- एक दिन जरूर आएगा जब कश्मीर लेने वाला नहीं, देने वाला राज्य बनेगा : अमित शाह
जम्मू कश्मीर के तीन दिनों के दौरे पर पहुंचे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने श्रीनगर के एक कार्यक्रम में कहा कि ढाई साल पहले कश्मीर से हिंसा, पत्थरबाजी की खबरें आती थीं. आज घाटी में बदलाव की बयार चल रही है. पांच अगस्त 2019 का जिक्र करते हुए शाह ने दावा किया कि वह आतंकवाद, भ्रष्टाचार, भाई-भतीजावाद का अंत था. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि कश्मीर में युवाओं को मौका मिले इसलिए अच्छा डिलिमिटेशन भी होगा. डिलिमिटेशन के बाद चुनाव भी होगा और फिर से राज्य का स्टेटस भी वापस मिलेगा. - कोविड-19 रोधी टीका निर्माताओं के प्रतिनिधियों से पीएम मोदी ने की बात
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोविड-19 रोधी टीका निर्माताओं के प्रतिनिधियों के साथ बातचीत की. इस बैठक में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया और स्वास्थ्य राज्य मंत्री भारती प्रवीण पवार समेत सीरम इंस्टीट्यूट के अदार पूनावाला भी शामिल रहे. स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक भारत में अब तक टीकों की 101.30 करोड़ खुराक दी जा चुकी है. भारत ने 21 अक्टूबर को महामारी के खिलाफ टीकाकरण अभियान के तहत एक अरब खुराक का आंकड़ा पार कर ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की थी जिसके लिए दुनियाभर से देश को बधाई मिलने का सिलसिला जारी है. - हरियाणा सड़क हादसा: फिरोजाबाद पहुंचे एक साथ 8 शव, दहाड़े मारकर रोया गांव
हरियाणा के झज्जर जिले में शुक्रवार को भीषण सड़क हादसे में आठ लोग मारे गए थे. मरने वाले फिरोजाबाद जिले के रहने वाले थे. उन लोगों के शव शनिवार को उनके पैतृक गांव पहुंच गए. शवों को देखकर पूरा गांव दहाड़े मार कर रोया. पूरे गांव का माहौल गमगीन था. कई प्रशासनिक अधिकारी और सांसद चंद्र सेन जादौन गांव पहुंचे, जिन्होंने परिवार में बचे लोगों को सांत्वना दी और कहा कि पीड़ित परिवार की हर संभव मदद की जाएगी. उन्हें आर्थिक सहायता की दिलाई जाएगी. गांव में दूसरे दिन भी मातम पसरा रहा और चूल्हे तक नहीं जले. गांव में मची चीत्कार गांव के मातमी सन्नाटे को जरूर तोड़ रही थी. - कांग्रेस और सपा ने परिवार के लिए देश को दांव पर लगाया: सीएम योगी
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को जिले के दौरे पर पहुंचे. जिले के इसौली विधानसभा क्षेत्र में स्थित हर्ष महिला कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री आदित्यनाथ, मेनका गांधी और प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह के साथ पहुंचे. यहां सीएम योगी ने जिले में 291 करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास किया. सीएम ने मेडिकल कॉलेज, बीसी सखी, गौशाला समेत 39 परियोजना को हरी झंडी दिखाई. - मायावती को प्री-पोल सर्वे देख सताने लगा हार का डर!, चुनाव आयोग से की इलेक्शन के 6 महीने पहले तक सर्वे पर रोक की मांग
उत्तर प्रदेश में साल 2022 में विधानसभा चुनाव होने हैं. जिसको लेकर सभी दलों की धड़कने बढ़ी हुई हैं. ऐसे में प्रदेश में अपना अस्तित्व खो चुकी मायावती को एक संजीवनी की जरूरत है. हालांकि एसपी सुप्रीमो अखिलेश ने लोकसभा चुनाव 2019 में उन्हें ये संजीवनी दे दी है. लेकिन इसके बावजूद भी बीएसपी सुप्रीमो की धड़कने बढ़ी हुई हैं, तभी तो उन्होंने चुनाव आयोग का दरवाजा खटखटाया है. पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा ने पत्र लिखकर चुनाव से 6 महीने पहले मीडिया के सर्वे प्रसारण पर रोक लगाने की मांग की है. - प्रियंका गांधी ने प्रतिज्ञा रथ को दिखाई हरी झंडी, कहा - UP में कांग्रेस आई तो बिजली बिल हाफ-कर्ज होगा माफ
कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने शनिवार को एक और मास्टर स्ट्रोक खेल कर राजनीतिक हलकों में हड़कंप मचा दिया है. प्रियंका ने 07 प्रतिज्ञाएं ली हैं जो उनके चुनावी घोषणा पत्र में शामिल होंगी. इस दौरान उन्होंने पूर्वांचल के गेट कहे जाने वाले बाराबंकी से प्रतिज्ञा यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. - सीएम योगी 24 अक्टूबर को गोरखपुर और भदोही वासियों को देंगे परियोजनाओं की सौगात
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) 24 अक्टूबर यानी रविवार को गोरखपुर और भदोही जिले का दौरा कर कई परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे. सीएम योगी जहां गोरखपुर के गोलघर मार्केट स्थित जलकल परिसर में निर्मित पहले मल्टी लेवल पार्किंग का लोकार्पण करेंगी. वहीं, भदोही के लोगों को 373 करोड़ों रुपये की 74 परियोजनाओं की सौगात देंगे. - जम्मू-कश्मीर में टारगेट किलिंग, 38 और बंदी एयरलिफ्ट कर आगरा सेंट्रल जेल में किए गए शिफ्ट
जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) में टारगेट किलिंग (target killing in jammu and kashmir) की घटनाएं बढ़ने से पुलिस और प्रशासन में खलबली मची हुई है. शनिवार शाम जम्मू-कश्मीर की अलग-अलग जेलों से एयरलिफ्ट करके 38 बंदियों को आगरा एयरपोर्ट (Agra Airport) लाया गया. जहां से पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था के बीच इन बंदियों को आगरा सेंट्रल जेल में शिफ्ट किया गया. इससे पहले पांच दिन पहले ही 15 बंदियों जम्मू- कश्मीरी से बंदियों को यहां सेंट्रल जेल में शिफ्ट किया गया था. जम्मू-कश्मीर से आए बंदियों की वजह से सेंट्रल जेल की सुरक्षा बढ़ाई गई है. - IAS इफ्तखार उद्दीन के आतंकी कनेक्शन का शक, एटीएस करेगी जांच!
वरिष्ठ आईएएस अधिकारी मोहम्मद इफ्तिखार उद्दीन के विवादित वीडियो मामले की यूपी एटीएस जांच शुरू कर सकती है. इसका सीधा अर्थ है कि इफ्तखार उद्दीन के आतंकी कनेक्शन का शक है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सामने जो तथ्य रखे जा रहे हैं, उसके मुताबिक एटीएस जांच शुरू किए जाने को लेकर सूत्र इशारा कर रहे हैं. शासन की अनुमति के बाद सीनियर आईएएस के मोबाइल की कॉल डिटेल निकाली जाएगी. जिसके जरिये उनके संपर्कों की जानकारी की जाएगी. सूत्रों ने बताया कि एसआईटी ने मोहम्मद इफ्तिखार उद्दीन पर लगाए गए आरोपों की जांच को लेकर मुख्यमंत्री ने वरिष्ठ अधिकारियों से बात की है. मामले में मुख्यमंत्री एटीएस जांच का आदेश बहुत जल्द देंगे. - OMG-2 के फर्स्ट लुक के बाद अक्षय कुमार ने शेयर किया वीडियो, पंकज त्रिपाठी को पढ़ाएंगे पाठ
अभिनेता अक्षय कुमार इन दिनों अपने प्रोजेक्ट्स को पूरा करने में व्यस्त हैं. अक्षय के पास इन दिनों फिल्मों की लाइन लगी हुई है. अब उन्होंने अपनी आने वाली फिल्म ओएमजी 2 (OMG 2) की शूटिंग शुरू कर दी है. उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करके इस बात की जानकारी दी है. अक्षय कुमार ने सोशल मीडिया पर फिल्म का पोस्टर शेयर किया है. जिसमें वह भगवान शिव के अवतार में नजर आ रहे हैं. अक्षय ने पोस्टर शेयर करते हुए लिखा- करता करे ना कर सके. शिव करे सो होए. आप सभी के आशीर्वाद की जरुरत है. ओएमजी 2, हम एक जरुरी सामाजिक मुद्दे को आपके सामने लेकर आ रहा हूं. इस यात्रा के माध्यम से आदियोगी की शाश्वत ऊर्जा हमें आशीर्वाद दे. हर हर महादेव.
कोविड-19 रोधी टीका निर्माताओं के प्रतिनिधियों से पीएम मोदी ने की बात...पढ़ें देश-प्रदेश की 10 बड़ी खबरें - हरियाणा सड़क हादसा
कोविड-19 रोधी टीका निर्माताओं के प्रतिनिधियों से पीएम मोदी ने की बात...फिरोजाबाद पहुंचे एक साथ 8 शव, दहाड़े मारकर रोया गांव...प्रियंका गांधी ने प्रतिज्ञा रथ को दिखाई हरी झंडी...पढ़िए अब तक की बड़ी खबरें....
उत्तर प्रदेश टॉप 10
- एक दिन जरूर आएगा जब कश्मीर लेने वाला नहीं, देने वाला राज्य बनेगा : अमित शाह
जम्मू कश्मीर के तीन दिनों के दौरे पर पहुंचे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने श्रीनगर के एक कार्यक्रम में कहा कि ढाई साल पहले कश्मीर से हिंसा, पत्थरबाजी की खबरें आती थीं. आज घाटी में बदलाव की बयार चल रही है. पांच अगस्त 2019 का जिक्र करते हुए शाह ने दावा किया कि वह आतंकवाद, भ्रष्टाचार, भाई-भतीजावाद का अंत था. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि कश्मीर में युवाओं को मौका मिले इसलिए अच्छा डिलिमिटेशन भी होगा. डिलिमिटेशन के बाद चुनाव भी होगा और फिर से राज्य का स्टेटस भी वापस मिलेगा. - कोविड-19 रोधी टीका निर्माताओं के प्रतिनिधियों से पीएम मोदी ने की बात
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोविड-19 रोधी टीका निर्माताओं के प्रतिनिधियों के साथ बातचीत की. इस बैठक में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया और स्वास्थ्य राज्य मंत्री भारती प्रवीण पवार समेत सीरम इंस्टीट्यूट के अदार पूनावाला भी शामिल रहे. स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक भारत में अब तक टीकों की 101.30 करोड़ खुराक दी जा चुकी है. भारत ने 21 अक्टूबर को महामारी के खिलाफ टीकाकरण अभियान के तहत एक अरब खुराक का आंकड़ा पार कर ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की थी जिसके लिए दुनियाभर से देश को बधाई मिलने का सिलसिला जारी है. - हरियाणा सड़क हादसा: फिरोजाबाद पहुंचे एक साथ 8 शव, दहाड़े मारकर रोया गांव
हरियाणा के झज्जर जिले में शुक्रवार को भीषण सड़क हादसे में आठ लोग मारे गए थे. मरने वाले फिरोजाबाद जिले के रहने वाले थे. उन लोगों के शव शनिवार को उनके पैतृक गांव पहुंच गए. शवों को देखकर पूरा गांव दहाड़े मार कर रोया. पूरे गांव का माहौल गमगीन था. कई प्रशासनिक अधिकारी और सांसद चंद्र सेन जादौन गांव पहुंचे, जिन्होंने परिवार में बचे लोगों को सांत्वना दी और कहा कि पीड़ित परिवार की हर संभव मदद की जाएगी. उन्हें आर्थिक सहायता की दिलाई जाएगी. गांव में दूसरे दिन भी मातम पसरा रहा और चूल्हे तक नहीं जले. गांव में मची चीत्कार गांव के मातमी सन्नाटे को जरूर तोड़ रही थी. - कांग्रेस और सपा ने परिवार के लिए देश को दांव पर लगाया: सीएम योगी
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को जिले के दौरे पर पहुंचे. जिले के इसौली विधानसभा क्षेत्र में स्थित हर्ष महिला कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री आदित्यनाथ, मेनका गांधी और प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह के साथ पहुंचे. यहां सीएम योगी ने जिले में 291 करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास किया. सीएम ने मेडिकल कॉलेज, बीसी सखी, गौशाला समेत 39 परियोजना को हरी झंडी दिखाई. - मायावती को प्री-पोल सर्वे देख सताने लगा हार का डर!, चुनाव आयोग से की इलेक्शन के 6 महीने पहले तक सर्वे पर रोक की मांग
उत्तर प्रदेश में साल 2022 में विधानसभा चुनाव होने हैं. जिसको लेकर सभी दलों की धड़कने बढ़ी हुई हैं. ऐसे में प्रदेश में अपना अस्तित्व खो चुकी मायावती को एक संजीवनी की जरूरत है. हालांकि एसपी सुप्रीमो अखिलेश ने लोकसभा चुनाव 2019 में उन्हें ये संजीवनी दे दी है. लेकिन इसके बावजूद भी बीएसपी सुप्रीमो की धड़कने बढ़ी हुई हैं, तभी तो उन्होंने चुनाव आयोग का दरवाजा खटखटाया है. पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा ने पत्र लिखकर चुनाव से 6 महीने पहले मीडिया के सर्वे प्रसारण पर रोक लगाने की मांग की है. - प्रियंका गांधी ने प्रतिज्ञा रथ को दिखाई हरी झंडी, कहा - UP में कांग्रेस आई तो बिजली बिल हाफ-कर्ज होगा माफ
कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने शनिवार को एक और मास्टर स्ट्रोक खेल कर राजनीतिक हलकों में हड़कंप मचा दिया है. प्रियंका ने 07 प्रतिज्ञाएं ली हैं जो उनके चुनावी घोषणा पत्र में शामिल होंगी. इस दौरान उन्होंने पूर्वांचल के गेट कहे जाने वाले बाराबंकी से प्रतिज्ञा यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. - सीएम योगी 24 अक्टूबर को गोरखपुर और भदोही वासियों को देंगे परियोजनाओं की सौगात
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) 24 अक्टूबर यानी रविवार को गोरखपुर और भदोही जिले का दौरा कर कई परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे. सीएम योगी जहां गोरखपुर के गोलघर मार्केट स्थित जलकल परिसर में निर्मित पहले मल्टी लेवल पार्किंग का लोकार्पण करेंगी. वहीं, भदोही के लोगों को 373 करोड़ों रुपये की 74 परियोजनाओं की सौगात देंगे. - जम्मू-कश्मीर में टारगेट किलिंग, 38 और बंदी एयरलिफ्ट कर आगरा सेंट्रल जेल में किए गए शिफ्ट
जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) में टारगेट किलिंग (target killing in jammu and kashmir) की घटनाएं बढ़ने से पुलिस और प्रशासन में खलबली मची हुई है. शनिवार शाम जम्मू-कश्मीर की अलग-अलग जेलों से एयरलिफ्ट करके 38 बंदियों को आगरा एयरपोर्ट (Agra Airport) लाया गया. जहां से पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था के बीच इन बंदियों को आगरा सेंट्रल जेल में शिफ्ट किया गया. इससे पहले पांच दिन पहले ही 15 बंदियों जम्मू- कश्मीरी से बंदियों को यहां सेंट्रल जेल में शिफ्ट किया गया था. जम्मू-कश्मीर से आए बंदियों की वजह से सेंट्रल जेल की सुरक्षा बढ़ाई गई है. - IAS इफ्तखार उद्दीन के आतंकी कनेक्शन का शक, एटीएस करेगी जांच!
वरिष्ठ आईएएस अधिकारी मोहम्मद इफ्तिखार उद्दीन के विवादित वीडियो मामले की यूपी एटीएस जांच शुरू कर सकती है. इसका सीधा अर्थ है कि इफ्तखार उद्दीन के आतंकी कनेक्शन का शक है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सामने जो तथ्य रखे जा रहे हैं, उसके मुताबिक एटीएस जांच शुरू किए जाने को लेकर सूत्र इशारा कर रहे हैं. शासन की अनुमति के बाद सीनियर आईएएस के मोबाइल की कॉल डिटेल निकाली जाएगी. जिसके जरिये उनके संपर्कों की जानकारी की जाएगी. सूत्रों ने बताया कि एसआईटी ने मोहम्मद इफ्तिखार उद्दीन पर लगाए गए आरोपों की जांच को लेकर मुख्यमंत्री ने वरिष्ठ अधिकारियों से बात की है. मामले में मुख्यमंत्री एटीएस जांच का आदेश बहुत जल्द देंगे. - OMG-2 के फर्स्ट लुक के बाद अक्षय कुमार ने शेयर किया वीडियो, पंकज त्रिपाठी को पढ़ाएंगे पाठ
अभिनेता अक्षय कुमार इन दिनों अपने प्रोजेक्ट्स को पूरा करने में व्यस्त हैं. अक्षय के पास इन दिनों फिल्मों की लाइन लगी हुई है. अब उन्होंने अपनी आने वाली फिल्म ओएमजी 2 (OMG 2) की शूटिंग शुरू कर दी है. उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करके इस बात की जानकारी दी है. अक्षय कुमार ने सोशल मीडिया पर फिल्म का पोस्टर शेयर किया है. जिसमें वह भगवान शिव के अवतार में नजर आ रहे हैं. अक्षय ने पोस्टर शेयर करते हुए लिखा- करता करे ना कर सके. शिव करे सो होए. आप सभी के आशीर्वाद की जरुरत है. ओएमजी 2, हम एक जरुरी सामाजिक मुद्दे को आपके सामने लेकर आ रहा हूं. इस यात्रा के माध्यम से आदियोगी की शाश्वत ऊर्जा हमें आशीर्वाद दे. हर हर महादेव.