- नोरा फतेही सुकेश चंद्रशेखर के खिलाफ देंगी गवाही, खोलेंगी कॉनमैन के कई राज
हाल ही में 200 करोड़ रुपये की मनी लॉन्ड्रिंग का खुलासा हुआ था. जिसके बाद इस केस में हर रोज नए खुलासे हो रहे हैं. मुख्य आरोपी सुकेश चंद्रशेखर ने इस मामले में अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस का नाम लिया था। पूछताछ में सुकेश ने जैकलीन को लाखों के गिफ्ट देने की बात कही थी। इसके अलावा चार्जशीट में एक्ट्रेस नोरा फतेही का नाम भी लिया गया था. सुकेश के मुताबिक उसने नोरा को एक महंगी कार गिफ्ट की थी. इस मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने दोनों अभिनेत्रियों से पूछताछ की थी. ईडी की पूछताछ में नोरा फतेही ने अपनी ऊपर लगे आरोपों को गलत बताया था. अब इस मामले में एक और खबर सामने आई है, जिसके मुताबिक नोरा फतेही मनी लॉन्ड्रिंग केस में गवाह बनने जा रही हैं. - ओमीक्रोन को लेकर केंद्र की चेतावनी, रोकथाम के उपाय करें राज्य
केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को लिखे पत्र में परीक्षण और निगरानी बढ़ाने के अलावा रात में देश में कोरोना के नए वैरिएंट ओमीक्रोन के बढ़ते मामलों के देखते हुए केंद्र सरकार ने राज्यों को चिट्ठी लिखकर रोकथाम के उपाय करने के निर्देश दिए हैं. - सपा से जुड़े छापे के बाद करोड़ों रुपये के फर्जी व्यय एवं खोखा कंपनियों का पता लगा
आयकर विभाग ने सपा से जुड़े छापे के बाद करोड़ों रुपये के फर्जी व्यय एवं खोखा कंपनियों का पता लगाया है. इस अभियान के दौरान उत्तर प्रदेश के लखनऊ, मैनपुरी एवं मऊ, राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र, कोलकाता एवं बेंगलुरु में 30 परिसरों की तलाशी ली गई. - Weather Update: भीषण ठंड की चपेट में उत्तर प्रदेश, बिजनौर में न्यूनतम पारा 2.5 डिग्री
वाराणसी सहित पूरा पूर्वांचल अब शीतलहर की चपेट में आ गया है. पहाड़ी इलाकों में हो रही बर्फबारी की वजह से ठंडी हवाओं के साथ कपकपी बढ़ गई है. मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो उनका यह अनुमान है कि 1-2 दिन बाद हवा की गति थोड़ी धीरे हो जाएगी, जिसकी वजह से ठंड से कुछ राहत मिलेगी. - केरल दौरे पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, कहा- NEP-2020 सुविचारित रोडमैप
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कहा है कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) 2020 देश की युवा पीढ़ी की प्रतिभा को निखारने वाला पारिस्थितिकी तंत्र विकसित करने के लिए एक सुविचारित रोडमैप है. राष्ट्रपति केरल सेंट्रल यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह को संबोधित कर रहे थे. राष्ट्रपति आज दक्षिणी नौसैन्य कमान का अभियानगत प्रदर्शन भी देखेंगे. वह आईएसी विक्रांत का भी दौरा करेंगे. - मेरे बच्चों के इंस्टाग्राम अकाउंट हैक करा रही है सरकार: प्रियंका गांधी
प्रियंका गांधी ने अखिलेश यादव के फोन टेपिंग के आरोप पर कहा कि वो सब छोड़िए, इस वक्त मेरे बच्चों के इंटाग्राम अकाउंट तक हैक हो रहे हैं. सरकार के पास और कोई काम नहीं है क्या? - पेट्रोल-डीजल नई कीमतें जारी, चेक करें आपके शहर में किस रेट पर बिक रहा है तेल
यूपी के लखनऊ, वाराणसी, गोरखपुर, कानपुर, आगरा, मेरठ और प्रयागराज में आज 22 दिसंबर दिन बुधवार को तेल की कीमतों में कोई इजाफा नहीं हुआ है. वहीं, तेल के दाम न बढ़ने से लोगों को राहत मिली है. - प. बंगाल: हल्दिया रिफाइनरी में लगी आग, तीन की मौत, कई घायल
प.बंगाल के पूर्वी मिदनापुर जिले के हल्दिया में इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन की एक रिफाइनरी में आग लग गई. इसकी वजह से तीन लोगों की मृत्यु हो गई, जबकि 44 लोग घायल हो गए. - राज्यसभा: रूल बुक फेंकने की वजह से टीएमसी सांसद डेरेक ओ ब्रायन शीतकालीन सत्र से निलंबित
सदन की नियमावली पुस्तिका आसन की ओर उछालने के कारण शीतकालीन सत्र की शेष अवधि के लिए टीएमसी सांसद डेरेक ओ ब्रायन को निलंबित कर दिया गया. सदन के नेता गोयल ने डेरेक ओ ब्रायन के आचरण पर क्षोभ व्यक्त करते हुए कहा कि एक प्रमुख दल के नेता का यह आचरण उचित नहीं है और यह केवल टेबल ऑफिस का ही नहीं, बल्कि पूरे देश का अपमान है. - शर्मनाक ! अलाव के पास बैठी चार साल की बच्ची के साथ युवक ने बुझाई अपने 'हवस की आग'
कन्नौज के छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र में अलाव ताप रही चार साल की बच्ची के साथ रेप का मामला प्रकाश में आया है. रेप की सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही बच्ची को मेडिकल परीक्षण के लिए भेज दिया है.
नोरा फतेही सुकेश चंद्रशेखर के खिलाफ देंगी गवाही, खोलेंगी कॉनमैन के कई राज, पढे़ं 10 बड़ी खबरें
मनी लॉन्ड्रिंग केस में नोरा फतेही से पूछताछ के बाद खुलेंगे कई राज, सुकेश चंद्रशेखर के खिलाफ बनेंगी गवाह.. ईडी की पूछताछ में नोरा फतेही ने अपनी ऊपर लगे आरोपों को गलत बताया था..जानिए देश-प्रदेश की बड़ी खबरें.
10 बड़ी खबरें
- नोरा फतेही सुकेश चंद्रशेखर के खिलाफ देंगी गवाही, खोलेंगी कॉनमैन के कई राज
हाल ही में 200 करोड़ रुपये की मनी लॉन्ड्रिंग का खुलासा हुआ था. जिसके बाद इस केस में हर रोज नए खुलासे हो रहे हैं. मुख्य आरोपी सुकेश चंद्रशेखर ने इस मामले में अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस का नाम लिया था। पूछताछ में सुकेश ने जैकलीन को लाखों के गिफ्ट देने की बात कही थी। इसके अलावा चार्जशीट में एक्ट्रेस नोरा फतेही का नाम भी लिया गया था. सुकेश के मुताबिक उसने नोरा को एक महंगी कार गिफ्ट की थी. इस मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने दोनों अभिनेत्रियों से पूछताछ की थी. ईडी की पूछताछ में नोरा फतेही ने अपनी ऊपर लगे आरोपों को गलत बताया था. अब इस मामले में एक और खबर सामने आई है, जिसके मुताबिक नोरा फतेही मनी लॉन्ड्रिंग केस में गवाह बनने जा रही हैं. - ओमीक्रोन को लेकर केंद्र की चेतावनी, रोकथाम के उपाय करें राज्य
केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को लिखे पत्र में परीक्षण और निगरानी बढ़ाने के अलावा रात में देश में कोरोना के नए वैरिएंट ओमीक्रोन के बढ़ते मामलों के देखते हुए केंद्र सरकार ने राज्यों को चिट्ठी लिखकर रोकथाम के उपाय करने के निर्देश दिए हैं. - सपा से जुड़े छापे के बाद करोड़ों रुपये के फर्जी व्यय एवं खोखा कंपनियों का पता लगा
आयकर विभाग ने सपा से जुड़े छापे के बाद करोड़ों रुपये के फर्जी व्यय एवं खोखा कंपनियों का पता लगाया है. इस अभियान के दौरान उत्तर प्रदेश के लखनऊ, मैनपुरी एवं मऊ, राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र, कोलकाता एवं बेंगलुरु में 30 परिसरों की तलाशी ली गई. - Weather Update: भीषण ठंड की चपेट में उत्तर प्रदेश, बिजनौर में न्यूनतम पारा 2.5 डिग्री
वाराणसी सहित पूरा पूर्वांचल अब शीतलहर की चपेट में आ गया है. पहाड़ी इलाकों में हो रही बर्फबारी की वजह से ठंडी हवाओं के साथ कपकपी बढ़ गई है. मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो उनका यह अनुमान है कि 1-2 दिन बाद हवा की गति थोड़ी धीरे हो जाएगी, जिसकी वजह से ठंड से कुछ राहत मिलेगी. - केरल दौरे पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, कहा- NEP-2020 सुविचारित रोडमैप
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कहा है कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) 2020 देश की युवा पीढ़ी की प्रतिभा को निखारने वाला पारिस्थितिकी तंत्र विकसित करने के लिए एक सुविचारित रोडमैप है. राष्ट्रपति केरल सेंट्रल यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह को संबोधित कर रहे थे. राष्ट्रपति आज दक्षिणी नौसैन्य कमान का अभियानगत प्रदर्शन भी देखेंगे. वह आईएसी विक्रांत का भी दौरा करेंगे. - मेरे बच्चों के इंस्टाग्राम अकाउंट हैक करा रही है सरकार: प्रियंका गांधी
प्रियंका गांधी ने अखिलेश यादव के फोन टेपिंग के आरोप पर कहा कि वो सब छोड़िए, इस वक्त मेरे बच्चों के इंटाग्राम अकाउंट तक हैक हो रहे हैं. सरकार के पास और कोई काम नहीं है क्या? - पेट्रोल-डीजल नई कीमतें जारी, चेक करें आपके शहर में किस रेट पर बिक रहा है तेल
यूपी के लखनऊ, वाराणसी, गोरखपुर, कानपुर, आगरा, मेरठ और प्रयागराज में आज 22 दिसंबर दिन बुधवार को तेल की कीमतों में कोई इजाफा नहीं हुआ है. वहीं, तेल के दाम न बढ़ने से लोगों को राहत मिली है. - प. बंगाल: हल्दिया रिफाइनरी में लगी आग, तीन की मौत, कई घायल
प.बंगाल के पूर्वी मिदनापुर जिले के हल्दिया में इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन की एक रिफाइनरी में आग लग गई. इसकी वजह से तीन लोगों की मृत्यु हो गई, जबकि 44 लोग घायल हो गए. - राज्यसभा: रूल बुक फेंकने की वजह से टीएमसी सांसद डेरेक ओ ब्रायन शीतकालीन सत्र से निलंबित
सदन की नियमावली पुस्तिका आसन की ओर उछालने के कारण शीतकालीन सत्र की शेष अवधि के लिए टीएमसी सांसद डेरेक ओ ब्रायन को निलंबित कर दिया गया. सदन के नेता गोयल ने डेरेक ओ ब्रायन के आचरण पर क्षोभ व्यक्त करते हुए कहा कि एक प्रमुख दल के नेता का यह आचरण उचित नहीं है और यह केवल टेबल ऑफिस का ही नहीं, बल्कि पूरे देश का अपमान है. - शर्मनाक ! अलाव के पास बैठी चार साल की बच्ची के साथ युवक ने बुझाई अपने 'हवस की आग'
कन्नौज के छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र में अलाव ताप रही चार साल की बच्ची के साथ रेप का मामला प्रकाश में आया है. रेप की सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही बच्ची को मेडिकल परीक्षण के लिए भेज दिया है.
Last Updated : Dec 22, 2021, 2:02 PM IST