- यूपी के दो करोड़ 36 लाख किसानों को आज चार हजार 720 करोड़ रुपये ट्रांसफर करेंगे पीएम मोदी
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Scheme) के तहत किसानों के खाते में 2000 रुपये की किस्त आने वाली है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज पीएम-किसान योजना के तहत वित्तीय लाभ की अगली किश्त जारी करेंगे. इस दौरान वह किसान लाभार्थियों से संवाद भी करेंगे. वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से आयोजित इस कार्यक्रम में केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर भी उपस्थित रहेंगे.
- अब 'काकोरी ट्रेन एक्शन' के नाम से जाना जाएगा 'काकोरी कांड', 97वीं वर्षगांठ सीएम योगी ने बदला नाम
काकोरी कांड की 97वीं वर्षगांठ के मौके पर सीएम योगी आदित्यनाथ और राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने आज देश के वीर शहीदों को श्रद्धाजंलि दी. साथ ही इस मौके पर सीएम योगी ने कहा कि अब 'काकोरी कांड' काकोरी ट्रेन एक्शन डे के नाम से जाना जाएगा. इसके साथ ही आज के मौके पर शहीदों के परिजनों को सम्मानित भी किया गया.
- शिल्पा शेट्टी और उनकी मां के बयान लेने लखनऊ पुलिस पहुंची मुंबई
फिल्म अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी और उनकी मां सुनंदा शेट्टी के खिलाफ करोड़ों रुपये हड़पने के दर्ज मुकदमे में लखनऊ पुलिस बयान दर्ज करने के लिए मुंबई पहुंच गई है. पुलिस टीम नोटिस तामील कराने के साथ ही दोनों के बयान दर्ज करेगी.
- सीएम योगी आज करेंगे इटावा-औरैया का दौरा, बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का लेंगे जायजा
मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ(Chief Minister Yogi Adityanath) आज औरैया जिले का दौरा करेंगे. इस दौरान वह बाढ़ प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वेक्ष करेंगे इसके बाद जिला प्रशासन(District Administration) के अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे.
- सांप को दूध पिलाने से पहले जान लें, ये जरूरी बातें...
क्या आपको पता है कि सांप के लिए दूध जानलेवा है. अगर नहीं तो आप हमारा ये आर्टिकल ध्यान से पढ़ें क्योंकि हम आपको बताएंगे कि आखिर सांप के लिए दूध क्यों खतरनाक है. वो लोग जो नाग पंचमी पर सांपों को दूध पिलाते हैं वो ये जान लें कि आखिर वो किस कानून के तहत अपराध कर रहे हैं.
- पुलिस विफल तो दूसरी एजेंसी से क्यों नहीं कराते जांच: हाईकोर्ट
इलाहाबाद हाईकोर्ट ने बुंदेलखंड विद्युतीकरण योजना के तहत झांसी जिले के 23 गावों के विद्युतीकरण में 16 सौ करोड़ के घोटाले पर राज्य सरकार को 24 अगस्त तक का अतिरिक्त समय दिया है साथ ही पूछा है कि विवेचना पूरी करने में देरी क्यों की जा रही है. यह आदेश कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश एमएन भंडारी तथा न्यायमूर्ति एससी शर्मा की खंडपीठ ने गिरराज सिंह की जनहित याचिका पर दिया है.
- मेरठ की 190 अल्पसंख्यक बेटियों का निकाह कराएगी योगी सरकार
योगी सरकार मेरठ की 190 गरीब अल्पसंख्यक बेटियों की शादी कराएगी. इसके लिए बजट जारी कर दिया गया है. वित्तीय वर्ष 2020-21 में 500 गरीब लड़कियों के लिए बजट जारी नहीं हो सका था.
- यूपी में शादी अनुदान और पारिवारिक लाभ योजना के लाभार्थियों की होगी जांच
कानपुर और लखनऊ में 'शादी अनुदान योजना' और 'राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना' में हुए घोटाले के बाद योगी सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. सरकार ने प्रदेश के सभी जिलों में इन योजनाओं के लाभार्थियों की जांच कराने का फैसला लिया है.
- यूपी में तबादला नीति पर सवाल उठाने वाले डीआईजी होमगार्ड संजीव शुक्ला सस्पेंड
उत्तर प्रदेश में डीआईजी (होमगार्ड) संजीव शुक्ला को सस्पेंड कर दिया गया है. वह वर्तमान में झांसी में तैनात थे. प्रदेश में तबादला नीति पर सवाल उठाने के बाद उन पर यह कार्रवाई की गई है. अपर मुख्य सचिव होमगार्ड अनिल कुमार के मुताबिक डीआईजी संजीव कुमार शुक्ला का सस्पेंशन आचरण नियमावली के तहत किया गया है.
- 'आप' ने जलशक्ति मिशन में 35 हजार करोड़ के घोटाले का लगाया आरोप, सरकार ने कहा बरती गई पारदर्शिता
संजय सिंह ने कहा कि रश्मि मैटेलिक्स के पाइप की जांच सेंट्रल इकोनॉमिक्स एंटरेंस ब्यूरो ने की थी जिसकी रिपोर्ट में इसे ठीक नहीं बताया गया था. इसके अलावा यूनिट क्वालिटी लेटर जेपी शुक्ला ने भी अपनी रिपोर्ट में कहा था कि पाइप मानक के अनुरूप नहीं है. परियोजना प्रबंधक महेश कुमार ने भी संबंधित कंपनी के पाइपों के मानक के अनुरूप न होने की रिपोर्ट दी थी.