लखनऊ: काकोरी लखनऊ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर वैक्सीनेशन को लेकर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों में खुशी की लहर दिखाई दी. 250 लोगों के वैक्सीनेशन का लक्ष्य था, जिसके तहत कुल 53 लोगों का वैक्सीनेशन किया गया.
साफ-सफाई पर रखा गया खास ध्यान
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की तरफ जाने वाले रास्ते में चूना डाला गया था और बेहतरीन साफ-सफाई भी की गई. यहां पर वैक्सीनेशन के लिए ए और बी दो पार्ट बनाए गए थे, जिसमें 1 वेटिंग रूम दूसरे में वैक्सीनेशन के लिए और तीसरा रूम वैक्सीनेशन के बाद बैठने के लिए बनाया गया. यहां पर 250 लोगों का टीकाकरण होना था. जिसमें से 53 लोगों ने ही टीके लगवाएं, जिसमें 18 पुरुष और 35 महिलाएं शामिल थीं.
डॉक्टरों की मौजूदगी में हुआ टीकाकरण
सबसे पहले सर्वेश कुमार फार्मासिस्ट ने कोविड-19 के बचाव का टीका लगवाया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर डॉ. पिनाक त्रिपाठी, डॉ. अनिल कुमार, डॉ. बृजेश कुमार के अलावा विजय कुमार फार्मासिस्ट ममता सावित्री सहित अनेक अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे.
काकोरी लखनऊ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर वैक्सीनेशन को लेकर डॉक्टरों में काफी उत्साह दिखाई दिया. 250 लोगों के वैक्सीनेसन के लक्ष्य में 53 लोगों का ही टीकाकरण हुआ, जिसमें 18 पुरुष और 35 महिलाएं शामिल रही.
इसे भी पढ़ें- पुलिस की पिटाई से पिता-पुत्र की हालत बिगड़ी