- किसानों की आय बढ़ाने को लेकर संवाद, सीएम योगी बोले- कृषि एवं कृषि कल्याण के क्षेत्र में हुआ अभूतपूर्व परिवर्तन
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को अपने सरकारी आवास पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से किसानों की आय बढ़ाने के सम्बन्ध में विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्रियों के सम्मेलन में अपने विचार व्यक्त किए. योगी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व और मार्गदर्शन में देश ने सर्वांगीण विकास के नए प्रतिमान स्थापित किए हैं. कृषि एवं कृषि कल्याण के क्षेत्र में भी अभूतपूर्व परिवर्तन हुआ है. देश में पहली बार मृदा स्वास्थ्य कार्ड जारी किए गए. न्यूनतम समर्थन मूल्य के तहत किसानों को लागत का डेढ़ गुना मूल्य प्रदान करने के साथ ही, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के अन्तर्गत किसानों को आर्थिक सहायता सुलभ कराई गई. प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना सहित विभिन्न योजनाएं प्रभावी ढंग से क्रियान्वित की गईं. - SP नेता आजम खान को इलाहाबाद HC से बड़ा झटका, राज्य में निहित होगी जौहर ट्रस्ट की 12.50 एकड़ जमीन
पूर्व कैबिनेट मंत्री आजम खान को इलाहाबाद हाईकोर्ट से झटका लगा है. उनके मौलाना मोहम्मद अली जौहर ट्रस्ट रामपुर द्वारा अधिग्रहीत 12.50 एकड़ जमीन को राज्य में निहित करने के एडीएम वित्त के आदेश को हाईकोर्ट ने सही करार दिया है. एसडीएम की रिपोर्ट और एडीएम के आदेश की वैधता को चुनौती देने वाली ट्रस्ट की याचिका खारिज कर दी है. - किसानों के साथ एसपी, चाचा और उनके साथियों का पूरा होगा सम्मानः अखिलेश यादव
एसपी सुप्रीमो ने आगरा में योगी सरकार पर जमकर भड़ास निकाली. उन्होंने कहा कि कोरोना काल में यूपी की स्वास्थ्य सेवाएं बदहाल थीं. इस समय भी स्वास्थ्य सेवाएं दम तोड़ रही हैं. इसी का नतीजा है कि फिरोजाबाद जैसे ही हालात प्रदेश के अन्य जिलों में भी हैं. जहां बच्चों और लोगों की डेंगू और मलेरिया के चलते मौत हो रही है. इसी का नतीजा है कि फिरोजाबाद जैसे ही हालात प्रदेश के अन्य जिलों में भी है. जहां बच्चों और लोगों की डेंगू और मलेरिया के चलते मौत हो रही है. - सलमान खुर्शीद का दावा, 'कांग्रेस 100 से ज्यादा सीटें जीत ले, तो विपक्षी दलों की ही बनेगी सरकार'
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद ने पार्टी द्वारा नेतृत्व के संकट का सामना करने की बात को खारिज करते हुए कहा है कि उनकी पार्टी अब भी उस स्थिति में है कि अगले लोकसभा चुनाव में 120-130 सीटें हासिल कर सके और भाजपा विरोधी गठबंधन का नेतृत्व कर सके. पूर्व केंद्रीय मंत्री ने क्षेत्रीय दलों को आगाह करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में भाजपा ने 2019 का चुनाव उस समय जीता जब विपक्ष बिखरा हुआ था तथा अब भाजपा उनसे संबंधित राज्यों में उनके 'पीछे पड़ गई है.' - अगर महिलाएं नेतृत्व करेंगी तो देश तरक्की करेगा: योगी आदित्यनाथ
राजधानी में भाजपा महिला मोर्चा की कार्यसमिति की बैठक हुई. इस बैठक में सीएम योगी ने कहा कि भाजपा ने आधी आबादी को भरपूर सम्मान और सहभागिता दी है. अगर महिलाएं नेतृत्व करेंगी तो देश तरक्की करेगा. भाजपा में महिलाओं का सम्मान किया गया और उन्हें सहभागिता दी गई है. राजनीति के एजेंडे की धुरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बदला है. आज आत्मनिर्भर भारत लोगों के सामने मिसाल बन रहा है. - 69000 शिक्षक भर्ती में नियमानुसार आरक्षण की मांग, अवनीश अवस्थी से कल मिलेगा प्रतिनिधिमंडल
69 हजार सहायक शिक्षक भर्ती मामले से जुड़े SC और OBC वर्ग के अभ्यार्थियों का प्रदर्शन सोमवार शाम तक जारी रहा. प्रदर्शन कर रहे सभी अभ्यार्थी सहायक शिक्षक भर्ती में OBC वर्ग को 27% तथा SC वर्ग को 21% आरक्षण न दिए जाने से नाराज हैं. प्रशासन ने इनके प्रतिनिधिमंडल को अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी से मंगलवार को मिलाने का आश्वासन दिया है. साथ ही इनसे ये भी कहा गया कि अगर अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी से बातचीत के कोई सकारात्मक परिणाम नहीं निकले तो इनकी मुलाकात सीएम योगी आदित्यनाथ से भी करायी जाएगी. एडीसीपी मध्य राजेश श्रीवास्तव के इस आश्वासन के बाद अभ्यार्थियों का धरना समाप्त हुआ. - UP CORONA UPDATE: सोमवार को मिले 12 नए मरीज, 30 लाख लोगों का हुआ वैक्सीनेशन
उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस (corona viras) का असर जरूर धीरे-धीरे कम हो रहा है, लेकिन वायरल बुखार ने तेजी पकड़ ली है. आलम ये है कि अस्पतालों में मरीजों की भरमार है. हालांकि, सोमवार को प्रदेश में कोरोना के महज 12 नए मरीज पाए गए हैं. अच्छी खबर ये है कि राज्य के 28 जिले वायरस से मुक्त हो गए हैं. इनमें एक भी एक्टिव केस नहीं रह गया. वहीं यूपी में सोमवार को टीकाकरण का महाभियान चला. इस दौरान कॉलेजों, वर्क प्लेस, धार्मिक स्थानों पर कैम्प लगाए गए, जिनमें रिकॉर्ड 30 लाख से ज्यादा डोज लगाई गई. - बीएचयू: छात्रों व कर्मियों में मारपीट, विरोध में मुख्य द्वार किया बंद, पुलिस फोर्स तैनात
वाराणसी के काशी हिंदू विश्वविद्यालय में बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है. आज यानी, सोमवार को कैंपस स्थित सर सुंदरलाल चिकित्सालय में एमटीएस वर्कर (बीएचयू में संविदा कर्मचारी) और छात्रों में किसी बात को लेकर जमकर मारपीट हो गई. यहां मौजूद सुरक्षाकर्मियों के हस्तक्षेप के बाद किसी तरह मामला शांत हुआ. - आगरा जहरीली शराबकांड : देशी शराब ठेका संचालक समेत तीन गिरफ्तार
आगरा पुलिस ने सोमवार को कार्रवाई करते हुए जहरीली शराब का कारोबार करने वाले गिरोह के सरगना समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने शराब ठेका संचालक व इनामी हेमंत और उसके दो साथियों को गिरफ्तार किया है. शराब ठेका संचालक हेमंत पर पुलिस ने 25 हजार रुपए का इनाम घोषित किया था, तभी से वह फरार चल रहा था. - मौसी से वीडियो कॉल करके लगाई फांसी, बताई थी ये वजह..
लखनऊ के कृष्णानगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत कानपुर रोड स्थित एलडीए कॉलोनी में पंप हाउस पर कार्यरत एक युवक हिमांशु ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मिली जानकारी के अनुसार, रविवार की देर रात को 24 वर्षीय हिमांशु शर्मा ने अपनी मौसी से मोबाइल फोन पर वीडियो कॉल करते समय फांसी लगाई है. युवक ने आत्महत्या करने से पहले अपने परिजनों से वीडियो कॉल करके हाल-चाल पूछा फिर फांसी के फंदे पर झूल गया.
SP नेता आजम खान को इलाहाबाद HC से बड़ा झटका...पढ़िए देश-प्रदेश की बड़ी खबरें - up importent news
सपा नेता आजम खान को इलाहाबाद HC से बड़ा झटका...सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, अगर महिलाएं नेतृत्व करेंगी तो देश तरक्की करेगा...सोमवार को मिले 12 नए मरीज, 30 लाख लोगों का हुआ वैक्सीनेशन...पढ़िए अब तक की बड़ी खबरें...
यूपी टॉप 10 न्यूज
- किसानों की आय बढ़ाने को लेकर संवाद, सीएम योगी बोले- कृषि एवं कृषि कल्याण के क्षेत्र में हुआ अभूतपूर्व परिवर्तन
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को अपने सरकारी आवास पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से किसानों की आय बढ़ाने के सम्बन्ध में विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्रियों के सम्मेलन में अपने विचार व्यक्त किए. योगी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व और मार्गदर्शन में देश ने सर्वांगीण विकास के नए प्रतिमान स्थापित किए हैं. कृषि एवं कृषि कल्याण के क्षेत्र में भी अभूतपूर्व परिवर्तन हुआ है. देश में पहली बार मृदा स्वास्थ्य कार्ड जारी किए गए. न्यूनतम समर्थन मूल्य के तहत किसानों को लागत का डेढ़ गुना मूल्य प्रदान करने के साथ ही, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के अन्तर्गत किसानों को आर्थिक सहायता सुलभ कराई गई. प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना सहित विभिन्न योजनाएं प्रभावी ढंग से क्रियान्वित की गईं. - SP नेता आजम खान को इलाहाबाद HC से बड़ा झटका, राज्य में निहित होगी जौहर ट्रस्ट की 12.50 एकड़ जमीन
पूर्व कैबिनेट मंत्री आजम खान को इलाहाबाद हाईकोर्ट से झटका लगा है. उनके मौलाना मोहम्मद अली जौहर ट्रस्ट रामपुर द्वारा अधिग्रहीत 12.50 एकड़ जमीन को राज्य में निहित करने के एडीएम वित्त के आदेश को हाईकोर्ट ने सही करार दिया है. एसडीएम की रिपोर्ट और एडीएम के आदेश की वैधता को चुनौती देने वाली ट्रस्ट की याचिका खारिज कर दी है. - किसानों के साथ एसपी, चाचा और उनके साथियों का पूरा होगा सम्मानः अखिलेश यादव
एसपी सुप्रीमो ने आगरा में योगी सरकार पर जमकर भड़ास निकाली. उन्होंने कहा कि कोरोना काल में यूपी की स्वास्थ्य सेवाएं बदहाल थीं. इस समय भी स्वास्थ्य सेवाएं दम तोड़ रही हैं. इसी का नतीजा है कि फिरोजाबाद जैसे ही हालात प्रदेश के अन्य जिलों में भी हैं. जहां बच्चों और लोगों की डेंगू और मलेरिया के चलते मौत हो रही है. इसी का नतीजा है कि फिरोजाबाद जैसे ही हालात प्रदेश के अन्य जिलों में भी है. जहां बच्चों और लोगों की डेंगू और मलेरिया के चलते मौत हो रही है. - सलमान खुर्शीद का दावा, 'कांग्रेस 100 से ज्यादा सीटें जीत ले, तो विपक्षी दलों की ही बनेगी सरकार'
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद ने पार्टी द्वारा नेतृत्व के संकट का सामना करने की बात को खारिज करते हुए कहा है कि उनकी पार्टी अब भी उस स्थिति में है कि अगले लोकसभा चुनाव में 120-130 सीटें हासिल कर सके और भाजपा विरोधी गठबंधन का नेतृत्व कर सके. पूर्व केंद्रीय मंत्री ने क्षेत्रीय दलों को आगाह करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में भाजपा ने 2019 का चुनाव उस समय जीता जब विपक्ष बिखरा हुआ था तथा अब भाजपा उनसे संबंधित राज्यों में उनके 'पीछे पड़ गई है.' - अगर महिलाएं नेतृत्व करेंगी तो देश तरक्की करेगा: योगी आदित्यनाथ
राजधानी में भाजपा महिला मोर्चा की कार्यसमिति की बैठक हुई. इस बैठक में सीएम योगी ने कहा कि भाजपा ने आधी आबादी को भरपूर सम्मान और सहभागिता दी है. अगर महिलाएं नेतृत्व करेंगी तो देश तरक्की करेगा. भाजपा में महिलाओं का सम्मान किया गया और उन्हें सहभागिता दी गई है. राजनीति के एजेंडे की धुरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बदला है. आज आत्मनिर्भर भारत लोगों के सामने मिसाल बन रहा है. - 69000 शिक्षक भर्ती में नियमानुसार आरक्षण की मांग, अवनीश अवस्थी से कल मिलेगा प्रतिनिधिमंडल
69 हजार सहायक शिक्षक भर्ती मामले से जुड़े SC और OBC वर्ग के अभ्यार्थियों का प्रदर्शन सोमवार शाम तक जारी रहा. प्रदर्शन कर रहे सभी अभ्यार्थी सहायक शिक्षक भर्ती में OBC वर्ग को 27% तथा SC वर्ग को 21% आरक्षण न दिए जाने से नाराज हैं. प्रशासन ने इनके प्रतिनिधिमंडल को अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी से मंगलवार को मिलाने का आश्वासन दिया है. साथ ही इनसे ये भी कहा गया कि अगर अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी से बातचीत के कोई सकारात्मक परिणाम नहीं निकले तो इनकी मुलाकात सीएम योगी आदित्यनाथ से भी करायी जाएगी. एडीसीपी मध्य राजेश श्रीवास्तव के इस आश्वासन के बाद अभ्यार्थियों का धरना समाप्त हुआ. - UP CORONA UPDATE: सोमवार को मिले 12 नए मरीज, 30 लाख लोगों का हुआ वैक्सीनेशन
उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस (corona viras) का असर जरूर धीरे-धीरे कम हो रहा है, लेकिन वायरल बुखार ने तेजी पकड़ ली है. आलम ये है कि अस्पतालों में मरीजों की भरमार है. हालांकि, सोमवार को प्रदेश में कोरोना के महज 12 नए मरीज पाए गए हैं. अच्छी खबर ये है कि राज्य के 28 जिले वायरस से मुक्त हो गए हैं. इनमें एक भी एक्टिव केस नहीं रह गया. वहीं यूपी में सोमवार को टीकाकरण का महाभियान चला. इस दौरान कॉलेजों, वर्क प्लेस, धार्मिक स्थानों पर कैम्प लगाए गए, जिनमें रिकॉर्ड 30 लाख से ज्यादा डोज लगाई गई. - बीएचयू: छात्रों व कर्मियों में मारपीट, विरोध में मुख्य द्वार किया बंद, पुलिस फोर्स तैनात
वाराणसी के काशी हिंदू विश्वविद्यालय में बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है. आज यानी, सोमवार को कैंपस स्थित सर सुंदरलाल चिकित्सालय में एमटीएस वर्कर (बीएचयू में संविदा कर्मचारी) और छात्रों में किसी बात को लेकर जमकर मारपीट हो गई. यहां मौजूद सुरक्षाकर्मियों के हस्तक्षेप के बाद किसी तरह मामला शांत हुआ. - आगरा जहरीली शराबकांड : देशी शराब ठेका संचालक समेत तीन गिरफ्तार
आगरा पुलिस ने सोमवार को कार्रवाई करते हुए जहरीली शराब का कारोबार करने वाले गिरोह के सरगना समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने शराब ठेका संचालक व इनामी हेमंत और उसके दो साथियों को गिरफ्तार किया है. शराब ठेका संचालक हेमंत पर पुलिस ने 25 हजार रुपए का इनाम घोषित किया था, तभी से वह फरार चल रहा था. - मौसी से वीडियो कॉल करके लगाई फांसी, बताई थी ये वजह..
लखनऊ के कृष्णानगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत कानपुर रोड स्थित एलडीए कॉलोनी में पंप हाउस पर कार्यरत एक युवक हिमांशु ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मिली जानकारी के अनुसार, रविवार की देर रात को 24 वर्षीय हिमांशु शर्मा ने अपनी मौसी से मोबाइल फोन पर वीडियो कॉल करते समय फांसी लगाई है. युवक ने आत्महत्या करने से पहले अपने परिजनों से वीडियो कॉल करके हाल-चाल पूछा फिर फांसी के फंदे पर झूल गया.