प्रतापगढ़: प्रदेश के ग्राम्य विकास मंत्री राजेंद्र प्रताप सिंह उर्फ मोती सिंह को एक युवक ने जान से मारने की धमकी दी है. धमकी देने का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. युवक खुद को सुलतानपुर के करौंदी कला ब्लाक निवासी चंदन यादव बता रहा है. साथ ही हिस्ट्रीशीटर सभाजीत यादव का भांजा बताकर कुछ समर्थकों के बीच मंत्री को सीधी धमकी दे रहा है. वायरल वीडियो में उसे मंत्री का एनकाउंटर करने की धमकी देते हुए साफ सुना जा सकता है.
- राजेन्द्र प्रताप सिंह उर्फ मोती सिंह को एक युवक ने जान से मारने की धमकी दी है.
- राजेन्द्र प्रताप सिंह उर्फ मोती सिंह सूबे के कैबिनेट मंत्री और पट्टी विधानसभा से विधायक हैं.
- धमकी देने वाले युवक के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.
इलाके का दबंग है सभाजीत यादव
वीडियो में चंदन यादव जिस शख्स को अपना मामा बता रहा है वो सभाजीत यादव, पट्टी विधानसभा के देवसरा ब्लाक के आसपुर देवसरा थाने में हिस्ट्रीशीटर है. पुलिस ने इस पर 25000 का इनाम भी घोषित किया है. इसके अलावा इसका राजनीतिक इतिहास भी है. सभापति यादव उर्फ पुट्टू देवसरा ब्लाक का प्रमुख भी रह चुका है, इसके अलावा जिला पंचायत सदस्य का चुनाव भी जीत चुका है. सभाजीत यादव इलाके में मनमानी, अवैध वसूली, अवैध कब्जा, मारपीट, हत्या जैसे कई मामलों में वांछित रहा है.
बता दें कि बीते 2 अगस्त को सभापति यादव और उसके गुर्गों ने पुलिस पर हमला किया था, जिसमें पुलिस ने इसके तीन साथियों और 6 से ज्यादा लाइसेंसी बंदूकों को जब्त कर लाइसेंस निरस्त्रीकरण के लिए भेज दिया था. जबकि सभापति यादव फरार हो गया था. पुलिस ने उसपर 25 हजार का इनाम भी घोषित किया है. अभी भी सभाजीत यादव फरार चल रहा है पुलिस उसकी तलाश कर रही है.
मंत्री से है पुराना विवाद
साल 2017 में पट्टी विधानसभा से मोती सिंह एक बार फिर विधायक चुने गए और योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री बने. सरकार बदलते ही सभाजीत यादव पर शिकंजा कसा तो उसने इसका आरोप ग्राम विकास मंत्री मोती सिंह पर लगाया. यही नहीं सभाजीत यादव उर्फ पुट्टू यादव एक वीडियो वायरल कर मंत्री पर हत्या करवाने की साजिश का आरोप लगा चुका है. तब पुलिस ने इसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था.
मंत्री को धमकी देने पर समर्थकों में रोष
इस वीडियो में हिस्ट्रीशीटर सभापति यादव का भांजा चंदन यादव उर्फ बागड़ कह रहा है कि अगर उसके मामा को कुछ हुआ तो वह कैबिनेट मंत्री मोती सिंह को गोलियों से भून देगा. मंत्री मोती सिंह को गोलियों से भून देने की धमकी को लेकर भाजपाइयों में गुस्सा है. मामले में जिले के भाजपा नेताओं ने अपना विरोध प्रकट करते हुए कार्रवाई की मांग की है. इस संबंध में पुलिस ने आसपुर देवसरा थाने में धमकी देने वाले युवक के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है.
पुलिस ने इस मामले में जांच के बाद पीआरओ सेल द्वारा जारी विज्ञप्ति में बताया कि 50 लोगों की भीड़ का एक वीडियो वायरल हुआ है. वीडियो चंदन यादव उर्फ बगाड़ का है जो करौंदी कला सुलतानपुर का रहने वाला है. चंदन वीडियो में सभापति को अपना मामा बता रहा है. इसके साथ ही वह वीडियो में कैबिनेट मंत्री के विरुद्ध अशोभनीय टिप्पणी करता दिख रहा है. मामले में आसपुर देवसरा थाने में धारा-147,504,506,507,188,269 भादवि,66 आईटी एक्ट और धारा 51 आपदा प्रबंधन का अभियोग पंजीकृत किया गया है.