवार को 20-22 रुपये किलो तक बिका. इसी तरह धनिया, टमाटर, कद्दू, लौकी, बैंगन, खीरा आदि साब्जियां फुटकर दुकानदारों द्वारा मनमाने दामों पर बेची गईं.
मंडी व्यापारी बसंत पाल ने बताया की फुटकर दुकानदारों ने होली के त्योहार के चलते मंगलवार को ही सब्जियां स्टाक कर ली थीं. मंडियां बंद होने की जानकारी पहले से होने पर फुटकर दुकानदार ऐसा ही करते हैं. त्योहार के चलते मंडियां होने से साब्जियों के दामों पर असर पड़ना तय रहता है. इसका फायदा फुटकर दुकानदार उठाते हैं.
मंगलवार को फुटकर में साब्जियों के दाम : शिमला मिर्च 20 रुपये किलो, आलू (नया) 10 रुपये किलो, गोभी 14 रुपये पर पीस, टमाटर 18 रुपये किलो, मिर्ची 50 रुपये किलो, प्याज 20 रुपये किलो, लहसुन 120 रुपये किलो, बैंगन (भांटा) 20 रुपये किलो, पत्तागोभी 13 रुपये पीस, सेम 50 रुपये किलो, कद्दू 40 रुपये किलो, लौकी 25 रुपये किलो, परवल 120 रुपये किलो और नीबू 110 रुपये किलो, मटर 25 रुपये, करेला 80 रुपये किलो, पालक 20 रुपये किलो, खीरा 15 रुपये किलो, भिंडी 100 रुपये किलो, गाजर 12 रुपये किलो धनिया 25 रुपये किलो फुटकर भाव में बिका.
बुधवार को फुटकर मेंं साब्जियों के दाम : शिमला मिर्च 30 रुपये किलो, आलू (नया) 12 रुपये किलो, गोभी 15 रुपये पर पीस, टमाटर 22 रुपये किलो, मिर्ची 50 रुपये किलो, प्याज 22 रुपये किलो, लहसुन 140 रुपये किलो, बैंगन (भंटा) 25 रुपये किलो, पत्तागोभी 15 रुपये पीस, सेम 50 रुपये किलो, कद्दू 40 रुपये किलो, लौकी 30 रुपये किलो, परवल 130 रुपये किलो और नीबू 120 रुपये किलो, मटर 30 रुपये, करेला 90 रुपये किलो, पालक 25 रुपये किलो, खीरा 20 रुपये किलो, भिंडी 120 रुपये किलो, गाजर 15 रुपये किलो धनिया 35 रुपये किलो फुटकर भाव मे बिका.
यह भी पढ़ें : Holi in Agra Jail:कारागार मंत्री धर्मवीर प्रजापति ने कैदियों संग खूब उड़ाया अबीर गुलाल