लखनऊ. यूपी में विधानसभा चुनाव शुरू होने के साथ ही सब्जियों के दाम में हुई बढ़ोतरी अब चरम पर है. पिछले एक हफ्ते में सब्जियों के दाम में दोगुनी बढ़ोतरी हुई है. एक तरफ जहां गोभी, आलू, हरी मिर्च, लौकी के दाम में अच्छी खासी वृद्धि हुई है. वहीं, फलों के दाम भी आसमां छू रहा है.
जानकारी के अनुसार, आलू 15 से ₹20 किलो, प्याज 30 से 40 प्रति किलो, लहसुन 50 से 60 प्रति किलो, टमाटर 30 से 40 प्रति किलो, परवल 60 से 80 प्रति किलो, कद्दू 50 से 60 प्रति किलो, लौकी 40 से 50 प्रति किलो, अदरक 50 से 60 प्रति किलो, चुकंदर 40 से ₹50 प्रति किलो, करेला 60 से ₹70 प्रति किलो है.
वहीं, ग्वार 30 से 40 रूपये प्रति किलो, कटहल 20 से ₹25 प्रति किलो, भिंडी 40 से 50 प्रति किलो, फूलगोभी 30 से ₹40 प्रति पीएस, बंद गोभी 40 से 50 प्रति किलो, बैगन 40 से ₹50 प्रति किलो, शिमला मिर्च 60 से 70 प्रति किलो, हरी मिर्च 120 से ₹150 प्रति किलो है. इसके अलावा नींबू 70 से ₹80 प्रति किलो, लोबिया 50 से 60 प्रति किलो व बीन 70 से 80 प्रति किलो, हरी धनिया 40 से ₹50 प्रति किलो, पुदीना 60 से ₹70 प्रति किलो और गाजर 60 से ₹80 प्रति किलो बिक रहा है.
यह भी पढ़ें: बुलंदशहर के पॉलिटेक्निक कॉलेज में गैस सिलेंडर फटा, 10 छात्र समेत 13 लोग झुलसे
बात करें फलों की तो संतरे का दाम 60 से ₹70 प्रति किलो, मौसमी 50 से 60 प्रति किलो, सेव 110 से ₹120 प्रति किलो, अनार 40 से ₹50 प्रति किलो, केला 30 से 40 प्रति दर्जन, तरबूज 30 से ₹40 प्रति किलो, खरबूजा 50 से ₹60 प्रति किलो, अमरुद 30 से 40 रूपये प्रति किलो, नासपाती 30 से 40 प्रति किलो, अंगूर 50से 60 प्रति किलो, नारियल 20 से 30 रुपये प्रति पीस बिक रहा है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप