पढ़िये प्रदेश की अब तक की 10 बड़ी खबरें...
- अखिलेश यादव का बीजेपी सरकार पर हमला, कहा- 'झूठी है भाजपा सरकार और उसके प्रवक्ता'
यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार और प्रवक्ताओं पर झूठ बोलने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार और प्रवक्ता झूठ पर झूठ बोलते रहते हैं. उनके झूठे दावों का सच सामने आने में देर नहीं लगती है. - लखनऊ: कैबिनेट ने संपत्ति क्षति वसूली नियमावली को दी मंजूरी
लखनऊ में बुधवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक हुई. बैठक में उत्तर प्रदेश लोक और निजी संपत्ति क्षति वसूली नियमावली-2020 को अनुमोदन मिल गया है. - प्रयागराज में कोरोना से हुई पहली मौत, लोगों ने नहीं होने दिया अंतिम संस्कार
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में कोरोना से पहली मौत हुई है. मरीज की मौत के बाद जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की टीम जब उसके शव को लेकर श्मशान घाट पहुंची तो स्थानीय लोगों ने वहां पर उसका अंतिम संस्कार नहीं होने दिया. - गाजीपुर: पत्नी ने किया शहीद अश्निनी कुमार की शहादत को सलाम
उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में शहीद अश्निनी कुमार यादव को नम आंखों से अंतिम विदाई दी गई. इस दौरान शहीद की पत्नी ने ताली बजाकर पति की शहादत को सलाम किया. उन्होंने कहा कि वो पति के सपने को पूरा करेंगी और बेटी को डॉक्टर बनाएंगी. - 69 हजार सहायक शिक्षक भर्ती: 60 व 65 प्रतिशत ही रहेगा क्वालीफाइंग मार्क्स
इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने शिक्षामित्रों को बड़ा झटका देते हुए एकल पीठ के उस निर्णय को निरस्त कर दिया, जिसमें क्वालीफाइंग मार्क्स को घटा कर 40 और 45 प्रतिशत कर दिया गया था. यह फैसला सहायक शिक्षक भर्ती परीक्षा-2019 के 69 हजार पदों पर भर्ती मामले में लिया गया है. - लखनऊ: मंडलायुक्तों की मदद के लिए 82 नोडल अफसर तैनात
यूपी सरकार ने कोरोना के खिलाफ जंग में एक नया कदम उठाया है. यूपी सरकार ने प्रदेश के 18 मंडलों में मंडलायुक्तों की मदद के लिए नोडल अफसर भेजे हैं. अब नोडल अधिकारियों की संख्या 82 हो गई है. - UP में सरकारी अस्पतालों में इमरजेंसी सेवा के लिए तैनात किए गए 2481 विशेषज्ञ डॉक्टर
उत्तर प्रदेश में इमरजेंसी सेवाओं के लिए सभी 75 जिलों के सरकारी अस्पतालों में 23 हजार बेड के साथ 2,481 विशेषज्ञ डॉक्टरों की तैनाती की गई है. इसके साथ ही 660 निजी अस्पतालों में भी एक लाख से अधिक बेड इमरजेंसी सेवा के लिए तैयार हैं. - CM योगी ने प्रदेश में रोजगार की संभावनाएं तलाशने के दिये निर्देश: अवनीश अवस्थी
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने सरकारी आवास पर आयोजित एक उच्च स्तरीय बैठक में लॉकडाउन-3 के व्यवस्था की समीक्षा की. उन्होंने इस बैठक में प्रवासी कामगारों और श्रमिकों को दुग्ध समितियों से जोड़ने के निर्देश दिए हैं. - Lockdown Effect: योगी सरकार ने बढ़ाए पेट्रोल-डीजल के दाम, शराब भी महंगी
योगी सरकार ने कैबिनेट बैठक में 10 महत्वपूर्ण निर्णय लिए हैं. इसमें पेट्रोल-डीजल के दाम में बढ़ोतरी के साथ शराब के दाम भी बढ़ाए गए हैं. पेट्रोल पर दो रुपये प्रति लीटर और डीजल पर एक रुपये प्रति लीटर अतिरिक्त वैट चार्ज करने का निर्णय लिया गया है. - आगरा: कोरोना संक्रमित मरीजों पर होम्योपैथिक दवा का ट्रायल शुरू
उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों पर होम्योपैथिक दवा का ट्रायल शुरू किया गया है. नेमिनाथ होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज के डाॅक्टरों का दावा है कि इस दवा से कोरोना मरीज 14 दिन में स्वस्थ हो जाएगा.