लखनऊ: यूपी में सब्जियों का दाम (Vegetable price in UP) लोगों के लिए परेशानी का सबब बनने लगे हैं. बारिश के कारण सब्जियों के दाम बढ़ गये हैं और इससे आम जनता का बजट बिगड़ने लगा है. पिछले हफ्ते 40-50 रुपये प्रति किलो मिलने वाला टमाटर अब 120 रुपये किलो बिक रहा है. अदरक, लहसुन, टमाटर, गोभी, धनिया समेत कई सब्जियां महंगी हो गयी हैं. 70 से 80 रुपये किलो बिकने वाली धनिया अब 300 रुपये किलो तक बिक रही है.
राजधानी के चौक, नखाश, दुबग्गा, अमीनाबाद और हजरतगंज समेत अन्य इलाकों के बाजारों में लोग महंगी सब्जियां खरीदने को मजबूर हैं. आलू अभी 15 से 20 रुपये प्रति किलो और प्याज 20 से 25 रुपए प्रति किलो बिक रहा है. फुटकर सब्जी विक्रेताओं के मुताबिक आगे भी सब्जियों के दामों में इजाफा हो सकता है
लखनऊ में सब्जियों का दाम (थोक):
परवल- 80 रुपये किलो
नींबू- 80 रुपये किलो
कद्दू- 30 रुपये किलो
हरी मिर्च- 80 रुपये किलो
टमाटर- 120 रुपये किलो
अदरक- 240 रुपये किलो
लहसुन- 200 रुपये किलो
धनिया- 300 रुपये किलो
लौकी- 40 रुपये किलो
तरोई- 50 रुपये किलो
भिंडी- 30 रुपये किलो
करेला- 60 रुपये किलो
शिमला- 30 रुपये किलो
आलू- 20 रुपये किलो
फूल गोभी- 25 रुपये किलो
सेम- 50 रुपये किलो
घुइयां- 60 रुपये किलो
मण्डी महामंत्री व थोक व्यापारी शहनवाज हुसैन बताते है कि बारिश शुरू होते ही सब्जियों की आवक में कमी हो जाती है. इसके चलते इनके दामों में बेतहाशा बढ़ोतरी हो गई है. टमाटर, धनिया, कद्दू, लहसुन, भिंडी समेत अन्य सब्जियों के दामों में उछाल देखा जा रहा है. इनके दामों में दो से तीन गुना तक बढ़ोतरी हुई है. (UP Vegetable Price Update 30 June 2023 )
ये भी पढ़ें- बैंकों के लॉकर काटकर पार कर देते थे सोना और कैश, तीन आरोपी गिरफ्तार