जोशीमठ में टूटा ग्लेशियर, तीन की मौत, 150 से ज्यादा लापता
उत्तराखंड के चमोली जिले के रेनी गांव के पास एक पॉवर प्रोजेक्ट के पास हिमस्खलन होने से धौलीगंगा नदी के जल स्तर में भारी बढ़ोतरी हो गई, जिसकी वजह से जोशीमठ क्षेत्र में लोगों को भीषण बाढ़ का सामना करना पड़ा है. इसमें तीन लोगों के मरने की सूचना मिली है, वहीं 150 से अधिक लोग लापता हैं.
सात साल बाद जोशीमठ में केदारनाथ जैसी तबाही, डराने वाली हैं तस्वीरें
जोशीमठ के रैणी गांव में ग्लेशियर टूटने से ऋषि गंगा नदी पर बना बांध टूटने से नदी का जलस्तर बढ़ गया है, जिसकी वजह से बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है. मौके पर आपदा प्रबंधन टीम रवाना हो गई है और नदी किनारे स्थित घरों को खाली कराने के निर्देश दिए गए.
यूपी में गंगा किनारे बसे शहरों में हाई अलर्ट
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश में गंगा नदी के किनारे स्थित सभी जनपदों के जिलाधिकारियों तथा पुलिस अधीक्षकों को पूरी सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं. उत्तराखंड के चमोली में ग्लेशियर फटने की घटना हुई है.
बंदूक के बल पर 32 लाख के पशु लूटे, पुलिस ने दबोचे
शामली में झिंझाना थाना क्षेत्र के गांव नौनांगली के जंगलों से बदमाशों ने हथियार के दम पर 32 लाख रुपये के पशु लूट लिए. पुलिस ने चेकिंग के दौरान सभी पशुओं को बरामद कर लिया गया है. पुलिस ने आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया है.
नशे के सौदागर ने खोला राज, नेताओं के संरक्षण में पनप रहा था गोरखधंधा
फिरोजाबाद जिले में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान एसएसपी अजय कुमार ने बताया कि जाविर नाम के एक शातिर नशे के सौदागर को गिरफ्तार किया गया है. जाविर के पास से 500 ग्राम हेरोइन बरामद हुई है. इसके अलावा गांजा भी मिला है. हेरोइन की कीमत ढाई करोड़ बताई जा रही है.
सीएम योगी पहुंचे अयोध्या, विकास कार्यों का लिया जायजा
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ अपने अयोध्या पर पहुंच चुके हैं. अयोध्या में वह हनुमानगढ़ी जाकर दर्शन करेंगे. इसके बाद वह रामकथा संग्रहालय में अयोध्या के विकास कार्यों की समीक्षा बैठक करेंगे.
बाबा टिकैत के 'पुराने साथी' बोले- राकेश टिकैत में आ गई है दुर्योधन की आत्मा
भारतीय किसान यूनियन के पूर्व जिलाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह ने टिकैत बंधुओं पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि किसान नेता राकेश टिकैत में दुर्योधन की आत्मा आ गई है. वह किसी की नहीं सुन रहे. उन्होंने आरोप लगाया कि यह किसान आदोलन नहीं है. इसमें विदेशी फंडिंग हो रही है.
असम दौरे पर पीएम ने दीं कई सौगातें, कहा- पूरा नॉर्थ ईस्ट विकास की राह पर
पीएम मोदी ने आज असम में दो अस्पतालों की आधारशिला रखी. पीएम असम के ढेकियाजुली में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए. इसके अलावा पीएम मोदी ने राज्य के राजमार्गों व प्रमुख जिलों की सड़कों के उन्नयन वाले 'असोम माला' योजना की भी शुरुआत की. लोकार्पण के बाद अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कहा कि लंबे समय तक विकास की दौड़ से पिछड़ने के बाद आज असम समेत समूचा पूर्वोत्तर विकास की राह पर बढ़ रहा है.
वैलेंटाइन वीक पर भी नहीं बिक रहे गुलाब, किसान मायूस
वैलेंटाइन वीक पर यूपी के मथुरा में गुलाबों की बिक्री न होने से किसान परेशान हैं. किसानों का कहना है कि कोई भी जोड़ा गुलाब खरीदने के लिए नहीं पहुंच रहा है. जिसके चलते किसानों को गुलाब की खेती की लागत भी नहीं निकल पा रही है.
दबंगों ने ब्लॉक की सरकारी नाली, 84 दिनों से सड़कों पर बह रहा गंदा पानी
यूपी के कन्नौज के एक गांव में दबंगों ने करीब 30 साल पुरानी नाली को मिट्टी डालकर बंद कर दिया है, जिससे नाली का गंदा पानी सड़कों पर बह रहा है. ग्रामीण समस्या को लेकर आला-अधिकारियों से गुहार लगा चुके हैं, समस्या जस की तस बनी हुई है.