लखनऊ: यूपी में सब्जियों के दाम (Vegetable price in UP) आम लोगों के किचन का बजट बिगाड़ रहे हैं. सोमवार को लौकी समेत कई सब्जियों के दामों में बढ़ोतरी देखी गयी. जानकारों का कहना है कि सब्जियों की कम आवक कम होने और ठंड के कारण सब्जियों के दाम बढ़ रहे हैं. कुछ दिनों पहले तक लौकी 20 रुपये प्रति किलो तक बिक रही थी. अब इसकी कीमत 50-60 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गई है. वहीं कुछ अन्य सब्जियों के दाम में भी 30 से 40 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है.
लखनऊ में सब्जियों के दाम (थोक): हरी मटर- 18 रुपये. करेला- 30 रुपये किलो, पालक- 15 रुपये किलो, खीरा- 20 रुपये किलो, भिंडी- 70 रुपये किलो, गाजर- 15 रुपये किलो, शिमला मिर्च- 30 रुपये किलो, आलू (नया)- 8 रुपये किलो, गोभी- 10 रुपये प्रति पीस, टमाटर- 15 रुपये किलो, हरी मिर्च- 30 रुपये किलो, प्याज- 20 रुपये किलो, लहसुन- 225 रुपये किलो, बैंगन (भंटा)- 20 रुपये किलो, पत्तागोभी- 10 रुपये किलो, सेम- 20 रुपये किलो, कद्दू- 10 रुपये किलो, लौकी- 40 रुपये किलो, परवल- 30 रुपये किलो और नींबू- 50 रुपये किलो.
लखनऊ में सब्जियों के दाम (फुटकर): हरी मटर- 40 रुपये, करेला- 50 रुपये किलो, पालक- 30 रुपये किलो, खीरा- 30 रुपये किलो, भिंडी- 100 रुपये किलो, गाजर- 30 रुपये किलो, शिमला मिर्च- 50 रुपये किलो, आलू (नया)- 15 रुपये किलो, गोभी- 20 रुपये प्रति पीस, टमाटर- 25 रुपये किलो, हरी मिर्च- 70 रुपये किलो, प्याज- 30 रुपये किलो, लहसुन- 350 रुपये किलो, बैंगन (भंटा)- 30 रुपये किलो, पत्तागोभी- 15 रुपये किलो, सेम- 30 रुपये किलो, कद्दू- 20 रुपये किलो, लौकी- 60 रुपये किलो, परवल- 50 रुपये किलो और नींबू- 70 रुपये किलो. (UP Vegetable Price Update 1 January 2024)
सब्जी व्यापारी शहनवाज हुसैन ने कहा कि आवक नहीं होने के कारण कुछ सब्जियों के दाम बढ़ा गये हैं. वहीं आलू, प्याज, टमाटर की कीमतें कम हैं. लहसुन अब भी महंगा ही बिक रहा है.