- गोरखपुर में सीएम योगी ने सल्फर रहित शुगर प्लांट का किया लोकार्पण
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तीन दिवसीय दौरे पर बुधवार को गोरखपुर पहुंचे. यहां उन्होंने पिपराइच चीनी मिल में स्थापित सल्फर रहित शुगर प्लांट का लोकार्पण किया. - दुष्कर्म के आरोपी को कोर्ट ने सुनाई आजीवन कारावास की सजा
कन्नौज जिले में हत्या और दुष्कर्म के मामले में आरोपी को कोर्ट ने आजीवन कारावास की सजा सुनाई है. साथ ही 12 हजार रुपये का अर्थदंड भी लगाया है. बता दें कि आरोपी ने छह वर्षीय मासूम के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया. - धनिया और गाजर की पत्ती में अंतर नहीं कर पाएंगे राहुल-अखिलेशः केशव प्रसाद मौर्य
यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य बुधवार दोपहर आगरा पहुंचे. सर्किट हाउस में आयोजित कार्यक्रम में डिप्टी सीएम ने जिले की पांच विधानसभा क्षेत्रों के प्रस्तावित 4550.22 लाख रुपये की 50 विकास कार्य का शिलान्यास और लोकार्पण किया. इस दौरान उन्होंने अखिलेश यादव और राहुल गांधी पर तंज कसा. - यूपी में कोरोना के 1,381 नए मामले, 21 की मौत
यूपी में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1,381 नए मामले सामने आए हैं. इसके बाद अब प्रदेश में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 20,658 हो गई है. - भगवा ड्रेस, माथे पर तिलक लगाए प्रियंका को यूपी में पेश कर रही कांग्रेस
2022 के यूपी विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस अब प्रियंका गांधी को भगवा ड्रेस और माथे पर तिलक लगाकर पेश करने में जुट गई है. प्रियंका के इस नए अवतार के कई मायने निकाले जा रहे हैं. - जानिए अखिलेश यादव ने क्यों कहा 'अच्छी है बीजेपी सरकार'
सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव बुधवार को कानपुर के दौरे पर थे. इस दौरान अखिलेश यादव ने संजीत यादव के परिजनों से भी मुलाकात की. वहीं अखिलेश यादव ने कहा कि मुझे खुशी है कि बड़े पैमाने पर किसानों के समर्थन में जगह-जगह लोग सरकार के खिलाफ दिखाई दिए. अखिलेश यादव ने चुटकी लेते हुए कहा कि बीजेपी सरकार बहुत अच्छी है. - महोबा से बारात में गई गाड़ी कुएं में गिरी, 6 की मौत
इस दर्दनाक हादसे में छह लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. इनमें छत्रपाल सिंह पिता वीर पाल सिंह बुंदेला उम्र 40 वर्ष निवासी स्वासा, राजू पिता भैया लाल कुशवाहा उम्र से 37 वर्ष निवासी स्वासा, रामरतन पिता अमना अहिरवार 37 वर्ष, घनश्याम पिता परमा अहिरवार 55 वर्ष, कुलदीप पिता हरप्रसाद उम्र 22 वर्ष निवासी स्वासा, रामधीन पिता जानकी प्रसाद अहिरवार निवासी पनवाड़ी की मौके पर ही मौत हो गई. - पति ने परिजनों के साथ मिलकर पत्नी को जिंदा जलाया
फतेहपुर जिले में एक पति ने परिवार के साथ मिलकर पत्नी पर मिट्टी का तेल डालकर जिंदा जला दिया. गम्भीर रूप से झुलसी महिला को इलाज के लिए कानपुर रेफर किया गया है. बताया जा रहा है कि उसकी हालत नाजुक बनी हुई है. वहीं इस घटना में आरोपी देवर और उसकी पत्नी भी जल गई हैं. - 'गंगा एक्सप्रेस-वे' के निर्माण को लेकर अधिकारियों को मिला प्रशिक्षण
गंगा एक्सप्रेस-वे के निर्माण को लेकर बुधवार को उन्नाव व रायबरेली जिले के अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया गया. बता दें कि गंगा एक्सप्रेस-वे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का ड्रीम प्रोजेक्ट है. इसके निर्माण को लेकर सरकार गंभीर है. यह प्रशिक्षण यूपीडा के मुख्य कार्यपालक अधिकारी अवनीश कुमार अवस्थी ने दिया. - IIT कानपुर ने की नई खोज, अब चेहरे के तापमान से होगी अपराधी की पहचान
आईआईटी कानपुर के वैज्ञानिकों ने एक नया शोध किया है. इस शोध से शातिर से शातिर अपराधी अपने चेहरे के तापमान की वजह से पकड़ में आ जाएंगे. चेहरे के तापमान और हावभाव उसके काले कारनामों की पोल खोलने में मददगार बनेंगे.
पढ़िए, देश-प्रदेश की 10 बड़ी खबरें
गोरखपुर में सीएम योगी ने सल्फर रहित शुगर प्लांट का किया लोकार्पण....धनिया और गाजर की पत्ती में अंतर नहीं कर पाएंगे राहुल-अखिलेशः केशव प्रसाद मौर्य....भगवा ड्रेस, माथे पर तिलक लगाए प्रियंका को यूपी में पेश कर रही कांग्रेस..जानिए देश प्रदेश की अन्य बड़ी खबरें...
देश-प्रदेश की 10 बड़ी खबरें
- गोरखपुर में सीएम योगी ने सल्फर रहित शुगर प्लांट का किया लोकार्पण
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तीन दिवसीय दौरे पर बुधवार को गोरखपुर पहुंचे. यहां उन्होंने पिपराइच चीनी मिल में स्थापित सल्फर रहित शुगर प्लांट का लोकार्पण किया. - दुष्कर्म के आरोपी को कोर्ट ने सुनाई आजीवन कारावास की सजा
कन्नौज जिले में हत्या और दुष्कर्म के मामले में आरोपी को कोर्ट ने आजीवन कारावास की सजा सुनाई है. साथ ही 12 हजार रुपये का अर्थदंड भी लगाया है. बता दें कि आरोपी ने छह वर्षीय मासूम के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया. - धनिया और गाजर की पत्ती में अंतर नहीं कर पाएंगे राहुल-अखिलेशः केशव प्रसाद मौर्य
यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य बुधवार दोपहर आगरा पहुंचे. सर्किट हाउस में आयोजित कार्यक्रम में डिप्टी सीएम ने जिले की पांच विधानसभा क्षेत्रों के प्रस्तावित 4550.22 लाख रुपये की 50 विकास कार्य का शिलान्यास और लोकार्पण किया. इस दौरान उन्होंने अखिलेश यादव और राहुल गांधी पर तंज कसा. - यूपी में कोरोना के 1,381 नए मामले, 21 की मौत
यूपी में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1,381 नए मामले सामने आए हैं. इसके बाद अब प्रदेश में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 20,658 हो गई है. - भगवा ड्रेस, माथे पर तिलक लगाए प्रियंका को यूपी में पेश कर रही कांग्रेस
2022 के यूपी विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस अब प्रियंका गांधी को भगवा ड्रेस और माथे पर तिलक लगाकर पेश करने में जुट गई है. प्रियंका के इस नए अवतार के कई मायने निकाले जा रहे हैं. - जानिए अखिलेश यादव ने क्यों कहा 'अच्छी है बीजेपी सरकार'
सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव बुधवार को कानपुर के दौरे पर थे. इस दौरान अखिलेश यादव ने संजीत यादव के परिजनों से भी मुलाकात की. वहीं अखिलेश यादव ने कहा कि मुझे खुशी है कि बड़े पैमाने पर किसानों के समर्थन में जगह-जगह लोग सरकार के खिलाफ दिखाई दिए. अखिलेश यादव ने चुटकी लेते हुए कहा कि बीजेपी सरकार बहुत अच्छी है. - महोबा से बारात में गई गाड़ी कुएं में गिरी, 6 की मौत
इस दर्दनाक हादसे में छह लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. इनमें छत्रपाल सिंह पिता वीर पाल सिंह बुंदेला उम्र 40 वर्ष निवासी स्वासा, राजू पिता भैया लाल कुशवाहा उम्र से 37 वर्ष निवासी स्वासा, रामरतन पिता अमना अहिरवार 37 वर्ष, घनश्याम पिता परमा अहिरवार 55 वर्ष, कुलदीप पिता हरप्रसाद उम्र 22 वर्ष निवासी स्वासा, रामधीन पिता जानकी प्रसाद अहिरवार निवासी पनवाड़ी की मौके पर ही मौत हो गई. - पति ने परिजनों के साथ मिलकर पत्नी को जिंदा जलाया
फतेहपुर जिले में एक पति ने परिवार के साथ मिलकर पत्नी पर मिट्टी का तेल डालकर जिंदा जला दिया. गम्भीर रूप से झुलसी महिला को इलाज के लिए कानपुर रेफर किया गया है. बताया जा रहा है कि उसकी हालत नाजुक बनी हुई है. वहीं इस घटना में आरोपी देवर और उसकी पत्नी भी जल गई हैं. - 'गंगा एक्सप्रेस-वे' के निर्माण को लेकर अधिकारियों को मिला प्रशिक्षण
गंगा एक्सप्रेस-वे के निर्माण को लेकर बुधवार को उन्नाव व रायबरेली जिले के अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया गया. बता दें कि गंगा एक्सप्रेस-वे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का ड्रीम प्रोजेक्ट है. इसके निर्माण को लेकर सरकार गंभीर है. यह प्रशिक्षण यूपीडा के मुख्य कार्यपालक अधिकारी अवनीश कुमार अवस्थी ने दिया. - IIT कानपुर ने की नई खोज, अब चेहरे के तापमान से होगी अपराधी की पहचान
आईआईटी कानपुर के वैज्ञानिकों ने एक नया शोध किया है. इस शोध से शातिर से शातिर अपराधी अपने चेहरे के तापमान की वजह से पकड़ में आ जाएंगे. चेहरे के तापमान और हावभाव उसके काले कारनामों की पोल खोलने में मददगार बनेंगे.