ETV Bharat / state

उत्तरायणी कौथिग में बही उत्तराखण्ड की संस्कृति की बयार

राजधानी लखनऊ में आयोजित उत्तरायणी कौथिग के चौथे दिवस पर मुख्य अतिथि के रूप में कैबिनेट मंत्री आशुतोष टंडन शामिल हुए. उत्तरायणी कौथिग के चौथे दिवस पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया.

राजधानी में बही उत्तराखण्ड की संस्कृति की बयार
राजधानी में बही उत्तराखण्ड की संस्कृति की बयार
author img

By

Published : Jan 18, 2021, 1:09 AM IST

लखनऊ: पर्वतीय महापरिषद की ओर से उत्तरायणी कौथिग के चौथे दिवस पर मुख्य अतिथि के रूप में कैबिनेट मंत्री आशुतोष टंडन शामिल हुए. मुख्य अतिथि आशुतोष टंडन ने दीप प्रज्वलित कर सांस्कृतिक संध्या का शुभारंभ किया. इस दौरान लोगों ने उत्तरायणी कौथिग में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आनंद लिया.

उत्तरायणी कौथिग में राजधानी लखनऊ के विभिन्न क्षेत्रों से आईं 6 टीमें सरोजनी नगर, तेलीबाग, आरडीएसओ, कल्याणपुर-वंसुधरापुरम, कल्याणपुर झोड़ा दल ने अपने पारम्परिक उत्तराखण्डी वेशभूषा में झोड़ा की शानदार प्रस्तुतियां दी. कार्यक्रम का संचालन महेन्द्र सिंह रावत व राजेश भट्ट ने किया. उत्तरायणी कौथिग के प्रभारी महेंद्र पंत ने बताया कि 19 जनवरी को होने वाले समूह नृत्य व उत्तराखण्डी परिधान की प्रतियोगिताएं अब 22 जनवरी को होंगी.

बच्चों की हुई चित्रकला प्रतियोगिता
दिन की प्रतियोगिताओं में 9 से 12 आयु वर्ग में चित्रकला प्रतियोगिता हुई. प्रतियोगिता का विषय था 'कोरोना से बचाव', जिसमें प्रथम ओजस्वी, द्वितीय अभिनव मिश्रा व तृतीय समृद्धि डोबरियाल रहीं. सांत्वना पुरस्कार अंजली गौड़ को दिया गया. 3 से 8 वर्ष आयु वर्ग में आराध्या पांगती, द्वितीय शौर्य व तृतीय यशस्वी, वर्तिका मिश्रा एवं सांत्वना अर्षिता मौर्य को दिया गया. निर्णायक की भूमिका में कमला भण्डारी, नरेन्द्र सिंह बिष्ट थे. प्रतियोगिता का संचालन महेन्द्र पंत व गोविन्द बोरा ने किया.

चिकित्सा शिविर में लोग ले रहे परामर्श
उत्तरायणी कौथिग स्थल पर प्रतिदिन चिकित्सा प्रकोष्ठ के सहयोग से निशुल्क चिकित्सा शिविर आयोजित किया गया है, जिसमें चिकित्सा प्रकोष्ठ के प्रभारी डाॅ. भीम सिह नेगी ने बताया कि कौथिग स्थल पर चिकित्सा कैम्प में आज डाॅ. बिक्रम सिह नेगी, डाॅ. एस. सागर व डाॅ. रश्मि उप्रेती रहीं. शिविर में शुगर, हिमोग्लोबिन, बीपी आदि कि निशुल्क जांच व औषधि वितरण किया जा रहा है.

लखनऊ: पर्वतीय महापरिषद की ओर से उत्तरायणी कौथिग के चौथे दिवस पर मुख्य अतिथि के रूप में कैबिनेट मंत्री आशुतोष टंडन शामिल हुए. मुख्य अतिथि आशुतोष टंडन ने दीप प्रज्वलित कर सांस्कृतिक संध्या का शुभारंभ किया. इस दौरान लोगों ने उत्तरायणी कौथिग में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आनंद लिया.

उत्तरायणी कौथिग में राजधानी लखनऊ के विभिन्न क्षेत्रों से आईं 6 टीमें सरोजनी नगर, तेलीबाग, आरडीएसओ, कल्याणपुर-वंसुधरापुरम, कल्याणपुर झोड़ा दल ने अपने पारम्परिक उत्तराखण्डी वेशभूषा में झोड़ा की शानदार प्रस्तुतियां दी. कार्यक्रम का संचालन महेन्द्र सिंह रावत व राजेश भट्ट ने किया. उत्तरायणी कौथिग के प्रभारी महेंद्र पंत ने बताया कि 19 जनवरी को होने वाले समूह नृत्य व उत्तराखण्डी परिधान की प्रतियोगिताएं अब 22 जनवरी को होंगी.

बच्चों की हुई चित्रकला प्रतियोगिता
दिन की प्रतियोगिताओं में 9 से 12 आयु वर्ग में चित्रकला प्रतियोगिता हुई. प्रतियोगिता का विषय था 'कोरोना से बचाव', जिसमें प्रथम ओजस्वी, द्वितीय अभिनव मिश्रा व तृतीय समृद्धि डोबरियाल रहीं. सांत्वना पुरस्कार अंजली गौड़ को दिया गया. 3 से 8 वर्ष आयु वर्ग में आराध्या पांगती, द्वितीय शौर्य व तृतीय यशस्वी, वर्तिका मिश्रा एवं सांत्वना अर्षिता मौर्य को दिया गया. निर्णायक की भूमिका में कमला भण्डारी, नरेन्द्र सिंह बिष्ट थे. प्रतियोगिता का संचालन महेन्द्र पंत व गोविन्द बोरा ने किया.

चिकित्सा शिविर में लोग ले रहे परामर्श
उत्तरायणी कौथिग स्थल पर प्रतिदिन चिकित्सा प्रकोष्ठ के सहयोग से निशुल्क चिकित्सा शिविर आयोजित किया गया है, जिसमें चिकित्सा प्रकोष्ठ के प्रभारी डाॅ. भीम सिह नेगी ने बताया कि कौथिग स्थल पर चिकित्सा कैम्प में आज डाॅ. बिक्रम सिह नेगी, डाॅ. एस. सागर व डाॅ. रश्मि उप्रेती रहीं. शिविर में शुगर, हिमोग्लोबिन, बीपी आदि कि निशुल्क जांच व औषधि वितरण किया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.