लखनऊ: यूपी में सब्जियों के दाम (Vegetable price in UP) अगले 10 दिनों में कम होने की उम्मीद है. शनिवार को फूलगोभी, मूली, हरी मटर, करेला, शिमला मिर्च, हरी मिर्च की कीमतों में गिरावट देखी गयी. इन सब्जियों की स्थानीय आवक भी अच्छी हो रही है. वहीं तरोई, भिंडी, आलू, प्याज, टमाटर, लहसुन और अदरक के दामों में कमी नहीं आ रही है.
नवीन सब्जी मंडी दुबग्गा के व्यापारी लाला यादव ने कहा कि ज्यादा दर्द ठंड के मौसम में सब्जियों के दाम स्थिर रहते हैं. जिन सब्जियों की आवक कम या ज्यादा हो जाती है, उनके दाम (Vegetable price in Lucknow) घटते बढ़ते हैं. आने वाले 10 दिनों में शादियों की सहालक खत्म हो जाएगी, तो कई सब्जियों के दाम अपने आप कम हो जाएंगे.
लखनऊ में सब्जियों के दाम (थोक): आलू 15 रुपये किलो, नींबू 40 रुपये किलो, तरोई 30 रुपये किलो, लहसुन 220 रुपये किलो, करेला 30 रुपये किलो, परवल 20 रुपये किलो, मटर 60 रुपये किलो, सेम 20 रुपये किलो, नया आलू 20 रुपये किलो, प्याज 40 रुपये किलो, टमाटर 40 रुपये किलो, शिमला मिर्च 25 रुपये किलो, कद्दू 15 रुपये किलो, लौकी 10 रुपये किलो, पालक 20 रुपये किलो, भिंडी 30 रुपये किलो, मिर्च 20 रुपये किलो, गोभी 8 रुपये पर पीस, गाजर 20 रुपये किलो.
लखनऊ में सब्जियों के दाम (फुटकर): आलू 20 रुपये किलो, नींबू 80 रुपये किलो, तरोई 50 रुपये किलो, लहसुन 320 रुपये किलो, करेला 50 रुपये किलो, परवल 40 रुपये किलो, मटर 80 रुपये किलो, सेम 30 रुपये किलो, नया आलू 30 रुपये किलो, प्याज 60 रुपये किलो, टमाटर 60 रुपये किलो, शिमला मिर्च 60 रुपये किलो, कद्दू 25 रुपये किलो, लौकी 15 रुपये किलो, पालक 30 रुपये किलो, भिंडी 50 रुपये किलो, मिर्च 70 रुपये किलो, गोभी 15 पर पीस, गाजर 30 रुपये किलो. (UP Vegetable Price Update 2 Dec 2023)
ये भी पढ़ें- अभिनेत्री सुधा चंद्रन का एक्सक्लूसिव इंटरव्यू: पर्दे पर नेगेटिव किरदार, लेकिन असल जिंदगी में बेमिसाल