लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार ने कोरोना वायरस के कहर से निपटने के लिए कई फैसले लिए हैं. जनता तक आसानी से रोजमर्रा की वस्तुएं पहुंच सकें इसके लिए प्रयास करने की बात कही जा रही है. इसके साथ ही प्रदेश में बाहर से आने वाले लोगों की जो कि पैदल कई राज्यों से चलकर आए हैं, उनका ख्याल रखने के भी निर्देश दिए हैं.
जारी किया सीएम हेल्पलाइन नंबर
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि कोरोना वायरस के इस चुनौतीपूर्ण काल में प्रदेश के प्रत्येक नागरिक की आवश्यकतापूर्ति के लिये हम कृतसंकल्पित हैं. ट्विटर हैंडल @CMHelpline1076 CM हेल्पलाइन नंबर: 1076, आपकी समस्याओं को जानने और निराकरण के लिए 24×7 सेवारत है. यहां #coronawarriors आपके सेवार्थ तत्पर है. आवश्यकतानुसार 1076 डायल कर बात करने के लिए सुविधा है.
12 राज्यों में नोडल अफसर तैनात किए
मुख्यमंत्री ने अपील की है कि आपदा के इस काल में हमारे जो भी नागरिक दूसरे राज्य में मौजूद हैं, उनके परिजन परेशान न हों. उन्होंने कहा है कि हमने 12 राज्यों के लिए नोडल अफसर तैनात किए हैं, वे संबंधित राज्य के अधिकारियों से समन्वय बनाकर वहां रह रहे उत्तर प्रदेश के नागरिकों को हर संभव सुविधाएं उपलब्ध कराएंगे.
इसे भी पढ़ें: यूपी के बाहर फंसे यूपी वासियों की वापसी के लिए अफसरों को बनाया प्रभारी
पैदल आ रहे यात्रियों की देखभाल के लिए निर्देश
सीएम योगी ने कोरोना लॉकडाउन के दृष्टिगत मानवीय आधार पर प्रदेश के बॉर्डर पर पैदल आ रहे व अन्य राज्यों को पैदल जाने वाले मजदूरों व कर्मकारों हेतु संबंधित अधिकारियों को भोजन, पानी की व्यवस्था व स्वास्थ्य सम्बन्धी पूरी सावधानी बरतते हुए सबको सुरक्षित स्थानों पर भेजे जाने के निर्देश दिए हैं.
लॉकडाउन को प्रभावी बनाने के लिए अधिकारियों को निर्देश
कोरोना के संक्रमण को रोकने हेतु लागू किए गए लॉकडाउन को और अधिक प्रभावी बनाने के लिए जिला व पुलिस प्रशासन के अधिकारियों को संयुक्त रूप से पेट्रोलिंग करने, कहीं भी भीड़ न इकट्ठी हो यह सुनिश्चित करने तथा पब्लिक एड्रेस सिस्टम के माध्यम से लोगों को जागरूक करने के निर्देश दिए गए हैं.
इसे भी पढ़ें: लखनऊ: दूध की किल्लत से बस स्टेशन पर बिलख रहे मासूम, महिलाओं को हो रही दिक्कत
5 लाख से अधिक परिवारों को आर्थिक सहयोग
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि लॉकडाउन की इस परिस्थिति में उ.प्र. की जनता का दैनिक जीवन सुचारू रूप से चलता रहे, इस हेतु घर-घर आवश्यक वस्तुओं की डिलीवरी सुनिश्चित की जा रही है. 5 लाख से अधिक गरीब परिवारों को आर्थिक सहयोग के लिए धनराशि हस्तांतरित करने के साथ अन्य प्रयास भी किए जा रहे हैं.
12 हजार से अधिक वाहन दैनिक वस्तुओं को पहुंचाने के लिए
हमने प्रदेश में 12 हजार से अधिक वाहन सब्जी, दूध, दवा एवं खाद्यान्न घर-घर पहुंचाने के लिए लगाए हैं. जिला प्रशासन द्वारा सामुदायिक भोजनालय के माध्यम से व्यवस्था की जा रही है. रैन बसेरों, बस एवं रेलवे स्टेशनों व अन्य सार्वजनिक स्थलों पर कोई भी व्यक्ति भूखा-प्यासा नहीं रहेगा.
इसे भी पढ़ें: सरकार को स्वयंसेवकों की जरूरत हो तो प्रसपा के कार्यकर्ता तैयार: शिवपाल
दूसरे राज्यों के मुख्यमंत्रियों से की बात
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हरियाणा, उत्तराखंड और बिहार के मुख्यमंत्रियों से बात की. उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस महामारी के कारण बनी परिस्थितियों में सभी निवासियों के भोजन व उनके संरक्षण की व्यवस्था उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा की जाएगी.
वहीं बिहार के उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी ने आश्वस्त किया कि बिहार राज्य जाने वाले सभी व्यक्तियों का पूरा ख्याल रखा जाएगा और सभी को सुरक्षित उनके गंतव्य स्थल तक भेजा जाएगा.