- राज्यसभा में महिला सांसदों के साथ हाथापाई, सामने आया धक्कामुक्की का वीडियो
जानकारी के मुताबिक कल संसद के अंदर सांसदों के साथ मारपीट और धक्का-मुक्की की गई. कल की घटना का एक वीडियो भी सामने आया है. - विपक्षी दलों ने संसद से विजय चौक तक किया पैदल मार्च
केंद्र सरकार के खिलाफ विपक्ष का संग्राम अब सड़क पर दिखाई दे रहा है. नए कृषि कानूनों के विरोध में 15 विपक्ष दलों के नेताओं ने संसद से विजय चौक तक पैदल मार्च किया. - Kinnaur Landslide: अब तक 13 शव बरामद, सीएम ने लिया जायजा
हिमाचल प्रदेश के किन्नौर जिले में हुई भूस्खलन की घटना में अब तक 13 लोगों की मौत पुष्टि हो चुकी है. दूसरे दिन रेस्क्यू के दौरान मलबे से तीन और शव बरामद किए गए. इस हादसे में 13 लोग घायल हुए हैं. आज सुबह छह बजे से दोबारा रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू हुआ है. वहीं, सीएम जयराम ठाकुर घटनास्थल पर पहुंचे और रेस्क्यू ऑपरेशन की समीक्षा की. - सीएम योगी ने सहायक अध्यापकों को बांटा नियुक्ति पत्र, कहा- 4 साल में रिकॉर्ड भर्तियां हुई
सीएम योगी (Cm Yogi Adityanath) ने गुरुवार को सहायक अध्यापकों और प्रवक्ताओं को नियुक्ति पत्र (joining letters) वितरित किया. लोक सेवा आयोग से चयनित 2846 सहायक अध्यापकों और प्रवक्ताओं (667 एलटी ग्रेड और 179 प्रवक्ताओं) को नियुक्ति पत्र दे दिया गया है. - विमानों के किराए में 30 फीसदी तक का इजाफा, जानिए अब कितने में मिलेगा टिकट
लॉकडाउन के दौरान हुए घाटे की भरपाई के लिए एयरलाइंस ने विमानों का किराया 30 फीसद तक बढ़ा दिया है. विमानन कंपनियों के इस कदम से महंगाई के दौर में यात्रियों को हवाई सफर करना मुश्किल होगा. - राजधानी के कॉलेज छात्रों की कॉशन मनी को बना रहे कमाई का जरिया, लाखों रुपये दबाए बैठे हैं
राजधानी लखनऊ के कई कॉलेजों ने छात्रों से कमाई करने का नया तरीका अपना लिया है. सभी कॉलेज छात्रों से एडमिशन के समय कॉशन मनी लेते हैं और फिर पढ़ाई पूरी होने पर उसे छात्रों को वापस नहीं कर रहे हैं. राजधानी के 90% निजी और सरकारी सहायता प्राप्त महाविद्यालयों में यही स्थिति देखने को मिल रही है. - ओपन रूफ मर्सिडीज में बैठे विधायक नंद किशोर गुरर्जर, आगे गाड़ियों पर हो रहा स्टंट
एक वीडियो वायरल हो रहा है. जो एक विधायक के काफिले का है. इस काफिले में एक युवक चलती गाड़ी की छत पर खड़ा होकर वीडियो बना रहा है. जबकि, अन्य कई युवक चलती गाड़ियों के विंडो से आधा शरीर बाहर निकाल कर खड़े हैं. - मुजफ्फरनगर में नगरपालिका V/s बिजली विभाग : 12 करोड़ के आरसी के जवाब में 225 करोड़ का बिल
मुजफ्फरनगर नगरपालिका पर बिजली बिल का 225 करोड़ रुपये बकाया है. ये बात तब सामने आई जब नगरपालिका ने बिजली विभाग को 12 करोड़ का आरसी नोटिस थमाया. जिसके बाद बिजली विभाग ने नहले पर दहला मारते हुए नगरपालिका को 225 के बकाया भुगतान का नोटिस थमा दिया. - घाघरा ने दिखाए सख्त तेवर, नदी में समाए 50 घर
मऊ जिले के मधुबन तहसील क्षेत्र में घाघरा नदी ने अपने तेवर सख्त कर लिए है. पिछले 2 महीनों के अंदर करीब 50 घर नदी में समा चुके हैं. सरकारी स्कूल में आश्रय लिए ग्रामीणों का कहना है कि प्रशासन की तरफ से कोई उचित व्यवस्था नहीं की गई है. - नक्सलियों को तो नहीं बेची जा रही गायब थ्री नाट थ्री राइफलें और कारतूस!
उत्तर प्रदेश होमगार्ड विभाग में हो रही अनियमितता और भ्रष्टाचार की परतें खुलने लगी है. सूत्रों की मानें तो यूपी होमगार्ड विभाग में पिछले पंद्रह वर्षों से 1348 होमगार्ड जवान लापता हैं. उनका वेतन लगातार आहरित हो रहा है. यही नहीं, लखनऊ से आठ थ्री नॉट थ्री राइफल समेत कई जिलों से राइफलें व कारतूस गायब हैं. राइफलों के गायब होने का खुलासा सत्यापन में हुआ है. होमगार्ड विभाग से राइफल और कारतूस गायब होने के मामले में पूर्व IPS अमिताभ ठाकुर तथा डॉ नूतन ठाकुर भी कूद गए हैं. पूर्व IPS ने उत्तर प्रदेश होमगार्ड विभाग में अनियमितता और भ्रष्टाचार की जांच की मांग की है.
सहायक अध्यापकों को सीएम योगी ने बांटा नियुक्ति पत्र, देश प्रदेश की 10 बड़ी खबरें - देश प्रदेश की बड़ी खबरें
विपक्षी दलों ने संसद से विजय चौक तक किया पैदल मार्च...Kinnaur Landslide: अब तक 13 शव बरामद, सीएम ने लिया जायजा...नक्सलियों को तो नहीं बेची जा रही गायब थ्री नाट थ्री राइफलें और कारतूस!...ओपन रूफ मर्सिडीज में बैठे विधायक नंद किशोर गुरर्जर...जानिए देश प्रदेश बड़ी खबरें...
देश प्रदेश की 10 बड़ी खबरें
- राज्यसभा में महिला सांसदों के साथ हाथापाई, सामने आया धक्कामुक्की का वीडियो
जानकारी के मुताबिक कल संसद के अंदर सांसदों के साथ मारपीट और धक्का-मुक्की की गई. कल की घटना का एक वीडियो भी सामने आया है. - विपक्षी दलों ने संसद से विजय चौक तक किया पैदल मार्च
केंद्र सरकार के खिलाफ विपक्ष का संग्राम अब सड़क पर दिखाई दे रहा है. नए कृषि कानूनों के विरोध में 15 विपक्ष दलों के नेताओं ने संसद से विजय चौक तक पैदल मार्च किया. - Kinnaur Landslide: अब तक 13 शव बरामद, सीएम ने लिया जायजा
हिमाचल प्रदेश के किन्नौर जिले में हुई भूस्खलन की घटना में अब तक 13 लोगों की मौत पुष्टि हो चुकी है. दूसरे दिन रेस्क्यू के दौरान मलबे से तीन और शव बरामद किए गए. इस हादसे में 13 लोग घायल हुए हैं. आज सुबह छह बजे से दोबारा रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू हुआ है. वहीं, सीएम जयराम ठाकुर घटनास्थल पर पहुंचे और रेस्क्यू ऑपरेशन की समीक्षा की. - सीएम योगी ने सहायक अध्यापकों को बांटा नियुक्ति पत्र, कहा- 4 साल में रिकॉर्ड भर्तियां हुई
सीएम योगी (Cm Yogi Adityanath) ने गुरुवार को सहायक अध्यापकों और प्रवक्ताओं को नियुक्ति पत्र (joining letters) वितरित किया. लोक सेवा आयोग से चयनित 2846 सहायक अध्यापकों और प्रवक्ताओं (667 एलटी ग्रेड और 179 प्रवक्ताओं) को नियुक्ति पत्र दे दिया गया है. - विमानों के किराए में 30 फीसदी तक का इजाफा, जानिए अब कितने में मिलेगा टिकट
लॉकडाउन के दौरान हुए घाटे की भरपाई के लिए एयरलाइंस ने विमानों का किराया 30 फीसद तक बढ़ा दिया है. विमानन कंपनियों के इस कदम से महंगाई के दौर में यात्रियों को हवाई सफर करना मुश्किल होगा. - राजधानी के कॉलेज छात्रों की कॉशन मनी को बना रहे कमाई का जरिया, लाखों रुपये दबाए बैठे हैं
राजधानी लखनऊ के कई कॉलेजों ने छात्रों से कमाई करने का नया तरीका अपना लिया है. सभी कॉलेज छात्रों से एडमिशन के समय कॉशन मनी लेते हैं और फिर पढ़ाई पूरी होने पर उसे छात्रों को वापस नहीं कर रहे हैं. राजधानी के 90% निजी और सरकारी सहायता प्राप्त महाविद्यालयों में यही स्थिति देखने को मिल रही है. - ओपन रूफ मर्सिडीज में बैठे विधायक नंद किशोर गुरर्जर, आगे गाड़ियों पर हो रहा स्टंट
एक वीडियो वायरल हो रहा है. जो एक विधायक के काफिले का है. इस काफिले में एक युवक चलती गाड़ी की छत पर खड़ा होकर वीडियो बना रहा है. जबकि, अन्य कई युवक चलती गाड़ियों के विंडो से आधा शरीर बाहर निकाल कर खड़े हैं. - मुजफ्फरनगर में नगरपालिका V/s बिजली विभाग : 12 करोड़ के आरसी के जवाब में 225 करोड़ का बिल
मुजफ्फरनगर नगरपालिका पर बिजली बिल का 225 करोड़ रुपये बकाया है. ये बात तब सामने आई जब नगरपालिका ने बिजली विभाग को 12 करोड़ का आरसी नोटिस थमाया. जिसके बाद बिजली विभाग ने नहले पर दहला मारते हुए नगरपालिका को 225 के बकाया भुगतान का नोटिस थमा दिया. - घाघरा ने दिखाए सख्त तेवर, नदी में समाए 50 घर
मऊ जिले के मधुबन तहसील क्षेत्र में घाघरा नदी ने अपने तेवर सख्त कर लिए है. पिछले 2 महीनों के अंदर करीब 50 घर नदी में समा चुके हैं. सरकारी स्कूल में आश्रय लिए ग्रामीणों का कहना है कि प्रशासन की तरफ से कोई उचित व्यवस्था नहीं की गई है. - नक्सलियों को तो नहीं बेची जा रही गायब थ्री नाट थ्री राइफलें और कारतूस!
उत्तर प्रदेश होमगार्ड विभाग में हो रही अनियमितता और भ्रष्टाचार की परतें खुलने लगी है. सूत्रों की मानें तो यूपी होमगार्ड विभाग में पिछले पंद्रह वर्षों से 1348 होमगार्ड जवान लापता हैं. उनका वेतन लगातार आहरित हो रहा है. यही नहीं, लखनऊ से आठ थ्री नॉट थ्री राइफल समेत कई जिलों से राइफलें व कारतूस गायब हैं. राइफलों के गायब होने का खुलासा सत्यापन में हुआ है. होमगार्ड विभाग से राइफल और कारतूस गायब होने के मामले में पूर्व IPS अमिताभ ठाकुर तथा डॉ नूतन ठाकुर भी कूद गए हैं. पूर्व IPS ने उत्तर प्रदेश होमगार्ड विभाग में अनियमितता और भ्रष्टाचार की जांच की मांग की है.