लखनऊ: उत्तर प्रदेश समेत पूरे देश में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. वहीं, मौतों के आंकडों में भी लगातार इजाफा हो रहा है. ऐसे में प्रदेश सरकार ने अहम फैसला लेते हुए प्रदेश में वीकेंड लॉकडाउन की मियाद को बढ़ाकर शुक्रवार शाम 8:00 बजे से लेकर मंगलवार सुबह 7:00 बजे तक कर दिया है. वही वीकेंड लॉकडाउन के दरमियां सख्ती को भी बढ़ा दिया गया है.
सरकार के इस फैसले से राजधानी के ग्रामीण क्षेत्र के व्यापारी खुश नजर आ रहे हैं. वहीं व्यापार में हो रहे नुकसान से वे चिंतित भी हैं. व्यापारियों का कहना है कि सरकार का यह फैसला सराहनीय है. व्यापारियों ने बताया कि भले ही उन्हें व्यापार में नुकसान उठाना पड़ जाए, लेकिन कोरोना महामारी को खत्म करने के लिए वीकेंड लॉकडाउन लगाना जरूरी है. सरकार को 10 से 15 दिनों का संपूर्ण लॉकडाउन लगाना चाहिए. जिससे इस महामारी की चेन को तोड़ा जा सके.
बता दें कि कोरोना संक्रमण के बढ़ रहे मामलों के चलते प्रदेश सरकार ने अहम फैसला लेते हुए वीकेंड लॉकडाउन की मियाद को बढ़ा दिया है वहीं सरकार के इस फैसले का ग्रामीण क्षेत्र के व्यापारियों ने स्वागत किया है.
इसे भी पढे़ं- कोविड की जंग में सीएम योगी ने दिए एक करोड़ रुपये