ETV Bharat / state

उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल ने मंडी निदेशक को सौंपा ज्ञापन, मंडी शुल्क हटाने की मांग

author img

By

Published : Dec 13, 2021, 10:20 PM IST

उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल ने सोमवार को राज्य कृषि उत्पादन मंडी परिषद के निदेशक अंजनी कुमार को ज्ञापन सौंपा गया. इस ज्ञापन के जरिए कृषि कानून वापसी के बाद फिर से लागू किए गए मंडी शुल्क हटाने की मांग की गई.

उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल ने मंडी निदेशक को सौंपा ज्ञापन
उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल ने मंडी निदेशक को सौंपा ज्ञापन

लखनऊ: उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल ने सोमवार को राज्य कृषि उत्पादन मंडी परिषद के निदेशक अंजनी कुमार को ज्ञापन सौंपा गया. इस दौरान संगठन के प्रांतीय महामंत्री अमरनाथ मिश्रा ने बताया कि कृषि कानून वापस होने के बाद फिर से मंडी शुल्क लागू कर दिया गया है. बताया कि इसे हटाने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा गया है.

बता दें कि उत्तर प्रदेश उद्योग प्रतिनिधि मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष बनवारी लाल कंछल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेंद्र अग्रवाल व महामंत्री अमरनाथ मिश्रा में राज्य कृषि उत्पादन मंडी परिषद के निदेशक अंजनी कुमार सिंह से मुलाकात की. इस दौरान संगठन के प्रतिनिधियों ने निदेशक को ज्ञापन सौंपा. इस ज्ञापन के जरिए उन्होंने कृषि कानून वापसी के बाद फिर से लागू किए गए मंडी शुल्क को हटाने की मांग की.

यह भी पढ़ें- जमीन की पैमाइश करने पहुंचे लेखपाल को दबंगों ने पीटा, हालत गंभीर

संगठन महामंत्री अमन मिश्रा ने बताया कि केंद्र सरकार की तरफ से तीन कृषि कानून वापस ले लिए गए हैं. लेकिन इसके साथ ही मंडी शुल्क फिर से लागू कर दिया गया है. जिसको लेकर आज निदेशक को ज्ञापन दिया गया है. कहा कि इसमें मंडी शुल्क वापस लेने की मांग की गई है.

संगठन अध्यक्ष राजेंद्र कुमार अग्रवाल ने बताया कि इस संबंध में उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा को भी पत्र भेजा गया है. कहा कि उनकी मांग को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात के लिए 18 दिसंबर का समय दिया गया है. सीएम से मुलाकात का आश्वासन मिलने के चलते 15 दिसंबर प्रस्तावित धरना स्थगित कर दिया गया है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

लखनऊ: उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल ने सोमवार को राज्य कृषि उत्पादन मंडी परिषद के निदेशक अंजनी कुमार को ज्ञापन सौंपा गया. इस दौरान संगठन के प्रांतीय महामंत्री अमरनाथ मिश्रा ने बताया कि कृषि कानून वापस होने के बाद फिर से मंडी शुल्क लागू कर दिया गया है. बताया कि इसे हटाने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा गया है.

बता दें कि उत्तर प्रदेश उद्योग प्रतिनिधि मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष बनवारी लाल कंछल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेंद्र अग्रवाल व महामंत्री अमरनाथ मिश्रा में राज्य कृषि उत्पादन मंडी परिषद के निदेशक अंजनी कुमार सिंह से मुलाकात की. इस दौरान संगठन के प्रतिनिधियों ने निदेशक को ज्ञापन सौंपा. इस ज्ञापन के जरिए उन्होंने कृषि कानून वापसी के बाद फिर से लागू किए गए मंडी शुल्क को हटाने की मांग की.

यह भी पढ़ें- जमीन की पैमाइश करने पहुंचे लेखपाल को दबंगों ने पीटा, हालत गंभीर

संगठन महामंत्री अमन मिश्रा ने बताया कि केंद्र सरकार की तरफ से तीन कृषि कानून वापस ले लिए गए हैं. लेकिन इसके साथ ही मंडी शुल्क फिर से लागू कर दिया गया है. जिसको लेकर आज निदेशक को ज्ञापन दिया गया है. कहा कि इसमें मंडी शुल्क वापस लेने की मांग की गई है.

संगठन अध्यक्ष राजेंद्र कुमार अग्रवाल ने बताया कि इस संबंध में उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा को भी पत्र भेजा गया है. कहा कि उनकी मांग को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात के लिए 18 दिसंबर का समय दिया गया है. सीएम से मुलाकात का आश्वासन मिलने के चलते 15 दिसंबर प्रस्तावित धरना स्थगित कर दिया गया है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.