लखनऊ: यूपी ने टीकाकरण में एक नया रिकॉर्ड बनाया है. प्रदेश में 33 करोड़ 78 लाख से अधिक वैक्सीन की डोज दिए जा चुके हैं, जिसके बाद टीकाकरण अभियान में दूसरे प्रदेशों की तुलना में उत्तर प्रदेश पहले पायदान पर बना हुआ है. बता दें कि प्रदेश में अब तक कुल 33,78,33,278 वैक्सीन की खुराक दी गई है.
गुरुवार को प्रदेश में 3,92,994 वैक्सीन की खुराक दी गई. अब तक (23 जून) 18 वर्ष से अधिक लोंगों को कुल पहली डोज 15,34,00,484 और दूसरी डोज 14,17,46,452 दी गई. वहीं, 15 से 17 वर्ष आयु वर्ग को अब तक (23 जून) कुल पहली डोज 1,39,20,467 और दूसरी डोज 1,19,76,735 दी गई है. इसके अलावा 12 से 14 वर्ष आयु वर्ग को अब तक (23 जून) कुल पहली डोज 80,29,119 और दूसरी डोज 52,95,418 दी गई.
टीकाकरण में यूपी टॉप पर: सबसे तेजी से टीकाकरण कराने वाले राज्यों की कतार में उत्तर प्रदेश शीर्ष पर है. यूपी में 33 करोड़ से अधिक लोगों ने वैक्सीन की खुराक ले चुके हैं. वही, महाराष्ट्र में अब तक 16.73 करोड़ कोरोना वैक्सीन की खुराक दी जा चुकी है. इसके अलावा, पश्चिम बंगाल में 14.05 करोड़, बिहार में 13.30 करोड़ और मध्य प्रदेश मे 11.93 करोड़ लोगों ने टीकाकरण करवाया है.
11 करोड़ 60 लाख से अधिक टेस्टिंग और 33 करोड़ 78 लाख से अधिक कोविड टीकाकरण करने के साथ-साथ उत्तर प्रदेश कोविड टेस्टिंग और टीकाकरण करवाने में भी टॉप पर है. प्रदेश के 18+ आयु की लगभग पूरी आबादी को टीके की कम से कम एक डोज लग चुकी है, जबकि 94.79 प्रतिशत से अधिक वयस्क लोगों को दोनों खुराक मिल चुकी है. 15-17 आयु वर्ग के 98.72 प्रतिशत किशोरों को पहली और 82.5 फीसदी को दोनों खुराक मिल चुकी है.
यह भी पढ़ें: यूपी में जुमे की नमाज को लेकर अलर्ट जारी, 20 जिले संवेदनशील घोषित
इसी प्रकार, 12 से 14 आयु वर्ग के 92 प्रतिशत से अधिक बच्चों को टीके की पहली डोज और 52 प्रतिशत को दोनों डोज दी जा चुकी है. 18+ आयु के लोगों को बूस्टर डोज दिए जाने में तेजी की अपेक्षा है. बूस्टर डोज की महत्ता और बूस्टर टीकाकरण केंद्रों के बारें में आमजन को जागरूक किया जाए. 12-18 आयु वर्ग के किशोरों को दूसरी डोज देने में तेजी की जरूरत है.
प्रदेश में 198 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले: अगर बात करें प्रदेश में कोरोना संक्रमण की तो, प्रदेश में शुक्रवार की सुबह 198 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले. जबकि फाइनल आंकड़ें शाम तक जारी होगें. वहीं, बीते गुरूवार को कोरोना संक्रमण के 636 नये मामले आये थे. 468 मरीज संक्रमण से ठीक हुए थे. बीते बुधवार को कोरोना के 682 नये मामले आये थे और 352 मरीज ठीक हुए थे. जबकि 124 दिन बाद चार मरीजों की संक्रमण से मौत हुई थी. बीते मंगलवार को कोरोना संक्रमण के 487 नए मामले आये थे और 376 मरीज अस्पताल से डिस्चार्ज हुए थे. प्रदेश में कोरोना के कुल 3,423 एक्टिव मामले है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप