ETV Bharat / state

रामनगरी के साथ संगम नगरी अब दिलाएगी वंदे भारत एक्सप्रेस को रफ्तार, यात्रियों के साथ ही रेलवे को भी फायदे की उम्मीद

गोरखपुर से रामनगरी अयोध्या होते हुए संगम नगरी प्रयागराज तक वंदे भारत एक्सप्रेस (vande Bharat express) ट्रेन दौड़ाने की तैयारी है. रेलवे बोर्ड ने हाल ही में वंदे भारत एक्सप्रेस की समयसारिणी जारी की है. प्रयागराज रूट पर वंदे भारत एक्सप्रेस के संचालन की तिथि भी जल्द घोषित की जाएगी.

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 17, 2023, 6:21 PM IST

Etv Bharat
Etv Bharat
उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के मंडल रेल प्रबंधक डॉ मनीष थपल्याल

लखनऊ : देश की पहली हाई स्पीड ट्रेन वंदे भारत एक्सप्रेस को अब रफ्तार मिलेगी. गोरखपुर से रामनगरी अयोध्या होते हुए ये ट्रेन जल्द ही संगम नगरी प्रयागराज तक दौड़ेगी. रामनगरी और संगम नगरी के लिए इस ट्रेन का संचालन होने से यात्रियों के साथ ही रेलवे को भी फायदा होगा. जहां यात्रियों को गोरखपुर से रामनगरी अयोध्या के साथ ही लखनऊ होते हुए सीधे संगम नगरी प्रयागराज तक पहुंचने के लिए सीधी ट्रेन मिल जाएगी तो रेलवे की अभी घाटे में चल रही वंदे भारत एक्सप्रेस को प्रयागराज तक चलाने में आय में वृद्धि हो जाएगी.

प्रयागराज के लिए ट्रेनों की स्थिति
प्रयागराज के लिए ट्रेनों की स्थिति




अब दो माह बाद अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन के बाद दूरदराज से आने वाले श्रद्धालुओं की ट्रेनों में भारी भीड़ जुटेगी. श्रद्धालुओं के लिए अयोध्या तक पहुंचने में गोरखपुर से वंदे भारत एक्सप्रेस मुफीद होगी. इसके अलावा यही ट्रेन संगम नगरी तक जाएगी तो जिन लोगों को गोरखपुर से लखनऊ होते हुए संगम नगरी में गंगा में स्नान करना है तो उनकी यह भी ख्वाहिश पूरी हो सकेगी. वहीं, प्रयागराज से जिन यात्रियों को लखनऊ होते हुए भगवान राम के दर्शन करने अयोध्या आना है वह भी वंदे भारत से आ सकेंगे. इससे यात्रियों के साथ ही रेलवे को भी बड़ा फायदा मिलेगा. यात्रियों को जहां सीधी ट्रेन मिलने से सफर में सुविधा होगी तो वर्तमान में घाटे में चल रही वंदे भारत एक्सप्रेस भी फायदे के ट्रैक पर दौड़ना शुरू हो जाएगी.

रामनगरी के साथ संगम नगरी अब दिलाएगी वंदे भारत को रफ्तार (फाइल फोटो)
रामनगरी के साथ संगम नगरी अब दिलाएगी वंदे भारत को रफ्तार (फाइल फोटो)



रोजाना खाली चल रही है ट्रेन : रेलवे से जुड़े अधिकारी बताते हैं कि 'अभी वंदे भारत ट्रेन में यात्रियों की कमी है. गोरखपुर से लखनऊ और लखनऊ से गोरखपुर के बीच 50 से 60 फीसद ही लोग सफर कर रहे हैं. 40 से 50% ट्रेन रोजाना खाली चल रही है. ऐसे में रेलवे को यह घाटा उठाना पड़ रहा है. राम नगरी अयोध्या और संगम नगरी प्रयागराज यह घाटा पूरा करने में आने वाले दिनों में मददगार साबित होंगे. अधिकारी उम्मीद जता रहे हैं कि अगले साल के पहले माह में राम मंदिर का उद्घाटन होने के बाद अयोध्या आने वाले लोगों की संख्या बढ़ जाएगी. 2025 में प्रयागराज में महाकुंभ का आयोजन होना है तो यह ट्रेन यात्रियों को महाकुंभ तक पहुंचाने में मददगार साबित होगी.'

ये रहेगी वंदे भारत की टाइमिंग : रेलवे बोर्ड ने हाल ही में वंदे भारत एक्सप्रेस की समयसरिणी जारी की है. प्रयागराज रूट पर वंदे भारत एक्सप्रेस के संचालन की तिथि भी जल्द घोषित की जाएगी. बता दें कि गोरखपुर से वंदे भारत एक्सप्रेस सुबह 6:05 बजे लखनऊ के लिए रवाना होती है. सुबह 10 बजकर 20 मिनट पर ये ट्रेन लखनऊ पहुंचती है. अब यह ट्रेन लखनऊ से 10:35 बजे छूटकर रायबरेली होते हुए दोपहर 1:35 बजे कुंभनगरी प्रयागराज पहुंचेगी. वापसी में वंदे भारत एक्सप्रेस प्रयागराज से दोपहर 3:15 बजे चलकर शाम 6:15 बजे लखनऊ पहुंचेगी. रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि 'प्रयागराज तक वंदे भारत का विस्तार होने पर लखनऊ से गोरखपुर प्रस्थान का समय बदल जाएगा. वंदे भारत एक्सप्रेस शाम 6:30 बजे लखनऊ से रवाना होगी और रात 10:40 बजे गोरखपुर पहुंचेगी. वर्तमान में वंदे भारत एक्सप्रेस शाम 7:15 बजे लखनऊ से चलकर रात 11:25 बजे गोरखपुर पहुंचती है. रायबरेली स्टेशन पर ट्रेन के ठहराव का समय अभी जारी नहीं किया गया है.'



क्या कहते हैं डीआरएम : उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के मंडल रेल प्रबंधक डॉ मनीष थपल्याल का कहना है कि 'बहुत जल्द लखनऊ से प्रयागराज के बीच भी गोरखपुर से चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन संचालित होने लगेगी. इससे बड़ी संख्या में यात्रियों को फायदा मिलेगा. रामनगरी अयोध्या में श्रद्धालु ज्यादा संख्या में आएंगे, उनके लिए भी यह ट्रेन मददगार साबित होगी. संगम नगरी प्रयागराज तक जो यात्री जाएंगे, उनके लिए भी यह एक अच्छा विकल्प होगा. यात्रियों के साथ ही अब श्रद्धालु भी इस ट्रेन से सफर करेंगे, जिससे यह ट्रेन भर कर चलेगी. इससे यात्रियों के साथ ही रेलवे को भी फायदा होगा.'

यह भी पढ़ें : अब प्रयागराज तक जाएगी गोरखपुर-लखनऊ वंदे भारत, शेड्यूल जान लीजिए

यह भी पढ़ें : मुजफ्फरनगर में खतौली रेलवे स्टेशन के पास वंदे भारत पर फिर पथराव, एक कोच का शीशा क्षतिग्रस्त

उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के मंडल रेल प्रबंधक डॉ मनीष थपल्याल

लखनऊ : देश की पहली हाई स्पीड ट्रेन वंदे भारत एक्सप्रेस को अब रफ्तार मिलेगी. गोरखपुर से रामनगरी अयोध्या होते हुए ये ट्रेन जल्द ही संगम नगरी प्रयागराज तक दौड़ेगी. रामनगरी और संगम नगरी के लिए इस ट्रेन का संचालन होने से यात्रियों के साथ ही रेलवे को भी फायदा होगा. जहां यात्रियों को गोरखपुर से रामनगरी अयोध्या के साथ ही लखनऊ होते हुए सीधे संगम नगरी प्रयागराज तक पहुंचने के लिए सीधी ट्रेन मिल जाएगी तो रेलवे की अभी घाटे में चल रही वंदे भारत एक्सप्रेस को प्रयागराज तक चलाने में आय में वृद्धि हो जाएगी.

प्रयागराज के लिए ट्रेनों की स्थिति
प्रयागराज के लिए ट्रेनों की स्थिति




अब दो माह बाद अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन के बाद दूरदराज से आने वाले श्रद्धालुओं की ट्रेनों में भारी भीड़ जुटेगी. श्रद्धालुओं के लिए अयोध्या तक पहुंचने में गोरखपुर से वंदे भारत एक्सप्रेस मुफीद होगी. इसके अलावा यही ट्रेन संगम नगरी तक जाएगी तो जिन लोगों को गोरखपुर से लखनऊ होते हुए संगम नगरी में गंगा में स्नान करना है तो उनकी यह भी ख्वाहिश पूरी हो सकेगी. वहीं, प्रयागराज से जिन यात्रियों को लखनऊ होते हुए भगवान राम के दर्शन करने अयोध्या आना है वह भी वंदे भारत से आ सकेंगे. इससे यात्रियों के साथ ही रेलवे को भी बड़ा फायदा मिलेगा. यात्रियों को जहां सीधी ट्रेन मिलने से सफर में सुविधा होगी तो वर्तमान में घाटे में चल रही वंदे भारत एक्सप्रेस भी फायदे के ट्रैक पर दौड़ना शुरू हो जाएगी.

रामनगरी के साथ संगम नगरी अब दिलाएगी वंदे भारत को रफ्तार (फाइल फोटो)
रामनगरी के साथ संगम नगरी अब दिलाएगी वंदे भारत को रफ्तार (फाइल फोटो)



रोजाना खाली चल रही है ट्रेन : रेलवे से जुड़े अधिकारी बताते हैं कि 'अभी वंदे भारत ट्रेन में यात्रियों की कमी है. गोरखपुर से लखनऊ और लखनऊ से गोरखपुर के बीच 50 से 60 फीसद ही लोग सफर कर रहे हैं. 40 से 50% ट्रेन रोजाना खाली चल रही है. ऐसे में रेलवे को यह घाटा उठाना पड़ रहा है. राम नगरी अयोध्या और संगम नगरी प्रयागराज यह घाटा पूरा करने में आने वाले दिनों में मददगार साबित होंगे. अधिकारी उम्मीद जता रहे हैं कि अगले साल के पहले माह में राम मंदिर का उद्घाटन होने के बाद अयोध्या आने वाले लोगों की संख्या बढ़ जाएगी. 2025 में प्रयागराज में महाकुंभ का आयोजन होना है तो यह ट्रेन यात्रियों को महाकुंभ तक पहुंचाने में मददगार साबित होगी.'

ये रहेगी वंदे भारत की टाइमिंग : रेलवे बोर्ड ने हाल ही में वंदे भारत एक्सप्रेस की समयसरिणी जारी की है. प्रयागराज रूट पर वंदे भारत एक्सप्रेस के संचालन की तिथि भी जल्द घोषित की जाएगी. बता दें कि गोरखपुर से वंदे भारत एक्सप्रेस सुबह 6:05 बजे लखनऊ के लिए रवाना होती है. सुबह 10 बजकर 20 मिनट पर ये ट्रेन लखनऊ पहुंचती है. अब यह ट्रेन लखनऊ से 10:35 बजे छूटकर रायबरेली होते हुए दोपहर 1:35 बजे कुंभनगरी प्रयागराज पहुंचेगी. वापसी में वंदे भारत एक्सप्रेस प्रयागराज से दोपहर 3:15 बजे चलकर शाम 6:15 बजे लखनऊ पहुंचेगी. रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि 'प्रयागराज तक वंदे भारत का विस्तार होने पर लखनऊ से गोरखपुर प्रस्थान का समय बदल जाएगा. वंदे भारत एक्सप्रेस शाम 6:30 बजे लखनऊ से रवाना होगी और रात 10:40 बजे गोरखपुर पहुंचेगी. वर्तमान में वंदे भारत एक्सप्रेस शाम 7:15 बजे लखनऊ से चलकर रात 11:25 बजे गोरखपुर पहुंचती है. रायबरेली स्टेशन पर ट्रेन के ठहराव का समय अभी जारी नहीं किया गया है.'



क्या कहते हैं डीआरएम : उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के मंडल रेल प्रबंधक डॉ मनीष थपल्याल का कहना है कि 'बहुत जल्द लखनऊ से प्रयागराज के बीच भी गोरखपुर से चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन संचालित होने लगेगी. इससे बड़ी संख्या में यात्रियों को फायदा मिलेगा. रामनगरी अयोध्या में श्रद्धालु ज्यादा संख्या में आएंगे, उनके लिए भी यह ट्रेन मददगार साबित होगी. संगम नगरी प्रयागराज तक जो यात्री जाएंगे, उनके लिए भी यह एक अच्छा विकल्प होगा. यात्रियों के साथ ही अब श्रद्धालु भी इस ट्रेन से सफर करेंगे, जिससे यह ट्रेन भर कर चलेगी. इससे यात्रियों के साथ ही रेलवे को भी फायदा होगा.'

यह भी पढ़ें : अब प्रयागराज तक जाएगी गोरखपुर-लखनऊ वंदे भारत, शेड्यूल जान लीजिए

यह भी पढ़ें : मुजफ्फरनगर में खतौली रेलवे स्टेशन के पास वंदे भारत पर फिर पथराव, एक कोच का शीशा क्षतिग्रस्त

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.