ETV Bharat / state

Weather Forecast: मानसून की पहली बारिश से राजधानी हुई पानी-पानी, 32 जिलों में अलर्ट जारी - लखनऊ में बारिश

राजधानी लखनऊ में हुई मूसलाधार बारिश के कारण कई जगह की सड़कें जलमग्न हो गई कुछ लोगों के घरों में पानी तक भर गया. मानसून सक्रिय होने की वजह से शुक्रवार को दिनभर बादल छाए रहे बिजली कड़कने के साथ शाम से शुरू हुई जोरदार बारिश देर रात तक जारी रही.

लखनऊ में मानसून की पहली बारिश.
लखनऊ में मानसून की पहली बारिश.
author img

By

Published : Jun 19, 2021, 8:08 AM IST

लखनऊ: आखिरकार राजधानीवासियों का मानसून की पहली बारिश का इंतजार शुक्रवार को खत्म हुआ. शुक्रवार को सुबह से ही लखनऊ में बादल छाए रहे. पूरे दिन कहीं हल्की कहीं मध्यम तो कहीं तेज बारिश होती रही. शाम 5 बजे से लखनऊ में मूसलाधार बारिश शुरू हुई, जो रुक-रुक कर देर रात तक जारी रही. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, मानसून लगातार सक्रिय है, जिसके कारण शनिवार को भी राजधानी लखनऊ तथा उसके आसपास के जिलों में बादल छाए रहेंगे और तेज बारिश होने की संभावना है. लखनऊ मौसम केंद्र के अनुसार, पूर्वी तथा पश्चिमी उत्तर प्रदेश में कहीं मध्यम तो कहीं भारी बारिश होने की संभावना है. इस दौरान 60 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं भी चल सकती हैं. शनिवार को बारिश के लिए मौसम विभाग ने 32 जिलों में अलर्ट जारी किया है.


तापमान में 10 डिग्री सेल्सियस की हुई गिरावट
शुक्रवार सुबह से ही शुरू हुई बारिश और छाए बादलों की वजह से राजधानी लखनऊ के तापमान में 10 डिग्री सेल्सियस की गिरावट देखने को मिली है. शुक्रवार को अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य से 10 डिग्री कम है. वहीं न्यूनतम तापमान 25.3 डिग्री रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य से 2 डिग्री कम है. शनिवार को भी राजधानी लखनऊ में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे व बारिश होने की संभावना है. जिस कारण शनिवार को भी अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.

लखनऊ में मानसून की पहली बारिश.

रविवार को हल्का होगा मानसून
लखनऊ मौसम केंद्र के निदेशक और मौसम वैज्ञानिक डॉ जेपी गुप्ता ने बताया कि उत्तर प्रदेश में मानसून 12 जून को ही प्रवेश कर गया था, जिसके कारण पूर्वी उत्तर प्रदेश में जोरदार बारिश हो रही है. लखनऊ में भी प्री मानसून बारिश हुई थी, लेकिन शुक्रवार को राजधानी लखनऊ में मानसून की पहली बारिश हुई. शनिवार को भी तेज बारिश जारी रहेगी,रविवार से मानसून की सक्रियता में कुछ कमी आने के आसार हैं. जिसकी वजह से बारिश में भी कमी आएगी. इस बार पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हल्की बारिश होने का अनुमान है.

गर्मी से मिली राहत.
गर्मी से मिली राहत.



मौसम विभाग ने 32 जिलों में जारी किया अलर्ट
उत्तर प्रदेश में मानसून सक्रिय है, जिसके चलते लगातार बारिश हो रही है. बारिश को लेकर मौसम विज्ञान विभाग ने फतेहपुर, रायबरेली, कन्नौज, कानपुर नगर, कानपुर देहात, औरैया, उन्नाव, फर्रुखाबाद, मैनपुरी, हरदोई, बांदा, प्रयागराज , प्रतापगढ़, संत रविदास नगर, बाराबंकी, मिर्जापुर, चंदौली, लखनऊ, सोनभद्र, पीलीभीत, शाहजहांपुर, बदायू, अमेठी, अयोध्या, बाराबंकी, रामपुर, मुरादाबाद, बिजनौर, अमरोहा , मुजफ्फरनगर, कौशांबी जिलों और आसपास के जिलों में कहीं मध्यम तो कहीं तेज बारिश होने का अलर्ट जारी किया है. इस दौरान इन जिलों में कहीं-कहीं 60 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवाओं के चलने और आकाशीय बिजली गिरने की भी संभावना जताई है.

दिनभर हुई बारिश.
दिनभर हुई बारिश.

फुरसतगंज स्टेशन पर हुई प्रदेश की सर्वाधिक बारिश
शुक्रवार को शाम 5:00 बजे तक रायबरेली के फुरसतगंज स्टेशन पर सबसे सबसे ज्यादा बारिश 33 मिली मीटर रिकॉर्ड की गई. वहीं हमीरपुर में 31 मिली मीटर, बलिया में 10 मिलीमीटर, कानपुर में 18 मिलीमीटर, बाराबंकी में 14 मिली मीटर, लखनऊ में 10 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई.

राजधानी हुई पानी-पानी.
राजधानी हुई पानी-पानी.
इसे भी पढ़ें- Horoscope today 19 june 2021 राशिफल : मेष, कर्क, सिंह, धनु राशि वालों को मिलेगी काम में सफलता


उत्तर प्रदेश में मानसून सक्रिय होने के कारण जून माह में पड़ने वाली भीषण गर्मी से भी राहत मिली है. तेज बारिश व तेज हवाओं के चलने से अधिकतम व न्यूनतम तापमान में भी गिरावट देखने को मिली है. तेज बारिश और हवाओं के चलने से कहीं-कहीं विद्युत आपूर्ति बाधित रही. गलियों-मोहल्लों और सड़कों पर पानी भर जाने के कारण लोगों को आवाजाही में भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा.

इसे भी पढ़ें- योगी के चेहरे पर यूपी बीजेपी में पक रही सियासी खिचड़ी, नेताओं के बयान ने बढ़ाया कन्फ्यूजन


लखनऊ: आखिरकार राजधानीवासियों का मानसून की पहली बारिश का इंतजार शुक्रवार को खत्म हुआ. शुक्रवार को सुबह से ही लखनऊ में बादल छाए रहे. पूरे दिन कहीं हल्की कहीं मध्यम तो कहीं तेज बारिश होती रही. शाम 5 बजे से लखनऊ में मूसलाधार बारिश शुरू हुई, जो रुक-रुक कर देर रात तक जारी रही. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, मानसून लगातार सक्रिय है, जिसके कारण शनिवार को भी राजधानी लखनऊ तथा उसके आसपास के जिलों में बादल छाए रहेंगे और तेज बारिश होने की संभावना है. लखनऊ मौसम केंद्र के अनुसार, पूर्वी तथा पश्चिमी उत्तर प्रदेश में कहीं मध्यम तो कहीं भारी बारिश होने की संभावना है. इस दौरान 60 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं भी चल सकती हैं. शनिवार को बारिश के लिए मौसम विभाग ने 32 जिलों में अलर्ट जारी किया है.


तापमान में 10 डिग्री सेल्सियस की हुई गिरावट
शुक्रवार सुबह से ही शुरू हुई बारिश और छाए बादलों की वजह से राजधानी लखनऊ के तापमान में 10 डिग्री सेल्सियस की गिरावट देखने को मिली है. शुक्रवार को अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य से 10 डिग्री कम है. वहीं न्यूनतम तापमान 25.3 डिग्री रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य से 2 डिग्री कम है. शनिवार को भी राजधानी लखनऊ में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे व बारिश होने की संभावना है. जिस कारण शनिवार को भी अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.

लखनऊ में मानसून की पहली बारिश.

रविवार को हल्का होगा मानसून
लखनऊ मौसम केंद्र के निदेशक और मौसम वैज्ञानिक डॉ जेपी गुप्ता ने बताया कि उत्तर प्रदेश में मानसून 12 जून को ही प्रवेश कर गया था, जिसके कारण पूर्वी उत्तर प्रदेश में जोरदार बारिश हो रही है. लखनऊ में भी प्री मानसून बारिश हुई थी, लेकिन शुक्रवार को राजधानी लखनऊ में मानसून की पहली बारिश हुई. शनिवार को भी तेज बारिश जारी रहेगी,रविवार से मानसून की सक्रियता में कुछ कमी आने के आसार हैं. जिसकी वजह से बारिश में भी कमी आएगी. इस बार पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हल्की बारिश होने का अनुमान है.

गर्मी से मिली राहत.
गर्मी से मिली राहत.



मौसम विभाग ने 32 जिलों में जारी किया अलर्ट
उत्तर प्रदेश में मानसून सक्रिय है, जिसके चलते लगातार बारिश हो रही है. बारिश को लेकर मौसम विज्ञान विभाग ने फतेहपुर, रायबरेली, कन्नौज, कानपुर नगर, कानपुर देहात, औरैया, उन्नाव, फर्रुखाबाद, मैनपुरी, हरदोई, बांदा, प्रयागराज , प्रतापगढ़, संत रविदास नगर, बाराबंकी, मिर्जापुर, चंदौली, लखनऊ, सोनभद्र, पीलीभीत, शाहजहांपुर, बदायू, अमेठी, अयोध्या, बाराबंकी, रामपुर, मुरादाबाद, बिजनौर, अमरोहा , मुजफ्फरनगर, कौशांबी जिलों और आसपास के जिलों में कहीं मध्यम तो कहीं तेज बारिश होने का अलर्ट जारी किया है. इस दौरान इन जिलों में कहीं-कहीं 60 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवाओं के चलने और आकाशीय बिजली गिरने की भी संभावना जताई है.

दिनभर हुई बारिश.
दिनभर हुई बारिश.

फुरसतगंज स्टेशन पर हुई प्रदेश की सर्वाधिक बारिश
शुक्रवार को शाम 5:00 बजे तक रायबरेली के फुरसतगंज स्टेशन पर सबसे सबसे ज्यादा बारिश 33 मिली मीटर रिकॉर्ड की गई. वहीं हमीरपुर में 31 मिली मीटर, बलिया में 10 मिलीमीटर, कानपुर में 18 मिलीमीटर, बाराबंकी में 14 मिली मीटर, लखनऊ में 10 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई.

राजधानी हुई पानी-पानी.
राजधानी हुई पानी-पानी.
इसे भी पढ़ें- Horoscope today 19 june 2021 राशिफल : मेष, कर्क, सिंह, धनु राशि वालों को मिलेगी काम में सफलता


उत्तर प्रदेश में मानसून सक्रिय होने के कारण जून माह में पड़ने वाली भीषण गर्मी से भी राहत मिली है. तेज बारिश व तेज हवाओं के चलने से अधिकतम व न्यूनतम तापमान में भी गिरावट देखने को मिली है. तेज बारिश और हवाओं के चलने से कहीं-कहीं विद्युत आपूर्ति बाधित रही. गलियों-मोहल्लों और सड़कों पर पानी भर जाने के कारण लोगों को आवाजाही में भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा.

इसे भी पढ़ें- योगी के चेहरे पर यूपी बीजेपी में पक रही सियासी खिचड़ी, नेताओं के बयान ने बढ़ाया कन्फ्यूजन


ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.