- सीएम योगी ने खुद को किया आइसोलेट, ऑफिस के अधिकारी मिले कोरोना पॉजिटिव
राजधानी लखनऊ स्थित CMO और CM आवास में कुछ अधिकारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इसके बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने खुद को आइसोलेट कर लिया है. सीएम ने ट्वीट करके इसकी जानकारी दी है. - यूपी में कोरोना का कहर, 12 से ज्यादा IAS अधिकारी पाए गए पॉजिटिव
यूपी में कई आईएएस अफसर कोरोना की चपेट में हैं. यहां के 12 से ज्यादा आईएएस अधिकारी कोरोना संक्रमित मिले हैं. सीएम योगी के ऑफिस में भी कोरोना का संक्रमण फैल गया है. इतनी बड़ी संख्या में आईएएस अधिकारियों के कोरोना संक्रमित आने के बाद सीएम योगी होम आइसोलेशन में चले गए हैं. - उत्तर प्रदेश को मिला ई-पंचायत का पहला पुरस्कार
राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान (आरजीएसए) योजना के तहत उत्तर प्रदेश को राष्ट्रीय स्तर पर ई-पुरस्कार में पहला स्थान मिला है. ये पुरस्कार 24 अप्रैल को पंचायत दिवस पर दिल्ली में समारोह के दौरान दिए जाएंगे. - कन्नौज में जंगली फल खाने से 16 बच्चे बीमार, जिला अस्पताल में भर्ती
यूपी के कन्नौज में जंगली फल खाने से करीब 16 बच्चे बीमार हो गए. फल खाने के बाद बच्चों को उल्टी, पेट दर्द और चक्कर आने की दिक्कत होने पर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. - रमजान का महीना शुरू, अकीदतमंदों ने रखा पहला रोजा
मुसलमानों का पवित्र महीना रमजान 14 अप्रैल से शुरू हो रहा है. मुस्लिमों का पवित्र माह रमजान मंगलवार को चांद दिखते ही शुरू हो गया. रमजान के पवित्र माह में मुस्लिम समुदाय के लोग रोजा रखते हैं और लोग बुधवार यानी 14 अप्रैल को पहला रोजा रखेंगे. - सादगी से मनेगा रामलला का जन्मोत्सव, कोरोना टेस्ट के बाद ही अयोध्या आ सकेंगे श्रद्धालु
सीएम योगी ने अयोध्या के कई वरिष्ठ संतों के साथ वर्चुअल कॉन्फ्रेंस के जरिए कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखते हुए रामनवमी मनाने पर चर्चा की. सीएम ने यह आग्रह किया है कि संत अपने भक्तों से यह कहें की भीड़ का हिस्सा बनने की जगह अपने घरों में भगवान राम का प्राकट्य उत्सव मनाए. अयोध्या में सिर्फ उन्हीं राम भक्तों श्रद्धालुओं को प्रवेश दिया जाएगा, जिनकी बीते 48 घंटे की कोविड-19 रिपोर्ट निगेटिव पाई जाएगी. - कोरोना पीड़ितों के लिए खुले मैदान में बनाएं अस्पताल : हाईकोर्ट
इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कहा कि प्रदेश सरकार ट्रैकिंग, टेस्टिंग और ट्रीटमेंट योजना में तेजी लाए. साथ ही शहरों में खुले मैदान लेकर अस्पताल बनाकर कोरोना पीड़ितों के इलाज की व्यवस्था करे. इस मामले में याचिका पर सुनवाई 19 अप्रैल को होगी. - महाराष्ट्र में आज से 15 दिनों तक महा जनता कर्फ्यू
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे राज्य में कोरोना महामारी की वर्तमान स्थिति पर कहा है कि संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. महाराष्ट्र में हालात बेहद डरावने हैं. महाराष्ट्र के अस्पतालों पर भारी दबाव है. हालांकि उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में पूर्ण लॉकडाउन नहीं लगेगा. - नौकरी के नाम पर महिलाओं को भेजते थे विदेश, 2 मानव तस्कर गिरफ्तार
कानपुर पुलिस ने मंगलवार को दो मानव तस्करों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए दोनों युवक महिलाओं को नौकरी के नाम पर विदेश भेज देते थे. वहां इन महिलाओं को न सिर्फ बंधक बनाकर मानसिक और शारीरक यातनाएं दी जाती है बल्कि उनका शोषण भी किया जाता है. - पंचायत चुनाव में कोरोना संक्रमित भी कर सकेंगे मतदान
उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनाव के पहले चरण को लेकर राज्य निर्वाचन आयोग ने सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए हैं. आयोग ने निर्देश दिया है कि कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए पीपीई किट की व्यवस्था करते हुए मतदान कराया जाए.
एक क्लिक में देश-प्रदेश की 10 बड़ी खबरें - कन्नौज में जंगली फल खाने से 16 बच्चे बीमार
सीएम योगी ने खुद को किया आइसोलेट...यूपी में 12 से ज्यादा IAS अधिकारी पाए गए पॉजिटिव...उत्तर प्रदेश को मिला ई-पंचायत का पहला पुरस्कार...कन्नौज में जंगली फल खाने से 16 बच्चे बीमार.
![एक क्लिक में देश-प्रदेश की 10 बड़ी खबरें टॉप टेन](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-11394449-thumbnail-3x2-img---copy.jpg?imwidth=3840)
टॉप टेन
- सीएम योगी ने खुद को किया आइसोलेट, ऑफिस के अधिकारी मिले कोरोना पॉजिटिव
राजधानी लखनऊ स्थित CMO और CM आवास में कुछ अधिकारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इसके बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने खुद को आइसोलेट कर लिया है. सीएम ने ट्वीट करके इसकी जानकारी दी है. - यूपी में कोरोना का कहर, 12 से ज्यादा IAS अधिकारी पाए गए पॉजिटिव
यूपी में कई आईएएस अफसर कोरोना की चपेट में हैं. यहां के 12 से ज्यादा आईएएस अधिकारी कोरोना संक्रमित मिले हैं. सीएम योगी के ऑफिस में भी कोरोना का संक्रमण फैल गया है. इतनी बड़ी संख्या में आईएएस अधिकारियों के कोरोना संक्रमित आने के बाद सीएम योगी होम आइसोलेशन में चले गए हैं. - उत्तर प्रदेश को मिला ई-पंचायत का पहला पुरस्कार
राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान (आरजीएसए) योजना के तहत उत्तर प्रदेश को राष्ट्रीय स्तर पर ई-पुरस्कार में पहला स्थान मिला है. ये पुरस्कार 24 अप्रैल को पंचायत दिवस पर दिल्ली में समारोह के दौरान दिए जाएंगे. - कन्नौज में जंगली फल खाने से 16 बच्चे बीमार, जिला अस्पताल में भर्ती
यूपी के कन्नौज में जंगली फल खाने से करीब 16 बच्चे बीमार हो गए. फल खाने के बाद बच्चों को उल्टी, पेट दर्द और चक्कर आने की दिक्कत होने पर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. - रमजान का महीना शुरू, अकीदतमंदों ने रखा पहला रोजा
मुसलमानों का पवित्र महीना रमजान 14 अप्रैल से शुरू हो रहा है. मुस्लिमों का पवित्र माह रमजान मंगलवार को चांद दिखते ही शुरू हो गया. रमजान के पवित्र माह में मुस्लिम समुदाय के लोग रोजा रखते हैं और लोग बुधवार यानी 14 अप्रैल को पहला रोजा रखेंगे. - सादगी से मनेगा रामलला का जन्मोत्सव, कोरोना टेस्ट के बाद ही अयोध्या आ सकेंगे श्रद्धालु
सीएम योगी ने अयोध्या के कई वरिष्ठ संतों के साथ वर्चुअल कॉन्फ्रेंस के जरिए कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखते हुए रामनवमी मनाने पर चर्चा की. सीएम ने यह आग्रह किया है कि संत अपने भक्तों से यह कहें की भीड़ का हिस्सा बनने की जगह अपने घरों में भगवान राम का प्राकट्य उत्सव मनाए. अयोध्या में सिर्फ उन्हीं राम भक्तों श्रद्धालुओं को प्रवेश दिया जाएगा, जिनकी बीते 48 घंटे की कोविड-19 रिपोर्ट निगेटिव पाई जाएगी. - कोरोना पीड़ितों के लिए खुले मैदान में बनाएं अस्पताल : हाईकोर्ट
इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कहा कि प्रदेश सरकार ट्रैकिंग, टेस्टिंग और ट्रीटमेंट योजना में तेजी लाए. साथ ही शहरों में खुले मैदान लेकर अस्पताल बनाकर कोरोना पीड़ितों के इलाज की व्यवस्था करे. इस मामले में याचिका पर सुनवाई 19 अप्रैल को होगी. - महाराष्ट्र में आज से 15 दिनों तक महा जनता कर्फ्यू
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे राज्य में कोरोना महामारी की वर्तमान स्थिति पर कहा है कि संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. महाराष्ट्र में हालात बेहद डरावने हैं. महाराष्ट्र के अस्पतालों पर भारी दबाव है. हालांकि उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में पूर्ण लॉकडाउन नहीं लगेगा. - नौकरी के नाम पर महिलाओं को भेजते थे विदेश, 2 मानव तस्कर गिरफ्तार
कानपुर पुलिस ने मंगलवार को दो मानव तस्करों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए दोनों युवक महिलाओं को नौकरी के नाम पर विदेश भेज देते थे. वहां इन महिलाओं को न सिर्फ बंधक बनाकर मानसिक और शारीरक यातनाएं दी जाती है बल्कि उनका शोषण भी किया जाता है. - पंचायत चुनाव में कोरोना संक्रमित भी कर सकेंगे मतदान
उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनाव के पहले चरण को लेकर राज्य निर्वाचन आयोग ने सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए हैं. आयोग ने निर्देश दिया है कि कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए पीपीई किट की व्यवस्था करते हुए मतदान कराया जाए.