ETV Bharat / state

पिता संजय गांधी की पुण्यतिथि पर वरुण गांधी ने दी श्रद्धांजलि, शेयर की पुरानी तस्वीरें

23 जून 2022 यानी गुरुवार को कांग्रेस के पूर्व नेता संजय गांधी की पुण्यतिथि है. जब 1980 में संजय गांधी का निधन हुआ था, तब उनके बेटे वरुण गांधी महज 3 महीने के थे. उनकी 42वीं पुण्यतिथि पर वरुण गांधी और मेनका गांधी ने उन्हें श्रद्धांजलि दी.

Varun Gandhi pays tribute to Sanjay Gandhi
Varun Gandhi pays tribute to Sanjay Gandhi
author img

By

Published : Jun 23, 2022, 1:21 PM IST

लखनऊ : कांग्रेस के पूर्व नेता संजय गांधी की 42वीं पुण्यतिथि के मौके पर उनके पुत्र वरुण गांधी और पत्नी मेनका गांधी ने उन्हें श्रद्धांजलि दी . दोनों ने गुरुवार सुबह दिल्ली स्थित समाधि स्थल पर जाकर पूर्व कांग्रेस नेता को श्रद्धा सुमन अर्पित किए. वरुण गांधी उत्तरप्रदेश के सुल्तानपुर और मेनका गांधी पीलीभीत की सांसद हैं.

  • Today, I pay tribute to my father Late Shri Sanjay Gandhi on his 42nd death anniversary. A man generations ahead of his time, who worked towards a strong and self-reliant India, with both the vision to see what lay ahead and also the courage to act on it... 🙏 pic.twitter.com/gitirUCngX

    — Varun Gandhi (@varungandhi80) June 23, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

अपने पिता को याद करते हुए वरुण गांधी ने एक ट्वीट भी किया. इस ट्वीट में संजय गांधी की जनसभाओं और रोड शो से जुड़ी पुरानी तस्वीरें भी शामिल हैं. ट्वीट के साथ कैप्शन में वरुण गांधी ने लिखा है कि आज मैं अपने पिता स्वर्गीय श्री संजय गांधी की 42वीं पुण्यतिथि पर उन्हें नमन करता हूं. अपने समय से आगे की पीढ़ियों का एक आदमी, जिसने एक मजबूत और आत्मनिर्भर भारत की दिशा में काम किया.

बता दें कि संजय गांधी का जन्म 14 दिसंबर 1946 को हुआ था. वह भारत की पूर्व प्रधानमंत्री और कांग्रेस नेता इंदिरा गांधी के छोटे बेटे थे. उनका निधन 23 जून 1980 को एक विमान हादसे में हुआ था. 1976 में उन्हें हल्के विमान उड़ाने का लाइसेंस मिला था. 23 जून 1980 को संजय गांधी ने टू सीटर विमान ‘पिट्स एस 2ए’ से उड़ान भरी थी. सफ़दरजंग हवाई अड्डे स्थित दिल्ली फ़्लाइंग क्लब से वह इस हल्के विमान को ले गए. रिपोर्टस के मुताबिक, हवा में अचानक उनके इस विमान का इंजन बंद हो गया और संजय गांधी हादसे के शिकार हो गए. जब संजय गांधी की मौत हुई थी, तब वरुण महज 3 महीने के थे.

  • Delhi | Maneka Gandhi and Varun Gandhi - BJP MPs and wife & son of Sanjay Gandhi - pay tribute to him on his death anniversary today. pic.twitter.com/9sBLB6mmdZ

    — ANI (@ANI) June 23, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

25 जून 1975 को देश में पहली बार कांग्रेस शासन के दौरान आपातकाल लगाया गया था. विपक्ष के कई नेता या तो नजरबंद किए गए या फिर उन्हें जेल भेजा गया था. कहा जाता है कि आपातकाल के दौरान देश में इंदिरा गांधी की सरकार के फैसले संजय गांधी कर रहे थे. तब प्रेस सेंसरशिप, आम लोगों के अधिकारों पर रोक, कई सारे राज्य सरकारों की बर्खास्तगी जैसे बड़े कदम उठाए गए थे. नसबंदी और दिल्ली में अतिक्रमण हटाने का अभियान पूरी दुनिया में चर्चित हुआ था. संजय गांधी अमेठी से कांग्रेस सांसद रह चुके थे. हवाई दुर्घटना में उनके निधन के बाद इस सीट से राजीव गांधी सांसद चुने गए.

पढ़ें : अग्निपथ योजना के खिलाफ वरुण गांधी, रोज एक ट्वीट से कर रहे हैं केंद्र पर वार

लखनऊ : कांग्रेस के पूर्व नेता संजय गांधी की 42वीं पुण्यतिथि के मौके पर उनके पुत्र वरुण गांधी और पत्नी मेनका गांधी ने उन्हें श्रद्धांजलि दी . दोनों ने गुरुवार सुबह दिल्ली स्थित समाधि स्थल पर जाकर पूर्व कांग्रेस नेता को श्रद्धा सुमन अर्पित किए. वरुण गांधी उत्तरप्रदेश के सुल्तानपुर और मेनका गांधी पीलीभीत की सांसद हैं.

  • Today, I pay tribute to my father Late Shri Sanjay Gandhi on his 42nd death anniversary. A man generations ahead of his time, who worked towards a strong and self-reliant India, with both the vision to see what lay ahead and also the courage to act on it... 🙏 pic.twitter.com/gitirUCngX

    — Varun Gandhi (@varungandhi80) June 23, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

अपने पिता को याद करते हुए वरुण गांधी ने एक ट्वीट भी किया. इस ट्वीट में संजय गांधी की जनसभाओं और रोड शो से जुड़ी पुरानी तस्वीरें भी शामिल हैं. ट्वीट के साथ कैप्शन में वरुण गांधी ने लिखा है कि आज मैं अपने पिता स्वर्गीय श्री संजय गांधी की 42वीं पुण्यतिथि पर उन्हें नमन करता हूं. अपने समय से आगे की पीढ़ियों का एक आदमी, जिसने एक मजबूत और आत्मनिर्भर भारत की दिशा में काम किया.

बता दें कि संजय गांधी का जन्म 14 दिसंबर 1946 को हुआ था. वह भारत की पूर्व प्रधानमंत्री और कांग्रेस नेता इंदिरा गांधी के छोटे बेटे थे. उनका निधन 23 जून 1980 को एक विमान हादसे में हुआ था. 1976 में उन्हें हल्के विमान उड़ाने का लाइसेंस मिला था. 23 जून 1980 को संजय गांधी ने टू सीटर विमान ‘पिट्स एस 2ए’ से उड़ान भरी थी. सफ़दरजंग हवाई अड्डे स्थित दिल्ली फ़्लाइंग क्लब से वह इस हल्के विमान को ले गए. रिपोर्टस के मुताबिक, हवा में अचानक उनके इस विमान का इंजन बंद हो गया और संजय गांधी हादसे के शिकार हो गए. जब संजय गांधी की मौत हुई थी, तब वरुण महज 3 महीने के थे.

  • Delhi | Maneka Gandhi and Varun Gandhi - BJP MPs and wife & son of Sanjay Gandhi - pay tribute to him on his death anniversary today. pic.twitter.com/9sBLB6mmdZ

    — ANI (@ANI) June 23, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

25 जून 1975 को देश में पहली बार कांग्रेस शासन के दौरान आपातकाल लगाया गया था. विपक्ष के कई नेता या तो नजरबंद किए गए या फिर उन्हें जेल भेजा गया था. कहा जाता है कि आपातकाल के दौरान देश में इंदिरा गांधी की सरकार के फैसले संजय गांधी कर रहे थे. तब प्रेस सेंसरशिप, आम लोगों के अधिकारों पर रोक, कई सारे राज्य सरकारों की बर्खास्तगी जैसे बड़े कदम उठाए गए थे. नसबंदी और दिल्ली में अतिक्रमण हटाने का अभियान पूरी दुनिया में चर्चित हुआ था. संजय गांधी अमेठी से कांग्रेस सांसद रह चुके थे. हवाई दुर्घटना में उनके निधन के बाद इस सीट से राजीव गांधी सांसद चुने गए.

पढ़ें : अग्निपथ योजना के खिलाफ वरुण गांधी, रोज एक ट्वीट से कर रहे हैं केंद्र पर वार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.