लखनऊ: लखनऊ मिशन शक्ति एवं उत्तर प्रदेश महिला शिक्षक संघ की तरफ से अलीगंज में स्थित महावीर इंटर कॉलेज में संगोष्ठी का आयोजन किया गया. इस संगोष्ठी में महिला सम्मान एवं सुरक्षा के विषय पर विशेष चर्चा की गई. इस प्रोग्राम में मुख्य अतिथि के रुप में लखनऊ महापौर संयुक्ता भाटिया,डीसीपी यातायात आईपीएस ख्याति गर्ग, आईपीएस पूजा दिगंबर, बीजेपी नेता राजीव मिश्रा सहित कई अतिथि मौजूद रहे. इस दौरान बीजेपी नेता राजीव मिश्रा ने महिलाओं को सशक्त बनाने के साथ ही साथ गाय के सम्मान और राष्ट्रहित के बारे में महिलाओं को संकल्प दिलाया.
मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद लखनऊ महापौर संयुक्ता भाटिया ने महिलाओं को सशक्त बनाने के साथ-साथ सरकार के द्वारा महिलाओं के लिये सरकार के कार्यों के बारे में भी बताया और कहा कि मौजूदा सरकार आज महिलाओं को सशक्त बनाने का पूरा प्रयास कर रही है और उनकी सुरक्षा व्यवस्था की जिम्मेदारी सरकार ने उठाई है.
आईपीएस ख्याति गर्ग ने बताया कि महिलाओं को सशक्त होना है. उन्हें अपने अधिकारों के लिए लड़ना चाहिए, लेकिन आज की महिलाएं अपने कर्तव्यों का निर्वाहन करना नहीं चाहती हैं. वह पुरुषों पर आश्रित रहती हैं. अगर उन्हें वाकई में सशक्त होना है. तो उनको अपने कर्तव्यों का निर्वहन साथ में करना होगा. साथ ही उन्होंने कहा अगर आपको सशक्तिकरण की बात करना है तो सबसे पहले अपने घर से सशक्तिकरण की बात करें सभी महिलाएं सशक्त हो पाएंगी. इस संगोष्ठी को उत्तर प्रदेश महिला शिक्षक संघ के अध्यक्ष सुलोचना मोरिया सचिव अनुष्का और मोहनी तिवारी सहित तमाम कार्यकत्री महिलाओं के द्वारा संपन्न किया गया.
इसे भी पढे़ं- महिला क्रिकेटर पूनम यादव के पैतृक गांव में बुनियादी सुविधाएं की कमी