- झांसी में भीषण सड़क हादसा, ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने से 11 श्रद्धालुओं की मौत
झांसी जिले के चिरगांव थाना क्षेत्र में दशहरा के दिन भीषण सड़क हादसा हो गया. एक जानवर को बचाते समय देवी मां के भक्तों से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली पलट गई, जिससे 11 लोगों की मौत हो गई. जबकि 6 से अधिक घायल हुए हैं, जिन्हें उपचार के लिए झांसी मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया है. दरअसल श्रद्धालु ट्रैक्टर-ट्रॉली में सवार होकर पंडोखर से चिरगांव की ओर जा रहे थे. इसी दौरान रास्ते में अचानक एक जानवर आ गया. जिसे बचाते समय चालक का ट्रैक्टर से नियंत्रण खो बैठा. इससे ट्रैक्टर-ट्रॉली पलट गई और चीख-पुकार मच गई. सूचना मिलते ही पहुंची पुलिस ने मौके पर मौजूद लोगों की मदद से बचाव राहत कार्य करते हुए सभी को उपचार के लिए अस्पताल भेजा. जहां डॉक्टरों ने 11 लोगों को मृत घोषित कर दिया. मरने वालों में 7 महिलाएं और 4 बच्चे शामिल हैं. वहीं, 6 से अधिक घायल हो गए हैं, जिन्हें झांसी मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया है. - जम्मू-कश्मीर : पुलवामा में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़
पुलवामा जिले के वहीबग (wahibug) गांव में सेना और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ होने की सूचना है. आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद सेना ने वहीबाग गांव को घेर लिया. इसके बाद दोनों पक्षों की तरफ से गोलियां चलनी शुरू हो गईं. जानकारी के मुताबिक सेना का तलाशी दल जैसे ही उस स्थान की ओर बढ़ने लगा जहां आतंकवादियों के छिपने की सूचना थी, आतंकियों की तरफ से सैन्य दल पर अंधाधुंध गोलियां चलाईं गईं. - राष्ट्रीय जनसंख्या नीति की हो समीक्षा, सीमा पार घुसपैठ पर लगे लगाम : सरसंघचालक
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के सरसंघचालक मोहन भागवत ने देश की तेजी से बढ़ती जनसंख्या पर चिंता व्यक्त की है. उन्होंने राष्ट्रीय जनसंख्या नीति की समीक्षा का भी आह्वान किया है. उन्होंने सीमा पार से अवैध घुसपैठ पर लगाम लगाने और घुसपैठियों को नागरिकता का अधिकार हासिल करने एवं देश में जमीन खरीदने से रोकने के लिए राष्ट्रीय नागरिक पंजी (एनआरसी) तैयार करने का भी आह्वान किया. - कौशांबी में कोर्ट के आदेश पर Tata Motors के मालिक समेत छह लोगों के खिलाफ केस दर्ज
कौशांबी जिले की पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर टाटा मोटर्स के मालिक समेत 6 लोगो के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है. 2016 में कानपुर के टाटा मोटर्स के अधिकृत शोरूम ने कौशाम्बी जिले के एक शख्स ने टाटा सफारी गाड़ी खरीदी थी. आरोप है कि शोरूम के मालिक ने नई गाड़ी की जगह उनको पुरानी गाड़ी दी थी. - छत्तीसगढ़ हादसा : दुर्गा विसर्जन के दौरान बेकाबू कार ने 20 लोगों को रौंदा, चार की मौत
छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में तेज रफ्तार की कार ने दशहरे की झांकी (Dussehra tableau) में शामिल 20 लोगों को कुचल दिया. इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई है. वहीं कई लोग घायल बताए जा रहे हैं. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. - विजयादशमी जुलूस से पहले संतो ने किया गोरक्ष पीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ का तिलक
विजयादशमी के दिन शुक्रवार को गोरखनाथ मंदिर के तिलक हाल में पारंपरिक तिलकोत्सव कार्यक्रम आयोजित किया गया. तिलकोत्सव कार्यक्रम में गोरक्ष पीठाधीश्वर ने श्रद्धालुओं को आशीर्वाद दिया. इस मौके पर भजन कीर्तन का आयोजन भी किया गया. गोरक्षपीठ से जुड़े साधु संतों ने पीठाधीश्वर से तिलक लगवाकर आशीर्वाद लिया. कार्यक्रम के दौरान सीएम योगी व उनके करीबी सांसद, विधायकों ने आशीर्वाद लिया. पारंपरिक तिलकोत्व कार्याक्रम दिन में 2.00 बजे से शुरु हुआ था और शाम 4.00 बजे तक चलेगा. इसके बाद मानसरोवर रामलीला मैदान के लिए सीएम योगी का जुलूस निकलेगा. - विश्व हिंदू परिषद ने बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना का पुतला फूंका
उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने बांग्लादेश में मंदिर में हुई तोड़फोड़ और हिंसक घटनाओं के विरोध में बांग्लादेशी प्रधानमंत्री शेख हसीना का पुतला फूंका और जमकर नारेबाजी की. इसके साथ ही विश्व हिंदू परिषद ने चेतावनी भी दी कि अगर बांग्लादेश अपनी कायराना हरकतों से बाज नहीं आएगा तो विश्व हिंदू परिषद बांग्लादेश कूच करने को बाध्य होगा. - दशहरा पर बीजेपी का सियासी कार्टून, सीएम योगी को दिखाया राम राज्य का प्रतीक
दशहरा 2021 के मौके पर उत्तर प्रदेश बीजेपी का एक ट्वीट सोशल मीडिया पर जमकर शेयर हो रहा है, जिसमें सीएम योगी भगवान श्रीराम के रूप में नजर आ रहे हैं. ट्वीट में बताया गया है कि अब यूपी से बुराई का अंत हो रहा है. भ्रष्टाचार, गुंडाराज, घोटाला, अपराध, जंगलराज, धांधली, तुष्टीकरण, कोरोना, जबरन धर्मांतरण पर योगी सरकार का प्रहार हो रहा है. - लखीमपुर खीरी कांड: SIT की टीम ने अंकित दास के आवास से बरामद की पिस्टल व रिपीटर गन
पुलिस लाइसेंसी हथियार बरामद करने के लिए लखीमपुर खीरी कांड के आरोपी पूर्व केंद्रीय मंत्री अखिलेश दास के भतीजे अंकित दास को उनके लखनऊ के अपार्टमेंट में लेकर पुलिस पहुंची थी. एसआईटी टीम ने शुक्रवार की दोपहर को अंकित दास के आवास पर छापेमारी की. यहां से SIT की टीम ने पिस्टल और रिपीटर गन बरामद की. एसआईटी की टीम ने जांच तेज कर दी है. एसआईटी की टीम ने लखीमपुर खीरी मामले पर रिक्रिएशन कर मामले की तफ्तीश कर रही है. - विंध्यधाम में दर्शन के बाद वाराणसी पहुंची डिंपल यादव ने कहा भाजपा किसी को भी बता सकती है आतंकी
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव विजयदशमी के दिन मां विंध्यवासिनी के दरबार में दर्शन करने के बाद वाराणसी पहुंची. यहां मीडिया से बातचीत में उन्होंने भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि यह दल किसी को भी आतंकवादी घोषित कर सकता है. इस दौरान यूपी भाजपा के अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह को भी निशाने पर लेते हुए कहा कि भाजपा ने किसानों को भी आतंकवादी कहा जो देश के लिए और इनके खुद के लिए घातक होगा.
विजयादशमी जुलूस से पहले संतों ने किया गोरक्ष पीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ का तिलक...पढ़ें अब तक की 10 बड़ी खबरें - ड्रग्स पार्टी मामला
विजयादशमी जुलूस से पहले संतो ने किया गोरक्ष पीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ का तिलक...झांसी में भीषण सड़क हादसा, ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने से 11 श्रद्धालुओं की मौत...जम्मू-कश्मीर : पुलवामा में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़
उत्तर प्रदेश टॉप 10
- झांसी में भीषण सड़क हादसा, ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने से 11 श्रद्धालुओं की मौत
झांसी जिले के चिरगांव थाना क्षेत्र में दशहरा के दिन भीषण सड़क हादसा हो गया. एक जानवर को बचाते समय देवी मां के भक्तों से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली पलट गई, जिससे 11 लोगों की मौत हो गई. जबकि 6 से अधिक घायल हुए हैं, जिन्हें उपचार के लिए झांसी मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया है. दरअसल श्रद्धालु ट्रैक्टर-ट्रॉली में सवार होकर पंडोखर से चिरगांव की ओर जा रहे थे. इसी दौरान रास्ते में अचानक एक जानवर आ गया. जिसे बचाते समय चालक का ट्रैक्टर से नियंत्रण खो बैठा. इससे ट्रैक्टर-ट्रॉली पलट गई और चीख-पुकार मच गई. सूचना मिलते ही पहुंची पुलिस ने मौके पर मौजूद लोगों की मदद से बचाव राहत कार्य करते हुए सभी को उपचार के लिए अस्पताल भेजा. जहां डॉक्टरों ने 11 लोगों को मृत घोषित कर दिया. मरने वालों में 7 महिलाएं और 4 बच्चे शामिल हैं. वहीं, 6 से अधिक घायल हो गए हैं, जिन्हें झांसी मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया है. - जम्मू-कश्मीर : पुलवामा में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़
पुलवामा जिले के वहीबग (wahibug) गांव में सेना और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ होने की सूचना है. आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद सेना ने वहीबाग गांव को घेर लिया. इसके बाद दोनों पक्षों की तरफ से गोलियां चलनी शुरू हो गईं. जानकारी के मुताबिक सेना का तलाशी दल जैसे ही उस स्थान की ओर बढ़ने लगा जहां आतंकवादियों के छिपने की सूचना थी, आतंकियों की तरफ से सैन्य दल पर अंधाधुंध गोलियां चलाईं गईं. - राष्ट्रीय जनसंख्या नीति की हो समीक्षा, सीमा पार घुसपैठ पर लगे लगाम : सरसंघचालक
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के सरसंघचालक मोहन भागवत ने देश की तेजी से बढ़ती जनसंख्या पर चिंता व्यक्त की है. उन्होंने राष्ट्रीय जनसंख्या नीति की समीक्षा का भी आह्वान किया है. उन्होंने सीमा पार से अवैध घुसपैठ पर लगाम लगाने और घुसपैठियों को नागरिकता का अधिकार हासिल करने एवं देश में जमीन खरीदने से रोकने के लिए राष्ट्रीय नागरिक पंजी (एनआरसी) तैयार करने का भी आह्वान किया. - कौशांबी में कोर्ट के आदेश पर Tata Motors के मालिक समेत छह लोगों के खिलाफ केस दर्ज
कौशांबी जिले की पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर टाटा मोटर्स के मालिक समेत 6 लोगो के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है. 2016 में कानपुर के टाटा मोटर्स के अधिकृत शोरूम ने कौशाम्बी जिले के एक शख्स ने टाटा सफारी गाड़ी खरीदी थी. आरोप है कि शोरूम के मालिक ने नई गाड़ी की जगह उनको पुरानी गाड़ी दी थी. - छत्तीसगढ़ हादसा : दुर्गा विसर्जन के दौरान बेकाबू कार ने 20 लोगों को रौंदा, चार की मौत
छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में तेज रफ्तार की कार ने दशहरे की झांकी (Dussehra tableau) में शामिल 20 लोगों को कुचल दिया. इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई है. वहीं कई लोग घायल बताए जा रहे हैं. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. - विजयादशमी जुलूस से पहले संतो ने किया गोरक्ष पीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ का तिलक
विजयादशमी के दिन शुक्रवार को गोरखनाथ मंदिर के तिलक हाल में पारंपरिक तिलकोत्सव कार्यक्रम आयोजित किया गया. तिलकोत्सव कार्यक्रम में गोरक्ष पीठाधीश्वर ने श्रद्धालुओं को आशीर्वाद दिया. इस मौके पर भजन कीर्तन का आयोजन भी किया गया. गोरक्षपीठ से जुड़े साधु संतों ने पीठाधीश्वर से तिलक लगवाकर आशीर्वाद लिया. कार्यक्रम के दौरान सीएम योगी व उनके करीबी सांसद, विधायकों ने आशीर्वाद लिया. पारंपरिक तिलकोत्व कार्याक्रम दिन में 2.00 बजे से शुरु हुआ था और शाम 4.00 बजे तक चलेगा. इसके बाद मानसरोवर रामलीला मैदान के लिए सीएम योगी का जुलूस निकलेगा. - विश्व हिंदू परिषद ने बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना का पुतला फूंका
उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने बांग्लादेश में मंदिर में हुई तोड़फोड़ और हिंसक घटनाओं के विरोध में बांग्लादेशी प्रधानमंत्री शेख हसीना का पुतला फूंका और जमकर नारेबाजी की. इसके साथ ही विश्व हिंदू परिषद ने चेतावनी भी दी कि अगर बांग्लादेश अपनी कायराना हरकतों से बाज नहीं आएगा तो विश्व हिंदू परिषद बांग्लादेश कूच करने को बाध्य होगा. - दशहरा पर बीजेपी का सियासी कार्टून, सीएम योगी को दिखाया राम राज्य का प्रतीक
दशहरा 2021 के मौके पर उत्तर प्रदेश बीजेपी का एक ट्वीट सोशल मीडिया पर जमकर शेयर हो रहा है, जिसमें सीएम योगी भगवान श्रीराम के रूप में नजर आ रहे हैं. ट्वीट में बताया गया है कि अब यूपी से बुराई का अंत हो रहा है. भ्रष्टाचार, गुंडाराज, घोटाला, अपराध, जंगलराज, धांधली, तुष्टीकरण, कोरोना, जबरन धर्मांतरण पर योगी सरकार का प्रहार हो रहा है. - लखीमपुर खीरी कांड: SIT की टीम ने अंकित दास के आवास से बरामद की पिस्टल व रिपीटर गन
पुलिस लाइसेंसी हथियार बरामद करने के लिए लखीमपुर खीरी कांड के आरोपी पूर्व केंद्रीय मंत्री अखिलेश दास के भतीजे अंकित दास को उनके लखनऊ के अपार्टमेंट में लेकर पुलिस पहुंची थी. एसआईटी टीम ने शुक्रवार की दोपहर को अंकित दास के आवास पर छापेमारी की. यहां से SIT की टीम ने पिस्टल और रिपीटर गन बरामद की. एसआईटी की टीम ने जांच तेज कर दी है. एसआईटी की टीम ने लखीमपुर खीरी मामले पर रिक्रिएशन कर मामले की तफ्तीश कर रही है. - विंध्यधाम में दर्शन के बाद वाराणसी पहुंची डिंपल यादव ने कहा भाजपा किसी को भी बता सकती है आतंकी
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव विजयदशमी के दिन मां विंध्यवासिनी के दरबार में दर्शन करने के बाद वाराणसी पहुंची. यहां मीडिया से बातचीत में उन्होंने भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि यह दल किसी को भी आतंकवादी घोषित कर सकता है. इस दौरान यूपी भाजपा के अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह को भी निशाने पर लेते हुए कहा कि भाजपा ने किसानों को भी आतंकवादी कहा जो देश के लिए और इनके खुद के लिए घातक होगा.
Last Updated : Oct 15, 2021, 7:39 PM IST