लखनऊ : आज कल सब्जी मंडी में सब्जियों की कीमत काफी बढ़ी हुई है. टमाटर के बाद अब अदरक, लहसुन और हरी मिर्च की कीमतें बढ़ गई हैं. ऐसे में आम आदमी मन मुताबिक सब्जियों की खरीदारी नहीं कर पा रहा है. जिसकी वजह से आम आदमी की थाली में हरी सब्जियों का मात्रा कम हो गई है. बीते दिनों के मुकाबले हरी मिर्च के दाम में डेढ़ से दोगुने का अंतर हो गया है. इसकी वजह से मंडी में मिर्च की आढ़त पर लोगों की भीड़ कम दिख रही है. नहीं फुटकर दुकानदार मिर्च की कम बिक्री होने की बात कह रहे हैं.
लखनऊ में सब्जियों के दाम (फुटकर)
हरी मिर्च - 90 रुपये किलो
अदरक- 160 रुपये किलो
फूल गोभी- 40 रुपये / प्रति पीस
टमाटर- 80 रुपये किलो
घुइयां- 60 रुपये किलो
पालक- 80 रुपये किलो
गाजर- 60 रुपये किलो
आलू - 25 रुपये किलो
लहसुन- 180 रुपये किलो
प्याज- 25 रुपये किलो
नीबू - 80 रुपये किलो
भिंडी - 40 रुपये किलो
तरोई- 40 रुपये किलो
कद्दू - 30 रुपये किलो
लौकी - 30 रुपये किलो
सेम- 40 रुपये किलो
परवल- 40 रुपये किलो
करेला - 40 रुपये किलो
हरी धनिया- 110 रुपये किलो
हरी मिर्च खाने के फायदे
- त्वचा में निखार लाने में सहायक.
- हृदय संबंधी समस्याओं से बचाता है.
- सर्दी जुकाम से लड़ने में मदद करता है.
- मेटाबॉलिज्म बढ़ा सकता है.
- बालों के स्वास्थ्य में सुधार करें.
- आंतों की समस्या में मदद करें.
- हड्डियों के लिए फायदेमंद हो सकता है.
- गर्भवती और स्तनपान कराने वाली महिला के लिए लाभदायक.