- पीएम मोदी बोले, फार्मा सेक्टर अर्थव्यवस्था के लिए अहम, भारत 'दुनिया की फार्मेसी'
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से फार्मास्युटिकल या दवा क्षेत्र के प्रथम वैश्विक नवाचार शिखर सम्मेलन (Pharmaceutical Sector Global Innovation Summit) का उद्घाटन किया. पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि कोरोना के दौरान फार्मा सेक्टर ने चुनौतियों का सामना किया. उन्होंने कहा कि 150 से ज्यादा देशों को दवा व अन्य स्वास्थ्य उपकरण मुहैया कराए गए. - सीमा विवाद के जल्द समाधान पर भारत-चीन सहमत : विदेश मंत्रालय
विदेश मंत्रालय ने पूर्वी लद्दाख पर भारत-चीन राजनयिक चर्चा के बारे में गुरुवार को कहा कि दोनों पक्षों ने पश्चिमी सेक्टर में वास्तविक नियंत्रण रेखा के हालात पर विस्तृत और स्पष्ट तरीके से बातचीत की. मंत्रालय के मुताबिक, इस बात पर सहमति बनी कि सैन्य स्तर की अगले दौर की वार्ता जल्द होनी चाहिए. विदेश मंत्रालय ने गुरुवार को प्रेस ब्रीफिंग में कहा कि पूर्वी लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा पर लंबित मुद्दों के जल्द समाधान की जरूरत पर दोनों पक्षों ने सहमति जताई. - Rezang La Memorial : सन 1962 के युद्ध के जांबाज को रक्षा मंत्री ने कुछ इस अंदाज में दिया सम्मान
सैनिकों के सम्मान में गुरुवार को रेजान्ग ला स्मारक का उद्घाटन किया गया. उद्घाटन के लिए लेह पहुंचे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का इस दौरान एक अलग ही अंदाज देखने को मिला. वह खुद 1962 के युद्ध के हीरो रहे 13 कुमाऊं रेजिमेंट के ब्रिगेडियर (रिटायर्ड) आरवी जाटर को व्हीलचेयर पर लेकर जाते दिखे. - ETV भारत से बोलीं शबाना आजमी, 'लड़कियों को पोशाक के आधार पर न आंकें, सोच बदलिए'
मशहूर फिल्म अभिनेत्री और सामाजिक कार्यकर्ता शबाना आजमी (Shabana Azmi) ने खास बातचीत में अपने पिता और उर्दू कवि कैफ़ी आज़मी के बारे में खुलकर बात की. साथ ही महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने पर जोर दिय़ा. शबाना ने कहा, 'कैफी महान कम्युनिस्ट विचारधारा का पालन करते थे. इससे भी बढ़कर मुझे लगता है कि कैफ़ी आज़मी की विचारधारा मानवता की विचारधारा थी.' उन्होंने कहा कि उनके पिता ने गरीबी के खिलाफ, महिलाओं के मुद्दों और सांप्रदायिक ताकतों पर कविता लिखी. - प्रियंका गांधी के निजी सचिव समेत कांग्रेस के बड़े नेताओं पर केस दर्ज
कांग्रेस के बड़े नेताओं के खिलाफ राजधानी के हुसैनगंज थाने में एफआईआर दर्ज करायी गयी है. राज्य संपत्ति विभाग के ड्राइवर प्रशांत कुमार ने एफआईआर दर्ज करायी है. जिसमें मारपीट के आरोप लगाये गए हैं. कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी के निजी सचिव संदीप सिंह, प्रदेश महासचिव शिव पांडेय और प्रशासन प्रभारी योगेश दीक्षित के नाम एफआईआर में शामिल हैं. - Lakhimpur Kheri की court ने पूर्व केंद्रीय मंत्री जितिन प्रसाद को किया बरी...जानिए पूरा मामला
पूर्व केंद्रीय मंत्री जितिन प्रसाद को एमपी एमएलए कोर्ट ने दोषमुक्त करार दे दिया. उन के खिलाफ वर्ष 2014 के लोकसभा चुनाव में सड़क जाम करने और चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन करते हुए बाइकों में पेट्रोल डलवाने का मामला मितौली थाने में दर्ज कराया गया था. इसी मामले में कोर्ट ने उन्हें बरी किया है. एमपी एमएलए कोर्ट अपर जिला एवं सत्र न्यायालय तृतीय में पूर्व केंद्रीय मंत्री जितिन प्रसाद पेश हुए. कोर्ट ने सभी दलीलों को सुनने के बाद उन्हें दोष मुक्त करार दिया. - अखिलेश के 'चिलमजीवी' बयान से नाराज संत समाज, स्वामी जितेन्द्रानंद ने कहा- मुश्किल होगी उनकी मिशन 2022 की राह
उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले जुबानी जंग के बीच कई ऐसी बाते भी सामने आ रही हैं, जो किसी न किसी को आहत भी कर रही हैं. ऐसा ही एक बयान एसपी सुप्रीमो अखिलेश यादव की ओर से आया है. जिसमें उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को निशाने पर लेते हुए संत समाज के लोगों को एक रंग के कपड़े पहनने वाले लोगों के साथ ही 'चिलमजीवी' शब्द का इस्तेमाल किया है. जिसे लेकर वाराणसी में संत समिति के महामंत्री स्वामी जितेन्द्रानंद सरस्वती ने गहरी नाराजगी जतायी है. - आल इंडिया डीजी कॉन्फ्रेंस में भाग लेंगे पीएम नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह...सीएम योगी ने परखी तैयारियां
उत्तर प्रदेश की राजधानी में तीन दिवसीय आल इंडिया डीजी कॉन्फ्रेंस 19 नवंबर से शुरू होगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह इस कॉन्फ्रेंस में भाग लेंगे. डीजी कॉन्फ्रेंस में सभी राज्यों के पुलिस महानिदेशक व पुलिस महानिरीक्षक समेत पैरा मिलिट्री फोर्सेज के प्रमुख भी भाग लेंगे. पुलिस मुख्यालय में आयोजित होने वाली इस कॉन्फ्रेंस की तैयारियों का जायजा लेने गुरुवार को सीएम योगी आदित्यनाथ सिग्नेचर बिल्डिंग पहुंचे. उन्होंने प्रदेश के पुलिस महानिदेशक मुकुल गोयल समेत इंटेलिजेंस ब्यूरो व अन्य पैरा मिलिट्री फोर्सेज के अफसरों से तैयारियों की जानकारी ली. इसके साथ ही सीएम योगी आदित्यनाथ ने निरीक्षण भी किया. उन्होंने अफसरों को जरूरी दिशा-निर्देश भी दिए. - कॉमेडियन वीर दास के खिलाफ लखनऊ में हो सकता है देशद्रोह का मुकदमा, भाजपा नेता ने की शिकायत
कॉमेडियन वीर दास के खिलाफ लखनऊ में देशद्रोह का मुकदमा दर्ज हो सकता है. आरोप है कि कॉमेडियन वीर दास ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत की छवि को खराब करने की कोशिश की है. वीर दास के खिलाफ दिल्ली और मुंबई में पहले शिकायत दर्ज कराई गई है. बीजेपी के अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष राकेश चत्री ने कॉमेडियन के खिलाफ देशद्रोह का मामला दर्ज करने की आवाज उठाई है. राकेश चत्री ने गुरुवार को लखनऊ के हजरतगंज थाने में शिकायती पत्र दिया है. बता दे, कि वीर दास बॉलीवुड एक्टर और कॉमेडियन हैं. उत्तराखंड के देहरादून में रहने वाले वीर दास में यूके से अपनी पढ़ाई पूरी है. - समाजवादी पार्टी ने निर्वाचन आयोग को भेजा पत्र, वीवीपीएटी पर्चियों का सत्यापन कराने की मांग
समाजवादी पार्टी ने पत्र भेजकर चुनाव आयोग से मांग की है कि आगामी उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में प्रत्याशी अथवा निर्वाचन अभिकर्ता की मांग पर विधान सभा के प्रत्येक मतदान केन्द्र में प्रयुक्त ईवीएम मशीन के वीवीपीएटी कागज पर्चियों का अनिवार्य रूप से सत्यापन कराया जाए, जिससे स्वतंत्र, निष्पक्ष और निर्भीक चुनाव सम्पन्न हो सके.
ससुर ने तलवार से काटे बहू के दोनों हाथ...पढ़ें 10 बड़ी खबरें - uttar pradesh top 10 news
ससुर ने तलवार से काटे बहू के हाथ.... मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के नर्मदा अस्पताल के डॉक्टरों ने एक असंभव से दिखने वाले काम को संभव कर दिखाया है. नर्मदा अस्पताल में एक महिला को गंभीर रूप से दोनों कटे हाथों के साथ भर्ती कराया गया था. यहां छह डॉक्टरों की टीम ने 9 घंटे सर्जरी के बाद महिला के दोनों हाथ को कलाई के पास से जोड़ दिया
न्यूज यूपी टॉप 10
- पीएम मोदी बोले, फार्मा सेक्टर अर्थव्यवस्था के लिए अहम, भारत 'दुनिया की फार्मेसी'
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से फार्मास्युटिकल या दवा क्षेत्र के प्रथम वैश्विक नवाचार शिखर सम्मेलन (Pharmaceutical Sector Global Innovation Summit) का उद्घाटन किया. पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि कोरोना के दौरान फार्मा सेक्टर ने चुनौतियों का सामना किया. उन्होंने कहा कि 150 से ज्यादा देशों को दवा व अन्य स्वास्थ्य उपकरण मुहैया कराए गए. - सीमा विवाद के जल्द समाधान पर भारत-चीन सहमत : विदेश मंत्रालय
विदेश मंत्रालय ने पूर्वी लद्दाख पर भारत-चीन राजनयिक चर्चा के बारे में गुरुवार को कहा कि दोनों पक्षों ने पश्चिमी सेक्टर में वास्तविक नियंत्रण रेखा के हालात पर विस्तृत और स्पष्ट तरीके से बातचीत की. मंत्रालय के मुताबिक, इस बात पर सहमति बनी कि सैन्य स्तर की अगले दौर की वार्ता जल्द होनी चाहिए. विदेश मंत्रालय ने गुरुवार को प्रेस ब्रीफिंग में कहा कि पूर्वी लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा पर लंबित मुद्दों के जल्द समाधान की जरूरत पर दोनों पक्षों ने सहमति जताई. - Rezang La Memorial : सन 1962 के युद्ध के जांबाज को रक्षा मंत्री ने कुछ इस अंदाज में दिया सम्मान
सैनिकों के सम्मान में गुरुवार को रेजान्ग ला स्मारक का उद्घाटन किया गया. उद्घाटन के लिए लेह पहुंचे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का इस दौरान एक अलग ही अंदाज देखने को मिला. वह खुद 1962 के युद्ध के हीरो रहे 13 कुमाऊं रेजिमेंट के ब्रिगेडियर (रिटायर्ड) आरवी जाटर को व्हीलचेयर पर लेकर जाते दिखे. - ETV भारत से बोलीं शबाना आजमी, 'लड़कियों को पोशाक के आधार पर न आंकें, सोच बदलिए'
मशहूर फिल्म अभिनेत्री और सामाजिक कार्यकर्ता शबाना आजमी (Shabana Azmi) ने खास बातचीत में अपने पिता और उर्दू कवि कैफ़ी आज़मी के बारे में खुलकर बात की. साथ ही महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने पर जोर दिय़ा. शबाना ने कहा, 'कैफी महान कम्युनिस्ट विचारधारा का पालन करते थे. इससे भी बढ़कर मुझे लगता है कि कैफ़ी आज़मी की विचारधारा मानवता की विचारधारा थी.' उन्होंने कहा कि उनके पिता ने गरीबी के खिलाफ, महिलाओं के मुद्दों और सांप्रदायिक ताकतों पर कविता लिखी. - प्रियंका गांधी के निजी सचिव समेत कांग्रेस के बड़े नेताओं पर केस दर्ज
कांग्रेस के बड़े नेताओं के खिलाफ राजधानी के हुसैनगंज थाने में एफआईआर दर्ज करायी गयी है. राज्य संपत्ति विभाग के ड्राइवर प्रशांत कुमार ने एफआईआर दर्ज करायी है. जिसमें मारपीट के आरोप लगाये गए हैं. कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी के निजी सचिव संदीप सिंह, प्रदेश महासचिव शिव पांडेय और प्रशासन प्रभारी योगेश दीक्षित के नाम एफआईआर में शामिल हैं. - Lakhimpur Kheri की court ने पूर्व केंद्रीय मंत्री जितिन प्रसाद को किया बरी...जानिए पूरा मामला
पूर्व केंद्रीय मंत्री जितिन प्रसाद को एमपी एमएलए कोर्ट ने दोषमुक्त करार दे दिया. उन के खिलाफ वर्ष 2014 के लोकसभा चुनाव में सड़क जाम करने और चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन करते हुए बाइकों में पेट्रोल डलवाने का मामला मितौली थाने में दर्ज कराया गया था. इसी मामले में कोर्ट ने उन्हें बरी किया है. एमपी एमएलए कोर्ट अपर जिला एवं सत्र न्यायालय तृतीय में पूर्व केंद्रीय मंत्री जितिन प्रसाद पेश हुए. कोर्ट ने सभी दलीलों को सुनने के बाद उन्हें दोष मुक्त करार दिया. - अखिलेश के 'चिलमजीवी' बयान से नाराज संत समाज, स्वामी जितेन्द्रानंद ने कहा- मुश्किल होगी उनकी मिशन 2022 की राह
उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले जुबानी जंग के बीच कई ऐसी बाते भी सामने आ रही हैं, जो किसी न किसी को आहत भी कर रही हैं. ऐसा ही एक बयान एसपी सुप्रीमो अखिलेश यादव की ओर से आया है. जिसमें उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को निशाने पर लेते हुए संत समाज के लोगों को एक रंग के कपड़े पहनने वाले लोगों के साथ ही 'चिलमजीवी' शब्द का इस्तेमाल किया है. जिसे लेकर वाराणसी में संत समिति के महामंत्री स्वामी जितेन्द्रानंद सरस्वती ने गहरी नाराजगी जतायी है. - आल इंडिया डीजी कॉन्फ्रेंस में भाग लेंगे पीएम नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह...सीएम योगी ने परखी तैयारियां
उत्तर प्रदेश की राजधानी में तीन दिवसीय आल इंडिया डीजी कॉन्फ्रेंस 19 नवंबर से शुरू होगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह इस कॉन्फ्रेंस में भाग लेंगे. डीजी कॉन्फ्रेंस में सभी राज्यों के पुलिस महानिदेशक व पुलिस महानिरीक्षक समेत पैरा मिलिट्री फोर्सेज के प्रमुख भी भाग लेंगे. पुलिस मुख्यालय में आयोजित होने वाली इस कॉन्फ्रेंस की तैयारियों का जायजा लेने गुरुवार को सीएम योगी आदित्यनाथ सिग्नेचर बिल्डिंग पहुंचे. उन्होंने प्रदेश के पुलिस महानिदेशक मुकुल गोयल समेत इंटेलिजेंस ब्यूरो व अन्य पैरा मिलिट्री फोर्सेज के अफसरों से तैयारियों की जानकारी ली. इसके साथ ही सीएम योगी आदित्यनाथ ने निरीक्षण भी किया. उन्होंने अफसरों को जरूरी दिशा-निर्देश भी दिए. - कॉमेडियन वीर दास के खिलाफ लखनऊ में हो सकता है देशद्रोह का मुकदमा, भाजपा नेता ने की शिकायत
कॉमेडियन वीर दास के खिलाफ लखनऊ में देशद्रोह का मुकदमा दर्ज हो सकता है. आरोप है कि कॉमेडियन वीर दास ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत की छवि को खराब करने की कोशिश की है. वीर दास के खिलाफ दिल्ली और मुंबई में पहले शिकायत दर्ज कराई गई है. बीजेपी के अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष राकेश चत्री ने कॉमेडियन के खिलाफ देशद्रोह का मामला दर्ज करने की आवाज उठाई है. राकेश चत्री ने गुरुवार को लखनऊ के हजरतगंज थाने में शिकायती पत्र दिया है. बता दे, कि वीर दास बॉलीवुड एक्टर और कॉमेडियन हैं. उत्तराखंड के देहरादून में रहने वाले वीर दास में यूके से अपनी पढ़ाई पूरी है. - समाजवादी पार्टी ने निर्वाचन आयोग को भेजा पत्र, वीवीपीएटी पर्चियों का सत्यापन कराने की मांग
समाजवादी पार्टी ने पत्र भेजकर चुनाव आयोग से मांग की है कि आगामी उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में प्रत्याशी अथवा निर्वाचन अभिकर्ता की मांग पर विधान सभा के प्रत्येक मतदान केन्द्र में प्रयुक्त ईवीएम मशीन के वीवीपीएटी कागज पर्चियों का अनिवार्य रूप से सत्यापन कराया जाए, जिससे स्वतंत्र, निष्पक्ष और निर्भीक चुनाव सम्पन्न हो सके.
Last Updated : Nov 18, 2021, 7:16 PM IST